विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2016

INDvsENG : करुण नायर ने अपने तीसरे टेस्‍ट में बना दिया तिहरा शतक..

INDvsENG : करुण नायर ने अपने तीसरे टेस्‍ट में बना दिया तिहरा शतक..
करुण नायर ने अपने तीसरे टेस्‍ट में ही दोहरा शतक बना डाला
नई दिल्‍ली: कर्नाटक करुण नायर को भारत-इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज में खेलने का मौका किस्‍मत से ही मिला था, लेकिन उन्‍होंने इस मौके को अच्‍छी तरह से भुनाया और चेन्‍नई टेस्‍ट में तिहरा शतक जमाते हुए टीम के स्‍थायी सदस्‍य बनने का मजबूत दावा पेश कर दिया है. करुण ने नाबाद 303 रन की पारी खेली. करुण ने मोहाली में अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया है. इस लिहाज से चेन्‍नई में वे करियर का तीसरा टेस्‍ट खेल रहे हैं. मोहाली टेस्‍ट के ठीक पहले लोकेश राहुल के चोटग्रस्‍त होने के कारण करुण को प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान बनाने का मौका मिला.

नायर टीम इंडिया के 287वें टेस्‍ट प्‍लेयर बने थे. खास बात यह है कि टेस्‍ट कैप उन्‍हें भारत ही नहीं, दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ ओपनर माने जाने वाले सुनील गावस्‍कर ने दिया था. मजे की बात यह है कि सनी ने अपने दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में ही शतक बनाया था. मार्च 1971 में जॉर्जटाउन में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ उन्‍होंने 116 रन की पारी खेली थी. करुण उन्‍हें टेस्‍ट कैप देने वाले गावस्‍कर की तरह अपने दूसरे टेस्‍ट में तो शतक नहीं बना पाए, लेकिन उन्‍होंने अपने तीसरे टेस्‍ट (चेन्‍नई) में तिहरा शतक बनाकर इसकी धमाकेदार तरीके से भरपाई की.

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
INDvsENG 5th Test : लोकेश राहुल 1 रन से दोहरा शतक चूके
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
लोकेश राहुल और टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान अजहरुद्दीन में है यह अजब समानता
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पार्थिव पटेल की इस कड़ी मेहनत की अनदेखी कर गए क्रिकेटप्रेमी...
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जयंत यादव से पहले टेस्ट क्रिकेट में इन 4 बल्लेबाजों ने नौवें नंबर पर जड़े थे मैच विजयी शतक
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

गौरतलब है कि अपने शुरुआती दो टेस्‍ट मैचों में करुण कुछ खास नहीं कर सके. दोनों ही टेस्‍ट में उन्‍हें एक-एक पारी खेलने का ही मौका मिल पाया. मोहाली टेस्‍ट की एक पारी में वे चार रन बनाकर रन आउट हो गए, वहीं मुंबई टेस्‍ट में वे 13 रन बना पाए. इस लिहाज से चेन्‍नई टेस्‍ट में निश्चित ही 25 वर्षीय करुण नायर पर दबाव रहा होगा. बहरहाल, इस दबाव में ही उन्‍होंने अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन दिया और तिहरा शतक जमाकर अपने ही राज्‍य के लोकेश राहुल के साथ भारतीय टीम को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

राजस्‍थान के जोधपुर में जन्‍मे करुण घरेलू क्रिकेट में  कर्नाटक का प्रतिनिधित्‍व करते हैं. घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. करुण कलाधरन नायर का 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 51.10 के प्रभावी औसत से 2862रन बनाए हैं जिसमें आठ शतक शामिल हैं . इस दौरान 328 उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है. करुण जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ दो वनडे मैचों में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं. इसमें उन्‍होंने 23 के औसत से 46 रन बनाए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com