विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2022

Ind vs Aus:क्रिकेट जगत हुआ सूर्यकुमार यादव का दीवाना, पूर्व कंगारू क्रिकेटर ने किया बड़ा कॉमेंट

Ind vs Aus 3rd ODI: इसमें कोई दो राय नहीं कि सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने रविवार की पारी से अपना कद और ऊंचा कर लिया है.

Ind vs Aus:क्रिकेट जगत हुआ सूर्यकुमार यादव का दीवाना, पूर्व कंगारू क्रिकेटर ने किया बड़ा कॉमेंट
Ind vs Aus 3rd T20I: हैदराबाद की पारी से सूर्यकुमार ने अपना कद और ऊंचा कर लिया है
नई दिल्ली:

यूं तो टीम इंडिया के टी20 महारथी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक टी20 (Ind vs Aus 3rd T20I) में जिसने भी इस बल्लेबाज के अंदाज को देखा, वह उनका मुरीद हो गया. इस मुकाबले से सूर्य ने एक बात नयी साबित की जब बड़ी टीम के खिलाफ निर्णायक मुकाबला हो, तो भी भी दबाव अपने ऊपर बिल्कुल भी नहीं लेते. सूर्युकमार ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सिर्फ 36 गेंदों पर 5 चौकों और इतने ही छक्कों से 69 रन का पारी खेली. जिन हालात में और जैसे बेहतरीन स्ट्रोक उन्होंने जड़े, उससे हर फैन की जुबां पर सूर्य ही सूर्य है. और निश्चित ही वह टी20 विश्व कप के बड़े सितारा बल्लेबाजों में से एक होने जा रहे हैं. दिग्गजों के कमेंट पर नजर डालने से पहले सूर्यकुमार का यह शॉट देख लीजिए

कैफ का यह कमेंट बहुत कुछ कहता है

कंगारू पूर्व क्रिकेटर ने सूर्य को फौरेट का नंबर-1 बल्लेबाज बता दिया है

आम फैंस भी ब्रैड हॉज से पूरी तरह सहमत हैं

हर वर्ग सूर्यकुमार की पारी के आगे नतमस्तक है

यह भी पढ़ें:

“कप्तान और कोच ने मुझसे कहा..”, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी पर किया ये खुलासा- Video 

रोहित शर्मा ने सीधा बताया टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को सुधार की कहां जरूरत, डेथ ओवरों पर दिया करारा जवाब

Video: जीत के जश्न में इस तरह झूम उठे विराट और रोहित, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर दिखाया ‘High Josh'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com