विज्ञापन
This Article is From May 22, 2022

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उमरान मलिक हुए चयनित

अगले महीने दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच टी20 मैच खेलने भारत आ रही है. और इसके लिए सेलेक्टरों ने 18 सदस्यीय टीम चुनी है

उमरान मलिक को मेहनत का इनाम मिला है

नई दिल्ली:

बड़ी खबर आ रही है. इंग्लैंड दौरे और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए राष्ट्रीय चयन समिति ने भारतीय टीमों का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड दौरे के लिए चेतेश्वर पुजार को टीम में लिया गया है, तो उमरान मलिक को आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. उमरान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में लिया गया है. चलिए सबसे पहले दोनों  टीमों पर नजर दौड़ा लें. इनमें से एक टीम इंग्लैंड दौरे के लिए है, तो दूसरी टीम भारत के दौरे पर पांच टी20 खेलने आने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है. 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय 17 सदस्यीय टीम टेस्ट टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, शारदूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय 18 सदस्यीय टी20 टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com