विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2022

भारतीय महिला विकेटकीपर लंदन में हुई लूट की वारदात का शिकार, नकदी के साथ गंवाया अहम सामान

भारतीय टीम ने हाल ही में संपन्न इंग्लैंड दौरे पर पहली बार एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 की शानदार जीत दर्ज की. सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला गया था.

भारतीय महिला विकेटकीपर लंदन में हुई  लूट की वारदात का शिकार, नकदी के साथ गंवाया अहम सामान
लंदन:

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने सोमवार को दावा किया कि लंदन के मैरियट होटल में महिला टीम के प्रवास के दौरान नकदी, कार्ड और आभूषण सहित उनका महत्वपूर्ण सामान लूट लिया गया. भारतीय टीम ने हाल ही में संपन्न इंग्लैंड दौरे पर पहली बार एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 की शानदार जीत दर्ज की. सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला गया था. तानिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैरियट होटल लंदन मैडा वेले के प्रबंधन से हैरान और निराश हूं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के रूप में हाल के प्रवास के दौरान किसी ने मेरे कमरे में प्रवेश किया और नकदी, कार्ड, घड़ियां और आभूषण के साथ मेरा बैग चुरा लिया. इतना असुरक्षित.'

ऋषभ पंत या DK, कौन होगा भारत की प्लेइंग XI में! रोहित शर्मा ने बताया टी20 वर्ल्ड कप का मेगा प्लान

पांड्या ने एक बार फिर दिखाया कॉन्फिडेंस, मैच जिताने से पहले DK को इशारे में कहा- ‘Main Hoon na'

तानिया ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘इस मामले की त्वरित जांच और समाधान की उम्मीद है. ईसीबी के पसंदीदा होटल साझेदार में सुरक्षा की कमी आश्चर्यजनक है. उम्मीद है कि वे भी संज्ञान लेंगे.'

इस 24 वर्षीय खिलाड़ी की शिकायत पर होटल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जवाब दिया और लिखा , ‘तानिया, हमें यह सुनकर खेद है. कृपया अपना नाम और ईमेल पता के अलावा अपने आरक्षण के विवरण को साझा करें, ताकि हम इसकी जांच कर सके.' भारत ने 10 से 24 सितंबर तक इंग्लैंड में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैच खेले थे. तानिया भारतीय महिला एकदिवसीय टीम का हिस्सा थी.

यह भी पढ़ें:

करीब 30 साल पहले कपिल के "दीप्ति जैसी मांकडिंग" पर मचा था खूब बवाल, दिग्गज ने दिया यह सुझाव, video

' निर्णायक मुकाबले में कोहली ने बना डाला विराट रिकॉर्ड, टी20 इतिहास के पहले बल्लेबाज बने

'क्रिकेट जगत हुआ सूर्यकुमार यादव का दीवाना, पूर्व कंगारू क्रिकेटर ने किया बड़ा कॉमेंट

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com