विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 24, 2022

India's Playing 11: क्या उमरान मलिक को मिलेगा डेब्यू का मौका? IND vs NZ का पहला ODI शुक्रवार को

NZ vs IND 1st ODI: भारत ने अपने हाल के पांच वनडे मैचों में से चार में जीत हासिल की है. जबकि कीवी टीम (New Zealand) पिछले पांच वनडे मैचों में से सिर्फ दो जीत सकी है. इन दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कुल 105 वनडे खेले हैं, जहां भारत (Team India) ने 55 मैच जीते जबकि न्यूजीलैंड 49 जीत हासिल करने में सफल रहा.

India's Playing 11: क्या उमरान मलिक को मिलेगा डेब्यू का मौका? IND vs NZ का पहला ODI शुक्रवार को
New Zealand vs India Playing 11

India's Probable 11 vs New Zealand: भारतीय टीम अगले साल होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (IND vs NZ ODI Series) के साथ शुरू करेंगी. बड़े नामी खिलाड़ियों के गायब होने से टीम मैनेजमेंट के पास कुछ नए चेहरों को आजमाने का मौका है. संजू सैमसन (Sanju Samson) और उमरान मलिक (Umran Malik) को टी20 के लिए बेंच पर रखा गया था. उन्हें यह देखने के लिए मौके दिए जाने चाहिए कि वो टीम में क्या योगदान कर सकते हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम के पास इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की लगातार चार मैचों की हार का सिलसिला खत्म करने का भी मौका है. पिछली बार जब टीम इंडिया दौरे पर गए थी तो वनडे सीरीज में उन्हें 0-3 से हार मिली थी.

मैच: न्यूजीलैंड बनाम भारत

दिनांक: 25 नवंबर 2022

स्थान: ईडन पार्क, ऑकलैंड

यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से शुरू होने वाला है, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध होगी.

भारत की संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

भारत का न्यूजीलैंड दौरा तीन मैचों की टी20 सीरीज (India vs New Zealand) के साथ शुरू हुआ, जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड को 1-0 के अंतर से हराया. अब दोनों 25 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक बार फिर एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं.

वर्तमान में भारत ICC की वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड की रैंकिंग दूसरे नंबर की है.

भारत (Team India) ने अपने हाल के पांच वनडे मैचों में से चार में जीत हासिल की है. जबकि कीवी टीम अपने पिछले पांच वनडे मैचों में से सिर्फ दो जीत सकी है.

इन दोनों टीमों ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कुल 105 वनडे खेले हैं, जहां भारत ने 55 मैच जीते जबकि न्यूजीलैंड 49 जीत हासिल करने में सफल रहा.

दोनों टीमों के स्क्वाड

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टॉम लैथम

भारत: शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत

टी20 टीम की कप्तानी मिलने पर भारत को निडर बना सकता हैं ये खिलाड़ी, डेविड मिलर ने जमकर तारीफ की

BPL 2023: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पहले भारतीय क्रिकेटर की एंट्री, दो साल का कॉन्ट्रैक्ट किया साइन

मिलियन डॉलर का सवाल! क्या Ronaldo अब सऊदी लीग में खेलने जा रहे हैं? खेल मंत्री ने दिया सीधा जवाब 

फीफा का असर : केरल की सड़कें मेस्सी, रोनाल्डो और नेमार के पोस्टर से पटीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
India's Playing 11: क्या उमरान मलिक को मिलेगा डेब्यू का मौका? IND vs NZ का पहला ODI शुक्रवार को
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;