India vs West Indies, 2nd T20I: टीम रोहित ने शुक्रवार को ईडेन गॉर्ड में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में विंडीज को 8 रन से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत से जीत के लिए मिले 187 रनों का पीछा करते हुए विंडीज ने नौवें ओवर में दो विकेट 59 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन यहां से कप्तान निकोलस पूरन और रोवमैन पोवेल ने उच्च कोटि की बल्लेबाजी का परिचय देते हुए विंडीज को मुकाबले में ला दिया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन शतकीय साझेदारी निभाते हुए रोहित और भारतीय फैंस के माथे पर शिकन ला दी क्योंकि एक समय मेहमानों को जीत के लिए तीन गेंदों पर 17 ही रन बनाने थे, लेकिन आखिरी पलों में बुद्धिमानी भरी गेंदबाजी से भारत मुकाबला 8 रनों से अपने नाम करने में सफल रहा. खासतौर पर रोवमैन पोवले की बल्लेबाजी काफी पावरफुल रही, जिन्होंने 36 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों से बिना आउट हुए 68 रन बनाए, लेकिन टीम को नहीं जिता सके. अगर वह मैच जिता देते, तो निश्चित ही यह टी20 इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक शुमार होती. कप्तान निकोलस पूरन ने भी 41 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों से 62 रन की उम्दा पारी खेली. ऋषभ पंत मैन ऑफ द मैच रहे.
पहले सेशन में भारत ने मेहमानों के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय पाारी की आज खासियत संपूर्ण नजरिए से उसकी एप्रोच रही. और सभी बल्लेबाजों ने हालात की परवाह किए बगैर खुलकर खेला. पहले खराब शुरुआत के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाकर अपनी खराब फॉर्म दूर की, तो फिर ऋषभ पंत के 28 गेंदों पर नाबाद 52 और वेंकटेश अय्यर के 18 गेंदों पर तेज 33 रनों ने भारत को कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट पर 186 का वह स्कोर दे दिया, जो विंडीज के लिए बीस साबित हुआ. रोस्टन चेज ने टॉप क्लास गेंदबाजी की और कोटे के 4 ओवरों में 24 रन देकर तीन विकेट लिए. इससे पहले विंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय XI में कोई बदलाव नहीं है. विंडीज इलेवन में एक बदलाव है. होल्डर फिट होकर खेले, तो फैबियन इलेवन से बाहर चले गए.. दोनों देशों की फाइनल टीम पर नजर दौड़ा लें:
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. इशान किशन 3. विराट कोहली 4. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 5. सूर्यकुमार यादव 6. वेंकटेश अय्यर 7. हर्षल पटेल 9. शारदूल ठाकुर 9. रवि बिश्नोई 10. भुवनेश्वर कुमार 11. युजवेंद्र चहल
विंडीज: 1. केरोन पोलार्ड (कप्तान) 2. ब्रैंडन किंग 3. निकोलस पूरन 4. रोस्टन चेज 5. रोवमैन पोवल 6. अकील होसेन 7. कायले मायर्स 8. ओडेन स्मिथ 9. रोमारियो शेफर्ड 10. जेसन होल्डर 11. शेल्डन कॉट्रेल
India vs West Indies, 2nd T20I Live Cricket Score, Commentary
19.6: आखिरी ओवर में विंडज को 25 रन बनाने थे, लेकि बने 16..एक समय जब रोवमैन ने चौथी गेंद पर रोवमैन ने छक्का जड़ा, तो मैच में रोमांच हो गया...यहां से 2 गेंदों पर 11 रन बचे थे, लेकिन पांचवीं गेंद हर्षल ने लोअर-फुलटॉस फेंकी..ओर रोवमैन को बैट इस पर नहीं खुला...और इसी गेंद पर मैच का परिणाम तय हो गया क्योंकि जीत के लिए 1 गेंद पर 10 रन बनाने थे, जो नहीं ही बने. खासतौर पर रोवमैन पोवले की बल्लेबाजी काफी पावरफुल रही, जिन्होंने 36 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों से बिना आउट हुए 62 रन बनाए, लेकिन टीम को नहीं जिता सके.भारत के पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त आ गयी है...गुड नाइट..फिर से तीसरे मैच में मुलाकात होती है..
हर्षल पटेल कर रहे बॉलिंग..
18.6: अहम विकेट भी लिया और रन दिए सिर्फ 4 ...अब आखिरी ओवर में विंडीज को बनाने हैं 25 रन
निकोलस पूरन चलते बने..भुवी ने आउट किया..भुवी की स्लोअर-वन के जाल मे फंस गए...गेंद एकदम हवा में..और कवर में इस बार नहीं छोड़ा बिश्नोई ने..62 रन, 41 गेंद 5 चौके, 3 छक्के
निकोलस पूरन चलते बने..भुवी ने आउट किया..
