
रंगना हेराथ टेस्ट क्रिकेट में अब तक 389 विकेट हासिल कर चुके हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कमर के दर्द के कारण परेशान हैं लेग स्पिनर रंगना हेराथ
जारी है श्रीलंकाई क्रिकेटरों के चोटिल होने का क्रम
तीन टेस्ट की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहा है श्रीलंका
गौरतलब है कि तीन टेस्ट की सीरीज में श्रीलंका इस समय 0-2 से पीछे है. वह सीरीज पहले ही गवा चुका है. चूंकि आगे व्यस्त टेस्ट सत्र है लिहाजा टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. मुथैया मुरलीधरन के संन्यास लेने के बाद से लेग स्पिनर हेराथ श्रीलंका टीम के मुख्य गेंदबाज की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : रंगना हेराथ की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश ढेर, 259 रन से हारा
हेराथ को पहले टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी लेकिन वह दूसरा टेस्ट खेले थे. उनसे पहले हरफनमौला असेला गुणरत्ने, तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप भी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. हेराथ की गैरमौजूदगी में बाएं हाथ के स्पिनर मलिंडा पुष्पकुमारा स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेंगे.
वीडियो : दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की विशाल जीत
गौरतलब है कि रंगना हेराथ अब तक 83 टेस्ट में 389 विकेट हासिल कर चुके हैं. वे अब तक पारी में पांच या अधिक विकेट लेने के कारनामे को 31 बार और टेस्ट में 10 या इससे ज्यादा विकेट लेने के कारनामे को 8 बार अंजाम दे चुके हैं. 127 रन देकर नौ विकेट उनका पारी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इसके अलावा हेराथ ने 71 वनडे में 74 और 17 टी20 में 18 विकेट भी हासिल किए हैं. (इनपुट : एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं