विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2020

एम्स के पैनल ने सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर को किया खारिज, तो प्रोड्यूसर बोले- अब रिया चक्रवर्ती को रिहा...

सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput) में एम्स की रिपोर्ट पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर का रिएक्शन आया है, उन्होंने रिया (Rhea Chakraborty) को रिहा करने की मांग की है.

एम्स के पैनल ने सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर को किया खारिज, तो प्रोड्यूसर बोले- अब रिया चक्रवर्ती को रिहा...
एम्स (AIIMS) की रिपोर्ट पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को रिहा करने की मांग की है.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टरों ने कहा कि यह मामला आत्महत्या का है. डॉक्टरों के एक पैनल ने सीबीआई को अपनी राय देते हुए कहा, ''अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की हत्या नहीं हुई थी, यह आत्महत्या का मामला है.'' लेकिन सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड को लेकर आम लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला था. वहीं, अब एम्स के डॉक्टरों की रिपोर्ट पर बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) का रिएक्शन आया है. उन्होंने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को रिहा करने की बात कही है.

प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, "अब जबकि एम्स की रिपोर्ट में हत्या की आशंका को खारिज कर दिया गया है. तो रिया (Rhea Chakraborty) को रिहा कर दिया जाना चाहिए, और जिन भी लोगों ने उन पर आरोप लगाया है उन्हें हर चीज के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन पर हत्या का आरोप लगाते हुए और 15 करोड़ रुपये चुराने, दोनों गलत साबित हुए."

प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) ने आगे कहा, "यदि ये आरोप राजनीतिक दवाब में लगाए गए थे, तो उन्हें स्वीकार करना चाहिए." प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy Twitter) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक एम्स पैनल ने अपनी जांच पूरी कर ली है और सीबीआई को अपनी चिकित्सीय-कानूनी राय देने के बाद फाइल बंद कर दी है. अब सीबीआई उस रिपोर्ट के साथ अपनी जांच की कड़ियों को जोड़ रही है. सूत्रों ने बताया कि अब सीबीआई अभिनेता की मौत का एंगल आत्महत्या पर रख सकती है और उसके मुताबिक आगे जांच कर सकती है. मुंबई पुलिस ने भी मूल रूप से इसे आत्महत्या का केस ही मानकर जांच शुरू की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com