विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2017

INDvsBAN: तस्‍कीन अहमद और मेहदी हसन माने जा रहे थे बांग्‍लादेश के ट्रंप कार्ड लेकिन टीम इंडिया पर नहीं छोड़ पाए असर

INDvsBAN: तस्‍कीन अहमद और मेहदी हसन माने जा रहे थे बांग्‍लादेश के ट्रंप कार्ड लेकिन टीम इंडिया पर नहीं छोड़ पाए असर
तस्‍कीन अहमद ने माना कि सपाट विकेट पर गेंदबाजी उनके लिए नया अनुभव रहा (AFP फोटो)
हैदराबाद: भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्‍ट में 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंद फेंकने वाले स्‍पीड स्‍टर तस्‍कीन अहमद और 19 साल के राइट ऑर्म ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज को बांग्‍लादेश का ट्रंप कार्ड माना जा रहा था. बांग्‍लादेशी टीम का मानना था कि अपनी गेंदों की गति से तस्‍कीन भारतीय बल्‍लेबाजों को चौंका सकते हैं. मेहदी ने भी इंग्‍लैंड के खिलाफ बांग्‍लादेशी मैदान में अच्‍छा प्रदर्शन किया था. माना जा रहा था कि ये भारतीय बल्‍लेबाजों के रनों का प्रवाह रोकने के साथ-साथ लगातार विकेट लेकर अपनी टीम के लिए अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे. बहरहाल, हैदराबाद टेस्‍ट के अब तक खेल के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इन दोनों गेंदबाजों ने उन पर लगाई जा रही उम्‍मीदों को पूरा नहीं किया.

पहले दिन के पहले ही ओवर में तस्‍कीन ने लोकेश राहुल को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई थी, लेकिन इसके बाद वे रंगहीन नजर आए. इसका कारण एक हद तक शॉर्ट पिच गेंदों पर उनकी अत्‍यधिक निर्भरता रही. इन दोनों गेंदबाजों के असर नहीं छोड़ पाने के कारण टीम इंडिया पहले दिन ही मैच पर अपनी पकड़ बनाने में कामयाब रही. मैच के पहले दिन इन दोनों गेंदबाजों के खाते में एक-एक विकेट आया. यह प्रदर्शन ऐसा नहीं था कि बांग्‍लादेशी टीम, भारतीय बल्‍लेबाजी पर अंकुश लगा पाती.

पहले दिन के खेल के बाद 21 वर्ष के तेज गेंदबाज तस्‍कीन अहमद ने स्‍वीकार किया कि वे अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए. उन्‍होंने कहा कि ‘यह मेरे लिये नया अनुभव था क्योंकि मैं अपना तीसरा टेस्ट मैच और भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रहा हूं. सपाट विकेट पर मेरे लिये यह गेंदबाजी का नया अनुभव था. पहले घंटे, यह थोड़ा तेज था और इसके बाद यह सूखा और सपाट था. एक और चीज है कि उनके खिलाड़ि‍यों ने भी अच्छी बल्लेबाजी की.’तस्‍कीन के साथ नई गेंद के जोड़ीदार कामरूल इस्लाम रब्बी भी काफी शार्ट पिच गेंदबाजी कर रहे थे. तस्‍कीन ने कहा कि मैंने भी शार्ट पिच गेंदबाजी की और ऐसा ही रब्‍बी के साथ रहा. रब्बी ने न्यूजीलैंड में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन शायद उसने भारत में न्यूजीलैंड जैसी गेंदबाजी करके गलती की. ’बांग्‍लादेश के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘इस तरह की पिच पर गेंदबाजों को संयमित होना होता है. आप कई ढीली गेंदें नहीं फेंक सकते क्योंकि बल्लेबाजों के लिये यह आसान हो जाता है. गेंदबाजों को धैर्य बरतना होगा. अगर बल्लेबाज गलतियां करें, तभी आप उन्हें आउट कर सकते हो. ’उन्होंने माना कि भारत जैसी मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के खिलाफ सफलता नहीं मिलने का कारण उनके पास अनुभव की कमी है. बांग्‍लादेश के इस प्रमुख तेज गेंदबाज ने कहा कि यहां इस तरह की सपाट पिच पर गेंदबाजों को संयमित होने और बल्लेबाजों को गलतियां करने का इंतजार करने की जरूरत है. (भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com