विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2023

"भारतीय बॉलिंग अटैक कमजोर, हम 2023 World Cup में दावेदार", पाकिस्तानी पूर्व स्पिनर ने शुरू की "वर्ड-वॉर"

वैसे रिकॉर्डों की बात करें, तो फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान कभी भी भारत को नहीं हरा सका है. होनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ सात बार टकरा चुकी हैं. और सभी मैचो में भारत ने जीत दर्ज की है. 

"भारतीय बॉलिंग अटैक कमजोर, हम 2023 World Cup में दावेदार", पाकिस्तानी पूर्व स्पिनर ने शुरू की "वर्ड-वॉर"
पाकिस्तान पूर्व ऑफ स्पिनर ने हाल ही में काफी तीखे बयान दिए हैं
नई दिल्ली:

World Cup 2023 का आयोजन भारत में अभी महीनों दूर है, लेकिन पिछले दिनों शेड्यूल के ऐलान के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के प्रस्तावित मैच को को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों टीमों के फैंस के बीच वर्ड-वॉर पहले से ही छिड़ी हुई थी. अब इसमें स्टार क्रिकेट भी अभी से शामिल हो गए हैं. चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अब मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने शुरुआत करते हुए कहा है कि उनका देश इस मैच में जीत का दावेदार है. पूर्व स्पिनर यहां तक कह गए कि भारत के पास उस बॉलिंग अटैक का अभाव है, जो पाकिस्तान को उस दिन चुनौती दे सकता है.

अपने देश के एक पोडकास्ट में अजमल ने भारतीय बॉलिंग का उपहास उड़ाते हुए कहा कि भारतीय टीम की गेंदबाजी कभी भी पाकिस्तान जितनी मारक नहीं रही. भारत की गेंदबाजी हमेशा कमजोर रही है. उन्होंने कहा कि हालिया समय में सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की है. शमी भी अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. वहीं, स्पिनरों में मुझे लगता है कि  रवींद्र जडेजा अहम साबित हो सकते हैं. बुमराह पाकिस्तान के लिए चैलेंज साबित हो सकते थे, लेकिन वह बहुत ही लंबे समय से अनफिट हैं. मुझे नहीं लगता कि भारतीय गेंदबाजी हमारी के लिए कोई खतरे की बात बात है 

होने की बहुतप्रतिक्षित मुकाबले को लेकर अजमल ने कहा कि टीम बाबर के इसमें 60 प्रतिशत जीतने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय बैटिंग हमेशा से ही मजबूत रही है, तो हमारी गेंदबाजी खतरनाक रही है. यह एक बराबरी का मुकाबला है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं यही कहूंगा कि पाकिस्तान के 60 प्रतिशत जीतने के आसार हैं. भारतीय परिस्थितियों में पाकिस्तानी गेंदबाजों को देखते हुए अगर हमारी टीम उन्हें कम स्कोर पर रोक देती है, तो मुकाबला हम ही जीतेंगे.  वैसे रिकॉर्डों की बात करें, तो फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान कभी भी भारत को नहीं हरा सका है. होनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ सात बार टकरा चुकी हैं. और सभी मैचो में भारत ने जीत दर्ज की है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* WC 2023 Qualifier: स्कॉटलैंड के खिलाफ सात विकेट से हार के बाद वेस्टइंडीज विश्व कप क्वालीफायर से बाहर

* T20 Blast: शाहीन अफरीदी का गदर, एक ही ओवर में 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज कर मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com