17.6: आखिरी पटकी तो पूरन ने पुल से चौका जड़ दिया..और इसी के साथ ओवर में हर्षल ने दिए 8 रन..विंडीज को यहां से 12 गेंदों पर 29 रन की जरूर..
17.1: हर्षल की गेंद पर सिंगल लेकर रोवमैन पोवेल ने भी बेहतरीन अर्द्धशतक जड़ दिया..28 गेंदों पर..क्या बैटिंग की है...टीम को मुकाबले में ला खड़ा किया..
16.5: लेग साइड पर चाहर गए, तो पूरन ने फ्लिक करके छक्का जड़ दिया...35 गेंदों पर अर्द्धशतक...
46.3: बार-बार शॉर्ट पिच..स्लोअर..और वही हाल..रोवमैन पावर का प्रचंड पुल...छक्का जड़ दिया ..पावरफुल शॉट
45.6: इस ओवर में भुवनेश्वर से अपनी ही गेंद पर कैच छूट गया...महंगा पड़ सकता है..ओवर में दिए दस रन
15.6: क्या शॉट ..क्या शॉट..भुवी को सामने से ऐसा शॉट जड़ा कि डीप मिडऑफ के पास समय ही नहीं...चौका
पोवले होरीजेंटल बल्ले से बहुत खेलते हैं....लेकिन शॉटों में इतनी पावर है कि सामने खड़ा खिलाड़ी खड़ा रह जा रहा है..बहरहाल एक चौका पूरन ने कट से भी जड़ा..और बिश्नोई के इस ओवर में आए 11 रन
13.6: पहला ओवर लेकर आए थे हर्षल तो खासी धुलायी हुई थी..और अब जब फिर से आए, तो फिर से 10 रन दे बैठे..एक चौका बदनसीबी से उनके खाते में जमा हुआ..
12.3: बिश्नोई को सामने से सुपर पावर-फुल छक्का. कदमों का कोई इस्तेमाल नहीं...सिर्फ पावर...
पांचवीें गेंद पर प्रचंड छक्का..छोटी थी..मिडऑन से पुल कर दिया..लगभग फ्लैट छक्का..अभी तक अगर शॉट ऑफ द डे कह दिया जाए, तो गलत नहीं होगा..12 रन ओवर में...
11.1: पता नहीं क्यों शॉर्ट पिच गेंदें फेंक रहे हैं चहल...पुल कर दिया पूरन ने पहली ही गेंद को...चौका
10.6: पहले की तरह टाइट ओवर रवि का..कोई बाउंड्री नहीं आयी..6 रन दिए..इतने रन से कप्तान रोहित खुश होंगे..कोई नुकसान की बात नहीं..
9.5 लपेटा शॉट..घुटना टेका..और लपेट दिया मिडविकेट की तरफ ...मिडविकेट और मिडऑन के बीच जो वाइड एरिया वहां से गया..होरीजैंटल बैट से खेला गया...चौका..ओवर में 13 रन दिए..विडीज 10 ओवर बाद 2 विकेट पर 73 रन
9.3: लेग साइड पर मनचाही जगह टप्पा मिला पूरन को..और घुटना टेकर स्वीप..पूरन शैली..और डीप स्कवॉयर लेग के ऊपर से ..छक्का
9.1: चहल को पुल किया पूरन ने..और बिश्नोई ने एक आसान कैच छोड़ दिया पूरन का...आसान को मुश्किल सा बनाते दिखे बिश्नोई...रोहित निराश...चहल हताश
ब्रैंडेन किंग आउट...बिश्नोई की तीसरी सीधी गेंद पर बिश्नोई के खिलाफ किंग का कदमों का इस्तेमाल...बल्ले के बीच में न आकर किनारे पर आयी..और लांग-ऑन तक चली भी गयी..सीधा सूर्यकुमार के हाथों में ..22 रन, 30 गेंद 2 चौके
7.6: ऐसे ही ओवर विंडीज पर दबाव और बढ़ाते जाएंगे...सिर्फ 5 रन दिए..बहुत ही टाइट बॉलिंग कर रहे हैं..गेंद टप्पे पर गिर रही है...शॉट के लिए ज्यादा जगह नहींदे रहे ..और 9वें ओवर में हो गयी बिश्नोई की इंट्री
मॉयर्स आउट..पांचवें ओवर की पहली गेंद थी..पहले सेशन में भी गेंद रुक कर आ रही थी..अभी भी आ रही है..बैकफुट पर बल्ला मॉयर्स जल्द मोड़ बैठे..वही हाल..किनारा लेकर गेंद हवा में उछली..चहल ने खुद ही लपक लिया..बनाए 9 रन, 10 गेंद, 1 चौका
4.6: अगर पांचवें ओवर में छह रन आए हैं, तो यह बुरा ओवर नहीं ही कहा जाएगा...विंडीज को गति पकड़नी होगी...वर्ना दिक्कतें यहां से बढ़ेंगी ही बढ़ेंगी..
