विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2012

भारत का खराब प्रदर्शन उपमहाद्वीप के लिये शर्मनाक : अकरम

मेलबर्न: पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में हार ने भारत के दिग्गज खिलाड़ियों की पोल खोल दी है और उन्होंने टीम के इस प्रदर्शन को उप महाद्वीप के लिये शर्मनाक भी करार किया।

अकरम ने कहा, ‘पर्थ टेस्ट से भारतीय क्रिकेट को सबक लेना चाहिए। विदेशी सरजमीं पर लगातार सात टेस्ट में हार से बीसीसीआई को साफ संकेत मिलना चाहिए कि भारतीय टीम जिस तरह से क्रिकेट खेल रही है, उसमें सचमुच कुछ गलत हो रहा है।’

उन्होंने ‘द एडवर्टाइजर’ से कहा, ‘ऐसी टीम जो हाल में दुनिया की नंबर एक टीम थी, वह सिर्फ घरेलू मैदानों पर ही बादशाह नहीं हो सकती।’ भारत को अभी तक आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीनों मैच में हार मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com