
टीम इंडिया क्या हुनर दिखा पाएगी इस बार?
भारत ने सीरीज़ के दूसरे वनडे में ज़िंबाब्वे को 62 रन को हराकर सीरीज़ पर 2-0 से क़ब्ज़ा कर लिया। ज़ाहिर है अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों की नज़र व्हाइटवॉश पर होगी। भारतीय टीम जब ज़िंबाब्वे पहुंची तो कागज पर टीम काफ़ी मज़बूत दिखाई दे रही थी लेकिन दोनों वनडे में टीम के खिलाड़ियों में जीत की भूख नहीं दिखी।
सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में युवा टीम के पास मौक़ा था चयनकर्ताओं की नज़र में अपने-आप को साबित करने का लेकिन वो इसमें नाकाम रहे हैं।
पहले वनडे में टीम इंडिया को आख़िरी गेंद पर मुश्किल से 4 रन से जीत मिली। अंबाति रायडू ने नाबाद 124 रन का पारी खेली जिसकी वजब से टीम इंडिया के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। इस मैच में स्टूअर्ट बिन्नी ने भी 77 रन की पारी खेली लेकिन बाक़ी खिलाड़ी मौक़े का फ़ायदा नहीं उठा सके।
दूसरे वनडे में मुरली विजय और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ज़रूरी रन बटोरे तो भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लेकर भारत को अहम जीत दिलाई। दूसरे वनडे में रायडू चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई ने संजू सैमसन को उनकी जगह भेजा है। ऐसे में सैमसन की नज़र आईपीएल में अपने ख़राब प्रदर्शन को भूला कर अच्छा खेलना होगा।
दो वनडे जीत चुकी टीम इंडिया को अब भी कुछ अहम सवालों के जवाब ढूढ़ने होंगे। दौरे पर सबसे ज़्यादा उम्मीद हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा से थी जो आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बल पर टीम में चुने गए थे। लेकिन दोनों ने अब तक निराश किया है।
भज्जी ने दो मैचों में सिर्फ़ दो विकेट लिए हैं जबकि उथप्पा ने इतने ही मैचों में 13 रन बनाए हैं। वहीं धवन कुलकर्णी के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि उन्हें एक बार फिर घरेलू क्रिकेट की ओर रुख़ करना चाहिए।
पहले वनडे में अच्छी टक्कर देने के बाद ज़िंब्बावे ने दूसरे वनडे में निराश किया। टीम इंडिया को व्हाइटवॉश के साथ-साथ आख़िरी वनडे में अपना दबदबा भी दिखाना होगा।
सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में युवा टीम के पास मौक़ा था चयनकर्ताओं की नज़र में अपने-आप को साबित करने का लेकिन वो इसमें नाकाम रहे हैं।
पहले वनडे में टीम इंडिया को आख़िरी गेंद पर मुश्किल से 4 रन से जीत मिली। अंबाति रायडू ने नाबाद 124 रन का पारी खेली जिसकी वजब से टीम इंडिया के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। इस मैच में स्टूअर्ट बिन्नी ने भी 77 रन की पारी खेली लेकिन बाक़ी खिलाड़ी मौक़े का फ़ायदा नहीं उठा सके।
दूसरे वनडे में मुरली विजय और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ज़रूरी रन बटोरे तो भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लेकर भारत को अहम जीत दिलाई। दूसरे वनडे में रायडू चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई ने संजू सैमसन को उनकी जगह भेजा है। ऐसे में सैमसन की नज़र आईपीएल में अपने ख़राब प्रदर्शन को भूला कर अच्छा खेलना होगा।
दो वनडे जीत चुकी टीम इंडिया को अब भी कुछ अहम सवालों के जवाब ढूढ़ने होंगे। दौरे पर सबसे ज़्यादा उम्मीद हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा से थी जो आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बल पर टीम में चुने गए थे। लेकिन दोनों ने अब तक निराश किया है।
भज्जी ने दो मैचों में सिर्फ़ दो विकेट लिए हैं जबकि उथप्पा ने इतने ही मैचों में 13 रन बनाए हैं। वहीं धवन कुलकर्णी के प्रदर्शन को देखकर लगता है कि उन्हें एक बार फिर घरेलू क्रिकेट की ओर रुख़ करना चाहिए।
पहले वनडे में अच्छी टक्कर देने के बाद ज़िंब्बावे ने दूसरे वनडे में निराश किया। टीम इंडिया को व्हाइटवॉश के साथ-साथ आख़िरी वनडे में अपना दबदबा भी दिखाना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम जिम्बाब्वे, क्रिकेट मैच, रायुडू, टीम इंडिया, India Vs Zimbabwe, Cricket, Team Indian, Ambati Rayudu