विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

INDvsNZ: पहले टेस्ट के दौरान बारिश की आशंका, रविवार को अभ्‍यास नहीं कर सकी टीम इंडिया

INDvsNZ: पहले टेस्ट के दौरान बारिश की आशंका, रविवार को अभ्‍यास नहीं कर सकी टीम इंडिया
कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रीन पार्क में 22 सितंबर से होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान बारिश होने की आशंका है. रविवार को टीम इंडिया बारिश के कारण अभ्‍यास नहीं कर सकी. सुबह टीम मैदान पर पहुंची थी लेकिन बारिश होने के कारण खिलाड़ी वापस लौट गए.

शनिवार शाम यहां पहुंची भारतीय टीम को रविवार को दोपहर एक बजे से अभ्‍यास करना था लेकिन साढ़े बारह बजे से बारिश होने लगी जिसके कारण अभ्‍यास का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सीईओ ललित खन्ना ने बताया कि रविवार सुबह टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने मैदान में अभ्‍यास किया. अभ्‍यास का कार्यक्रम दोपहर एक से चार बजे तक था लेकिन बारिश होने के कारण टीम के खिलाड़ी होटल वापस लौट गये. उन्होंने बताया कि पूरे मैदान को कवर से ढंक दिया गया है और अगर सोमवार की सुबह मौसम ठीक रहा तो टीम अभ्‍यास करेगी.

चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी अनिरूद्ध दुबे के अनुसार टेस्ट मैच से पहले और मैच के दौरान हल्की और भारी बारिश की संभावना है. साथ ही तापमान और बढ़ती नमी खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है.

खन्ना ने बताया कि मैदान को पूरी तरह से कवर कर दिया गया है और मैदान में पानी रुकने की संभावना नहीं है. रविवार सुबह जब टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर अभ्‍यास कर रहे थे उस समय एक कुत्ता मैदान में घुस आया था जिसे हटाने के लिये ग्राउंड स्टाफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम न्‍यूजीलैंड, India Vs New Zealand, India Vs New Zealand Test Series, भारत बनाम न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट सीरीज