
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोहली ने श्रीलंका को हराने के बाद संवाददाताओं से कहा, जब मैं भारत की जर्सी पहनता हूं, तो काफी प्रेरित हो जाता हूं। यह एक जिम्मेदारी है, इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।
कोहली ने शनिवार को रात मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जब मैं भारत की जर्सी पहनता हूं तो मैं काफी प्रेरित हो जाता हूं। यह एक जिम्मेदारी है इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।’’
पहले मैच में 133 गेंद में 106 रन की पारी खेलकर पांच मैचों की शृंखला में भारत को 1-0 की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोहली ने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा हूं। यह मैदान पर उतरकर अपनी क्षमता के मुताबिक खेलना और सर्वश्रेष्ठ संभावित नतीजा हासिल करने की कोशिश करना है।’’
कोहली ने पहले वनडे में अपने कैरियर का 12वां और इस साल श्रीलंका के खिलाफ तीसरा शतक बनाया। उन्होंने कहा कि हंबनटोटा में हवाओं ने पहली पारी के दौरान बड़ी भूमिका निभाई।
कोहली ने कहा, ‘‘रात को गेंद बल्ले से खेलने के बाद काफी तेजी से जा रही थी। हमने क्षेत्ररक्षण में कुछ गलतियां की क्योंकि हम पहले यहां नहीं खेले हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Virat Kohli, India Vs Srilanka, ODI Series, भारत बनाम श्रीलंका, भारतीय जर्सी, विराट कोहली, टीम इंडिया श्रीलंका में, भारत बनाम श्रीलंका एकदिवसीय शृंखला