विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2015

आईपीएल की दो नई टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन 15 दिसंबर को

आईपीएल की दो नई टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन 15 दिसंबर को
दोनों नई टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह दो साल के लिए IPL में खेलेगी
नई दिल्ली: आईपीएल-2016 की दो नई टीम अपने-अपने टीम के लिए खिलाड़ियों का चुनाव 15 दिसंबर को मुंबई में करेगी। पुणे और राजकोट की फ़्रेंचाइजी को अपनी पसंद के 10 खिलाड़ी चुनने के लिए आईपीएल प्लेयर्स ड्राफ़्ट का आयोजन किया जा रहा है। संजीव गोयनका की न्यू राइजिंग ने पुणे और इंटेक्स मोबाइल ने राजकोच की टीम रिवर्स बीडिंग से ख़रीदा है। दोनों नई टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह दो साल के लिए आईपीएल में खेलेगी।

अगर खिलाड़ियों के बंटवारे की बात करें तो दोनों नई टीमों के लिए पुरानी टीमों के खिलाड़ियों को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी की श्रेणियों में बंटा जाएगा। इनसें से टॉप खिलाड़ियों को ड्राफ़्ट प्रणाली से बेचा जाएगा। दोनों टीमों के पास खिलाड़ियों को ख़रीदने के लिए कम से कम 40 करोड़ और सबसे ज़्यादा 66 करोड़ रुपये खर्च करने का विकल्प है।

ड्राफ़्ट खिलाड़ियों में भारत के T20 और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आलावा चेन्नई के टॉप खिलाड़ी शामिल हैं। यहां पुणे के पास धोनी को हासिल करने का पहला मौक़ा होगा। ज़्यादा बोली लगाने की वजह से पुणे को पहली बोली लगाने का मौक़ा मिलेगा। इसमें आर अश्विन, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, बैंडन मैक्कलम, रविंद्र जडेजा शामिल हैं। वहीं राजस्थान टीम के अजिंक्य रहाणे, शेन वॉटसन, जेम्स फ़ॉकनर, संजू सैमसंन और स्टीवन स्मिथ जैसे स्टार प्लेयर हैं।

फ़ेंचाइजी पहले जिन दो प्लेयर्स का चयन करेगी उनकी ख़रीद रकम 12.5 करोड़ रुपये होगी। बोली के नियम के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी की बोली पहले लगेगी और बाद के चार खिलाड़ियों को 9.5, 7.5, 5.5 और 4 करोड़ रुपये मिलेंगे। आईपीएल के लिए मुख्य नीलामी 6 फ़रवरी को बेंगलुरु में होगी, जिसके लिए सभी टीमों को मौक़ा मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com