चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय के बीच रन दौड़ने को लेकर गलतफहमी हुई (फाइल फोटो)
हैदराबाद टेस्ट में जब पहले ही ओवर में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने जब भारतीय ओपनर लोकेश राहुल को बोल्ड किया तो स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट प्रशंसकों के बीच सन्नाटा छा गया. हालांकि यह शुरुआती झटका झेलने के बाद मुरली विजय और पहले क्रम पर बैटिंग को आए लोकेश राहुल ने भारतीय पारी को संवारने का काम बखूबी किया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी की और संकट टाल दिया. हालांकि इस दौरान किस्मत भी भारतीय बल्लेबाजों के साथ नजर आई. विजय जब 35 के स्कोर पर थे तो चेतेश्वर पुजारा गलती के कारण रन आउट होते-होते बचे. इसे भारतीय टीम का सौभाग्य मानें और बांग्लादेशी टीम का दुर्भाग्य कि गेंदबाज मेहदी हसन थ्रो को पकड़ नहीं पाए और यह मौका हाथ से जाता रहा. अगर विजय इस वक्त आउट हो जाते तो टीम इंडिया दबाव में आ सकती थी.
यह घटना है पारी के 19वें ओवर की. स्पिनर मेहदी हसन की तीसरी गेंद पर मुरली विजय ने स्क्वेयर लेग पर शॉट खेला और फील्डर कामरुल इस्लाम रब्बी ने गेंद को फील्ड किया. तब तक चेतेश्वर पुजारा दौड़ लगा चुके थे और विजय के मना करते-करते उनके पास तक पहुंच गए, फिर क्या था, मुरली विजय को नॉन स्ट्राइकर छोर की ओर दौड़ना पड़ा, इतने में रब्बी का थ्रो पहुंचा, लेकिन हसन उसे कलेक्ट नहीं कर पाए और उनके हाथ से रनआउट का आसान-सा मौका चला गया. अपने को सुरक्षित पाकर विजय ने मानो राहत की सांस ली, वहीं बांग्लादेश के विकेटकीपर और कप्तान मुशफिकुर रहीम इस चांस के मिस होने पर कुछ देर पर सिर पर हाथ रखे खड़े रहे.
यह घटना है पारी के 19वें ओवर की. स्पिनर मेहदी हसन की तीसरी गेंद पर मुरली विजय ने स्क्वेयर लेग पर शॉट खेला और फील्डर कामरुल इस्लाम रब्बी ने गेंद को फील्ड किया. तब तक चेतेश्वर पुजारा दौड़ लगा चुके थे और विजय के मना करते-करते उनके पास तक पहुंच गए, फिर क्या था, मुरली विजय को नॉन स्ट्राइकर छोर की ओर दौड़ना पड़ा, इतने में रब्बी का थ्रो पहुंचा, लेकिन हसन उसे कलेक्ट नहीं कर पाए और उनके हाथ से रनआउट का आसान-सा मौका चला गया. अपने को सुरक्षित पाकर विजय ने मानो राहत की सांस ली, वहीं बांग्लादेश के विकेटकीपर और कप्तान मुशफिकुर रहीम इस चांस के मिस होने पर कुछ देर पर सिर पर हाथ रखे खड़े रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं