महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत और इंग्लैड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को पुणे में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. करीब 9 साल तक भारतीय टीम के कप्तानी संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी अब विराट कोहली की कप्तानी में खेलेंगे. भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी को उनके प्रशंसक एक बार फिर से बेखौफ अंदाज में खेलते देख सकते हैं.
मैच शूरू होने में अभी काफी वक्त है लेकिन शनिवार को मुख्य मुकाबले से पहले ट्विटर पर 'धोनी आ रहा है' हैशटैग छाया रहा. दिन भर धोनी के प्रशंसकों से अपने विचार, पुराने तस्वीरें और वीडियो शेयर किए.
एक प्रशंसक शेखर पुरोहित लिखते हैं, "आशा करता हूं कि कल शाम को ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा होगा कि 'माही पीट रहा है' इंतजार नहीं कर सकता. धोनीको खेलते हुए देखना चाहता हूं."
धोनी की प्रशंसक शगुन शर्मा लिखती हैं, "जिसक मुझे था इंतजार, जिसके लिए था दिल बेकरार, वो घड़ी आ गई..आ गई.."धोनी आ रहा है".
एक प्रशंसक वेद ने लिखा, "कल के लिए शुभकामनाएं धोनी." 4 नंबर पे खेलने आ जाना.
मैच शूरू होने में अभी काफी वक्त है लेकिन शनिवार को मुख्य मुकाबले से पहले ट्विटर पर 'धोनी आ रहा है' हैशटैग छाया रहा. दिन भर धोनी के प्रशंसकों से अपने विचार, पुराने तस्वीरें और वीडियो शेयर किए.
एक प्रशंसक शेखर पुरोहित लिखते हैं, "आशा करता हूं कि कल शाम को ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा होगा कि 'माही पीट रहा है' इंतजार नहीं कर सकता. धोनीको खेलते हुए देखना चाहता हूं."
I hope kal evening me Twitter par trend ho raha ho ki "Mahi Mar Raha hai"....
— Shekhar Purohit (@CS_purohit) January 14, 2017
Can't wait...want to see vintage @msdhoni
DHONI AA RHA HAI
धोनी की प्रशंसक शगुन शर्मा लिखती हैं, "जिसक मुझे था इंतजार, जिसके लिए था दिल बेकरार, वो घड़ी आ गई..आ गई.."धोनी आ रहा है".
Jiska humei tha intezaar , jiske liye tha dil beqarar..Wo ghadi aa gai ..aa gai... "DHONI AA RHA HAI"
— Shagun sharma (@kavya_kt) January 14, 2017
एक प्रशंसक वेद ने लिखा, "कल के लिए शुभकामनाएं धोनी." 4 नंबर पे खेलने आ जाना.
All The Best For Tomorrow. @msdhoni "DHONI AA RHA HAI"
4 Number Pe Aa Jaana.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, एमएस धोनी, भारत Vs इंग्लैंड, पुणे वनडे, Virat Kohli, MS Dhoni, India Vs England, ODI Series, Pune ODI, DHONI AA RHA HAI