विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2022

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (4 रन) चौका! गैप को पिक करके लगाया गया शॉट!! बूँद बूँद रन टीम के लिए जोड़ते हुए विंडीज़ बल्लेबाज़| ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद मिड विकेट पार कर गई चार रनों के लिए| 114/7 भारत vs वेस्ट इंडीज: 1st ODI: Fabian Allen hits Yuzvendra Chahal for a 4! WI 114/7 (30.0 Ov). CRR: 3.8

29.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से सामने की तरफ पंच करते हुए एक रन हासिल किया|

29.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

29.3 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

29.2 ओवर (2 रन) दुग्गी, बाहरी किनारा लेकर स्लिप के ऊपर से निकल गई बॉल| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

29.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

28.6 ओवर (3 रन) नॉट आउट!!! डायरेक्ट हिट थी लेकिन क्रीज़ में पहुँच गए थे बल्लेबाज़| ओवर थ्रो हुआ और एक अतिरिक्त रन मिल गया| लॉन्ग ऑन पर गेंद को पहले पुल किया गया था जहाँ से चहल ने सीमा रेखा के पहले बॉल को स्लाइड करते हुए रोका था और नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया था| जिसके बाद कोहली ने बॉल को रोककर बल्लेबाज़ी छोर पर थ्रो किया था|

28.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

28.4 ओवर (2 रन) कट शॉट का इस्तेमाल| डीप पॉइंट फील्डर द्वारा उसे रोका गया, दो रन मिल गए|

28.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

28.2 ओवर (3 रन) मिस्फील्ड चहल द्वारा मिड ऑन पर| जहाँ एक रन होना था वहां तीन दे बैठे| बॉल को रोकने गए लेकिन पैरो के बीच से निकल गई और लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ गई| चहल ने उसका पीछा किया और सीमा रेखा के पहले रोका, तीन रन उनके खाते में जाने चाहिए|

28.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

27.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

27.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

27.4 ओवर (0 रन) ओह!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| गेंद स्टम्प्स के काफी पास से निकल गई डिफेन्स करने के बाद| बल्लेबाज़ को ज़रा भी अंदाजा नहीं हुआ कि ये गेंद विकटों के पास जा रही थी| डिफेंड किया था और लेग साइड पर विकटों के काफी पास से कीपर पन्त तक चली गई थी गेंद| ऊह आह की आवाज़ विकेट के पीछे से आती हुई|

27.3 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

27.2 ओवर (1 रन) आगे आकर बड़े शॉट का प्रयास, अंदरूनी किनारा लेकर लेग साइड पर गई बॉल जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

27.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| सटीक टप्पे पर चहल द्वारा हो रही है गेंदबाजी|

26.6 ओवर (1 रन) बाउंसर से बल्लेबाज़ को चौंकाया| पुल लगाने गए लेकिन ग्लव्स से लगने के बाद शॉट फाइन लेग पर गई गेंद| कोई फील्डर न होने की वजह से सिंगल मिल गया|

26.5 ओवर (0 रन) सटीक टप्पे पर हो रही है गेंदबाजी| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

26.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

26.3 ओवर (0 रन) बाउंसर!! पुल मारने का सोचा लेकिन अंत में उसे जाने दिया कीपर की तरफ|

26.2 ओवर (0 रन) इस बार आगे आकर पटकी हुई गेंद को डिफेंड कर दिया|

26.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

25.6 ओवर (0 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ती हुई निकली| कोई रन नहीं हुआ| कोई रन नहीं हुआ| 93/7 विंडीज़|

25.5 ओवर (1 रन) चिप किया लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को जहाँ फील्डर से काफी आगे गिर गई बॉल| नतीजा सिंगल ही मिल पाया|

25.4 ओवर (0 रन) सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला, चहल द्वारा उसे रोक दिया गया|

25.3 ओवर (0 रन) लेग स्पिन! कवर्स की दिशा में उसे ड्राइव तो किया, गैप नहीं मिला|

25.2 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी आएगा| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

25.1 ओवर (2 रन) पैरो पर डाली गई गेंद को बड़े आराम से फाइन लेग की दिशा में टहलाया और गैप से दो रन बटोरे|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root: "16 हजार रन...", एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट हैरत में
भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
Mohammad Rizwan record Most run as a wicketkeeper Test since 2020 PAK vs ENG 2nd Test
Next Article
PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com