ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) मे ंभारत ने इतिहास रचते हुए 151 रनों से जीत हासिल की, तीसरी बार क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में भारत को टेस्ट में जीत मिली है. केएल राहुल को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में भारतीय गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 120 रनों पर ऑल आउट कर दिया. लॉर्ड्स में मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेटर काफी इमोशनल नजर आए., कोहली से लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस जीत को लेकर अपनी दिल की बात जाहिर की. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट कर इस जीत को कमाल का बताया. कोहली ने लिखा, 'क्या क्रिकेट का खेल है, जीत में सभी का योगदान रहा है, प्रतिबद्धता और रवैये से प्यार, अब आगे जाने का समय.'
What a game of cricket
— Virat Kohli (@imVkohli) August 16, 2021
Everyone stepping up, love the commitment and attitude. Way to go boys pic.twitter.com/hSgmxkLiiP
वहीं. हिट मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने ही अंदाज में जीत का जश्न मनाया. रोहित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो सैल्यूट मारते हुए नजर आए. रोहित ने इस जीत के लिए अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर लिखा, 'देर आए दुरुस्त आए, लॉर्ड्स में शानदार जीत उचित एक बेहतरीन टीम वर्क, यादगार!'
देर आए दुरुस्त आए! ????????
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 16, 2021
Brilliant win at Lord's. Proper team show. A memorable one! pic.twitter.com/1qKQJumLoN
We were hungry, had desire and we showed it! Everyone turned up and we leave Lord's with a win that we won't forget soon. We take this momentum and move on. pic.twitter.com/xG9kaWtdU6
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 16, 2021
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम की भूख और इच्छा के बारे में लिखा जिसने उन्हें लॉर्ड्स में इस अविश्वसनीय जीत तक पहुंचाया. उन्होंने लिखा: "हम भूखे थे, इच्छा थी और हमने इसे दिखाया! हर कोई आया और हमने लॉर्ड्स को एक जीत के साथ छोड़ दिया जिसे हम जल्द ही नहीं भूलेंगे। हम इस गति को लेते हैं और आगे बढ़ते हैं।"
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं