विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2013

भारतीय बल्लेबाजों के जज्बे की परीक्षा होगी : स्मिथ

जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट शृंखला शुरू होने से पहले मंगलवार को 'माइंडगेम' खेलते हुए कहा कि यहां की उछाल लेने वाली पिचों पर भारत के युवा बल्लेबाजों के जज्बे की असली परीक्षा होगी। स्मिथ ने भारतीय टीम के संक्रमण काल से गुजरने के संदर्भ में कहा, 'उनके पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन हम जिस भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप के खिलाफ खेलने के आदी हैं यह उनसे बहुत भिन्न है।'

उन्होंने कहा, 'दुनिया के विभिन्न हिस्सों का दौरा करना आपके जज्बे की परीक्षा होता है और अगले दो मैचों में उनके लिए ऐसा ही होने वाला है।'

भारत की इस दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे पहले दो वनडे मैचों में 141 और 136 रन के विशाल अंतर से हार झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी टीम दुनिया की नंबर एक टीम की तरह प्रदर्शन करे और कड़ी क्रिकेट खेले।

उन्होंने कहा, 'हम कड़ी क्रिकेट खेलेंगे। आखिरकार हम यह टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं और यह हमारा लक्ष्य है। हमने जो आखिरी टेस्ट मैच (बनाम पाकिस्तान) खेला था यह उससे अलग नहीं होगा, लेकिन खेल और प्रतिद्वंद्वी का पूरा सम्मान करते हुए और विश्व में नंबर एक टीम होने के नाते मैं चाहता हूं कि हमारी टीम विश्वसनीय प्रदर्शन करके मैच जीते।'

उन्होंने कहा, 'पिच में थोड़ी नमी है और हम सभी जानते हैं कि वांडर्स में पहली बार खेलना मुश्किल हो सकती है। यहां यदि आप मजबूत स्कोर खड़ा करते हो तो आपकी जीत की संभावना बढ़ जाएगी। यहां 500-600 रन की जरूरत नहीं है क्योंकि गेंदबाजों के पास हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होता है।'

स्मिथ ने कहा, 'इसलिए यदि हम मैच के महत्वपूर्ण मोड़ पर भागीदारी कर सकते हैं तो यह बड़ा स्कोर खड़ा करने से लिए अहम होगा। इससे हमें टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।'

दुनिया की शीर्ष टीम होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतिम एकादश का चयन करना आसान काम रहा। उसने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली टीम में केवल एक बदलाव किया है। डीन एल्गर की जगह हाशिम अमला को टीम में वापस लिया गया है। अमला अपने बच्चे के जन्म के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे।

स्मिथ ने कहा, 'अधिकतर खिलाड़ी अब (इस सत्र में) काफी क्रिकेट खेल चुके हैं जो कि अच्छा है। हमने उन क्षेत्रों पर चर्चा की थी जिनमें सुधार की गुंजाइश है। हमने जिस तरह से इन क्षेत्रों में सुधार किया उससे मैं खुश हूं। अच्छी और सकारात्मक क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण होता है।'

उन्होंने कहा, 'कल पहला टेस्ट मैच शुरू होगा और दो मैचों की शृंखला में पहला टेस्ट हमेशा महत्वपूर्ण होता है और हमें जल्द ही लय पकड़नी होगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, ग्रीन स्मिथ, India South Africa, Indian South African Tour, Green Smith
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com