
मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन मुरली विजय ने अपने करियर का आठवां शतक बनाया (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंंबई टेस्ट के पहले कुंबले ने जताया था भरोसा, विजय बड़ा स्कोर करेंगे
कहा था, शॉर्ट पिच गेंदों को विजय की कमजोरी मानना ठीक नहीं
विजय के शतक टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा
बहरहाल, मुरली विजय की बल्लेबाजी पर उठे इन सवालों के बाद भी कोच अनिल कुंबले अपने ओपनर को लेकर आश्वस्त दिखे. मुंबई टेस्ट के पहले मीडिया ब्रीफिंग में वे विजय के पक्ष में खुलकर बोले. 'जंबो' ने कहा था, 'विजय के हाल में शार्ट पिच गेंदों पर आउट होने को उनकी कमजोरी मानना सही नहीं होगा. विजय पिछले दो वर्षों में हमारा लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला बल्लेबाज रहा है. उसने राजकोट में शतक बनाया था. हां, वह एक जैसी गेंदों पर आउट हुआ,इसलिए आप इसे उसकी कमजोरी के रूप में दिखा सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि यह सही नहीं है. वह ऐसा बल्लेबाज है जिसके बारे में हमें लगता है कि वह जल्द ही बड़ा स्कोर बनाएगा.’ कुंबले ने यह भी कहा था कि टीम प्रबंधन नेट पर मुरली विजय की बल्लेबाजी पर निगाह जमाए है और उनकी मदद कर रहा है.
कुंबले की कही बात को मुरली विजय ने आज सही साबित किया. मैच के दूसरे दिन शतक पूरा करते हुए उन्होंने अपने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए. विजय ने वाकई बेहतरीन पारी खेली. हालांकि मैच के पहले दिन अपने अर्धशतक से पहले विजय ने इंग्लैंड टीम को एक मौका भी दिया था जब आदिल राशिद की गेंद पर विकेटकीपर बेयरस्टॉ उन्हें स्टंप करने से चूक गए थे. ऐसा लगता है कि मुकद्दर भी विजय के बड़ा स्कोर बनने और कोच कुंबले की बात सही साबित होने के पक्ष में था. विजय का फॉर्म में आना ( इस लिहाज से कि आलोचक उनके फॉर्म पर सवाल उठा रहे थे) भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए अच्छी खबर है. सीरीज में अब तक ओपनिंग साझेदारी टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण रही है. उम्मीद है कि विजय के बल्ले से फिर रन निकलने के बाद आगे के बल्लेबाजों पर से दबाव हटेगा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुरली विजय, अनिल कुंबले, Murali Vijay, Anil Kumble, India Vs England, Test Match, Test Series, Mumbai Test, भारत Vs इंग्लैंड, टेस्ट मैच, टेस्ट शतक रिकॉर्ड, Test Century Records, Test Hundreds