विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2022

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे| 5 ओवरों के बाद 29/1 वेस्टइंडीज़|

4.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

4.4 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| भारत vs वेस्ट इंडीज: 1st T20I: Kyle Mayers hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! WI 35/1 (4.4 Ov). CRR: 7.5

4.3 ओवर (2 रन) अच्छी फील्डिं हर्शल पटेल द्वारा देखने को मिली लेग साइड बाउंड्री पर!! अपने टीम के लिए 2 रन बचाया| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर काईल मेयर्स ने खेला, फील्डर ने भागकर गेंद को रोका, इसी बीच बल्लेबाजों ने भगाकर 2 रन पूरा कर लिया|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! काईल मेयर्स के द्वारा लगाया गया चौथा बाउंड्री यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला, गैप में गई बॉल, मिला चार रन| भारत vs वेस्ट इंडीज: 1st T20I: Kyle Mayers hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! WI 29/1 (4.2 Ov). CRR: 6.69

4.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पूरन ने डिफेंड कर दिया|

3.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| भारत vs वेस्ट इंडीज: 1st T20I: It's a SIX! Nicholas Pooran hits Deepak Chahar. WI 25/1 (3.5 Ov). CRR: 6.52

3.4 ओवर (0 रन) कवर्स फील्डर के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास पूरन द्वारा लेकिन गेंद बल्ले के स्टीकर के पास लगकर हवा में गई, लेकिन फील्डर के पास टप्पा खाकर गई, बाल बाल बचे पूरन यहाँ पर|

3.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेला, हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई, एक रन हो गया|

3.2 ओवर (0 रन) एक और फिर से बल्लेबाज़ ने बल्ले को चलाया लेकिन गेंद बल्ले पर आई नहीं, सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

2.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

2.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक शॉट खेलने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 1st T20I: Kyle Mayers hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! WI 17/1 (2.4 Ov). CRR: 6.38

2.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| रन का मौका नहीं मिल सका|

2.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी|

1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 1st T20I: Kyle Mayers hits Deepak Chahar for a 4! WI 12/1 (2.0 Ov). CRR: 6

1.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

1.2 ओवर (0 रन) शॉर्ट कवर्स की ओर गेंद को खेला, रन का मौका इस बार नहीं मिल सका|

1.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पूरन के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs वेस्ट इंडीज: 1st T20I: Kyle Mayers hits Deepak Chahar for a 4! WI 8/1 (1.1 Ov). CRR: 6.86

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन और सफल ओवर की समाप्ति| इस बार ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को लेफ्ट कर दिया कीपर के लिए|

निकोलस पूरण अगले बल्लेबाज़ 

0.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! वेस्टइंडीज़ टीम को लगा पहले ही ओवर में बड़ा झटका!!! ब्रैंडन किंग 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पहली सफ़लता| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को डिफेंड करने गए| गेंद ने टप्पा खाकर अतरिक्त उछाल लिया और बल्ले के टॉप एज को लेकर पॉइंट की ओर हवा में गई जहाँ से सूर्यकुमार यादव ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 4/1 वेस्टइंडीज़| भारत vs वेस्ट इंडीज: 1st T20I: WICKET! Brandon King c Suryakumar Yadav b Bhuvneshwar Kumar 4 (5b, 1x4, 0x6). WI 4/1 (0.5 Ov). CRR: 4.8

0.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.2 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ विंडीज़ टीम का स्कोर बोर्ड शुरू होता हुआ!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे पॉइंट की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को स्लैश किया और बाउंड्री हासिल की| भारत vs वेस्ट इंडीज: 1st T20I: Brandon King hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! WI 4/0 (0.2 Ov). CRR: 12

0.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि वेस्टइंडीज़ के लिए सलामी बल्लेबाज़ी ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स के कन्धों पर होगा, वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...

(playing 11 ) वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) - ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल

टॉस गंवाकर बात करने आए वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बताया कि टॉस 50-50 होता है और जो आये उसे आपको अपनाना परता है| हमने भले ही टॉस को गँवा दिया हो लेकिन मुकाबले में जीत हासिल करने की पूरी कोशिश रहेंगी| आगे पोलार्ड ने कहा कि मैं अब पूरी तरह से खुद को फिट महसूस कर रहा हूँ| जाते-जाते पोलार्ड बोले कि हमारी टीम में भी दो स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ शामिल हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेंगे| हमारी टीम में काई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो चेज़ करते हुए काफी ख़तरनाक हो जाते हैं| आगे रोहित ने कहा कि अब हमारी कोशिश होगी कि विंडीज़ टीम को कम से कम रनों पर रोका जाए| जाते-जाते टीम के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि हम दो लेग स्पिनर के साथ इस मुकाबले में उतर रहे हैं|

टॉस - भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

भारतीय टीम में एक और नया सितारा टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर रहा है| जी हाँ रवि बिश्नोई वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ हो रहे पहले टी20 मुकाबले में डेब्यू कर रहे है...

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने जा रहे इस 3 मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में हमारे साथ जो कि कोलकाता के मैदान पर खेला जा रहा है| वहीँ एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम ने विंडीज़ टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए वनडे सीरीज़ को अपने नाम किया था| जिसके बाद अब बारी है फटाफट क्रिकेट की जहाँ वेस्टइंडीज़ टीम चाहेंगी कि वनडे सीरीज़ में मिली शिकस्त का बदला इस टी20 श्रृंखला में लिया जाए| जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में मैन इन ब्लू अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर जी जान लगाती हुई दिखाई दे देगी| वहीँ विंडीज़ टीम के ख़तरनाक बल्लेबाजों में से एक कप्तान पोलार्ड अगर पूरी तरह से फिट रहे तो इडेन गार्डन्स के मैदान पर गेंद हवाई यात्रा करती हुई ज़रूर दिखाई देगी| जबकि किंग कोहली की ओर एक बार फिर से सभी की निगाहें टिकी हुई होगी| ऐसे में अब किसके बल्ले से गेंद सीमा रेखा के बाहर जाएंगी? या किसकी गेंद स्टंप्स को लग जायेंगी ये देखना अभी बाकी है? तो तैयार हो जाइए एक शानदार मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com