यह ख़बर 22 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारत की जर्सी पहनने से प्रेरणा मिलती है : विराट कोहली

खास बातें

  • कोहली ने श्रीलंका को हराने के बाद संवाददाताओं से कहा, जब मैं भारत की जर्सी पहनता हूं, तो काफी प्रेरित हो जाता हूं। यह एक जिम्मेदारी है, इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।
हंबनटोटा:

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे क्रिकेट मैच में भारत की 21 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली ने कहा कि भारतीय जर्सी पहनना उनके लिए सबसे प्रेरणादायी है।

कोहली ने शनिवार को रात मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जब मैं भारत की जर्सी पहनता हूं तो मैं काफी प्रेरित हो जाता हूं। यह एक जिम्मेदारी है इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।’’

पहले मैच में 133 गेंद में 106 रन की पारी खेलकर पांच मैचों की शृंखला में भारत को 1-0 की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोहली ने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा हूं। यह मैदान पर उतरकर अपनी क्षमता के मुताबिक खेलना और सर्वश्रेष्ठ संभावित नतीजा हासिल करने की कोशिश करना है।’’

कोहली ने पहले वनडे में अपने कैरियर का 12वां और इस साल श्रीलंका के खिलाफ तीसरा शतक बनाया। उन्होंने कहा कि हंबनटोटा में हवाओं ने पहली पारी के दौरान बड़ी भूमिका निभाई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोहली ने कहा, ‘‘रात को गेंद बल्ले से खेलने के बाद काफी तेजी से जा रही थी। हमने क्षेत्ररक्षण में कुछ गलतियां की क्योंकि हम पहले यहां नहीं खेले हैं।’’