
लोकेश राहुल बुखार के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहला टेस्ट बुखार के कारण नहीं खेल पाए थे लोकेश राहुल
राहुल ने कप्तान के साथ मस्ती करते हुए फोटो पोस्ट की थी
टीम इंडिया ने इस टेस्ट में हासिल की थी बड़ी जीत
When skipper says #selfie you pout and. #chillday by the beach #galle @imVkohli pic.twitter.com/pXcntNc3WA
— K L Rahul (@klrahul11) July 30, 2017
फोटो में कोहली और राहुल शॉर्ट्स, शेड्स और कैप में काफी स्टाइलिश नज़र आ रहे हैं. राहुल के इस कमेंट पर टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज और कोहली के अजीज़ दोस्त युवराज सिंह ने मज़े लेने में ज़रा भी देरी नहीं की. युवराज फिलहाल श्रीलंका दौरे पर गई टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं.
यह भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा 50वें टेस्ट के करीब, मगर वह किसी और ही बात से हैं सबसे ज्यादा खुश!
अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिए मशहूर युवराज ने लोकेश राहुल की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा "खासतौर पर आप कह रहे हो कि जब कप्तान सेल्फी के लिए कहते हैं तो आपको पास सेल्फी के लिए पोज करने के सिवाय दूसरा कोई विकल्प नहीं होता. मैं सहमत हूं कि जो कप्तान कहें वही करना चाहिए."
बस फिर क्या था, राहुल ने भी युवराज का जवाब देने में देरी नहीं की. उन्होंने लिखा, 'हाहा, जरूर पाजी. कोई भी सेल्फी के लिए कहता है तो मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार रहता हूं.'Basically what you saying when skipper say selfie u have no choice but to pose agreed have to do what captain says
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) July 30, 2017
वीडियो : अपने 50वें टेस्ट के लिए तैयार हैं पुजारा
भारत ने पहले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपने दौरे का शानदार आगाज किया है. गाले में टीम की यह दूसरी जीत है. समग्र रूप से देखें तो रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह विदेश में सबसे बड़ी जीत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं