विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2018

'इस बड़े अभियान' के तहत दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बडे़ अभियान के तहत भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है.

'इस बड़े अभियान' के तहत दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बडे़ अभियान के तहत भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम फरवरी में खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी. अनुभवी मिताली राज को टीम की कमान सौंपी गई है. वनडे मैचों की सीरीज के बाद पांच टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. इसके लिए बाद में अलग से टीम की घोषणा की जाएगी.  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय महिला टीम इस प्रकार है. 
 
यह भी पढ़ें : जब शाहरुख खान ने मिताली राज से कहा, 'मैं चाहता हूं आप भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कोच बनें'

VIDEO : एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में मिताली राज ने खुद से जुड़े कई राज खोले.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ ही भारतीय महिला टीम का एक बड़े अभियान के लिए आगाज हो जाएगा. भारतीय टीम का यह दौरा आईसीसी वीमैन चैंपियनशिप (2017-20) के तहत है. मतलब यह कि साल 2020 में किसी एक देश की टीम को वीमैन चैंपियनशिप के खिताब से नवाजा जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com