4.2: चाहर की गेंद पर पुल करने की कोशिश की किंग ने...कोशिश अच्छी की मिड-ऑफ पर खड़े वेंकटेश ने पीछे की ओर दौड़ कर कैच लेने की..गेंद के नीचे आने से दूर रह गए...चौका भी हो गया..
पिछले मैच में भारत पावर-प्ले में स्पिनर को एक भी ओवर नहीं दिया था..इस बार चहल चौथा ओवर लेकर आ गए..
1.6: पिछले मैच की तुलना में चाहर का इस बार पहले ओवर में नियंत्रण दिखा..गेंद वहां पड़ी जहां चाह रहे थे..आखिरी गेंद पर सीधा चौका किंग के हाथों खाए..लेकिन यह एक बेहतरीन चौका था किंग का, जो गुड लेंथ गेंद पर जड़ा गया..ओवर में दिए 6 रन
ब्रेक के बाद स्वागत है..विंडीज ने 187 रनों का पीछा करना शुरू कर दिया है...ब्रैंडेन किंग और मायर्स दोनों ओपनर हैं क्रीज पर...भुवनेश्वर कुमार ने फेंका पहला ओवर...थोड़े बहके-बहके से
भारत ने विंडीज को दिया 187 का टारगेट, पंत का नाबाद अर्द्धशतक..ब्रेक के बाद मिलते हैं..
बोल्ड हो गए वेंकटेश...18 गेंदों पर 33 रन बनाए..बढ़िया पारी...अब तो पारी खत्म होने के को है..
18.6: होल्डर पंत से छक्का खा गए..चौका खा गए..ओवर में दे डाले..15 रन.. पारी का आखिरी ओवर शेफर्ड लेकर आए हैं..
18.1: एकदम अंटे पर दे दी होल्डर ने...राउंड दा विकेट..स्लोअर वन...और पंत का आधा फ्लिक..और कुछ फीसदी हेलीकॉप्टर शॉट का मिश्रण..मिडविकेट के ऊपर से..छक्का
17.4: शेफर्ड की लोअर फुलटॉस...ऑफ साइड के बाहर..और वेंकटेश ने कदमों का इस्तेमाल करते ही प्वाइंट बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया..चौका
16.6: होल्डर इस बार ढीला पड़ा..बल्ब जला वेंकटेश का..ओवर में ले लिए 13 रन...
16.5: छोटी होगी गेंद...स्लोअर भी होगी..लेग साइड पर होगी..तो कोई लेफ्टी नहीं छोड़ेगा...वेंकटेश ने भी होल्डर को भेज दिया मिडऑन के ऊपर से...छ्क्का.
15.3: कॉट्रेल लंबे हैं, तो वेंकटेश की लंबाई भी खासी है...पटकेंगे, तो खाएंगे..लेग स्टंप पर फेंकेंगे, तो खाएंगे..दो लगातार चौके...क्या बात..! तीसरी पर भी चौका..चौथी पर भी चौका...
14.6: पंत ने बहुत ही अहम दो चौके पोलार्ड को जड़ दिए आखिरी दो गेंदों पर..और इस ओवर में पंत ने 15 रन बटोर लिए..बढ़िया ओवर रहा भारत के लिए
13.4: विराट बोल्ड हो गए..इसी ओवर में तब बचे थे, जब छक्का जड़कर पचासा पूरा किया था कोहली ने..गेंद फील्डर से छिटकर बाउंड्री के भीतर गिर गयी..लेकिन दो गेंद बाद ही इस बार टर्न से चौंका दिया..चेज की गेंद पहले घूम नहीं रही थी..और जब घूमी, तो कोहली के पैड और बैट से निकल गयी...52 रन, 41 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का
13.2: चेज की गेंद पर छक्का जड़कर पचासा पूरा किया कोहली ने...बाउंड्री पर कैच था..लेकिन फील्डर के हाथों से छिटक कर चली गयी छक्के लिए..फॉर्म में वापसी
12.2: स्मिथ की उठती हुई गेंद...विराट ने शरीर के नजदीक और बहुत ही नाजुक अंदाज में थर्डमैन की ओर दिशा भर दे दी..चौका
11.6: रोस्टन चेज बहुत ही टाइट बॉलिंग कर रहे हैं..कोई पिटता है, तो अगला ओवर बढ़िया निकाल देते हैं..12वें ओवर में दिए 3 रन
10.4: होल्डर की फुलटॉस को ऑन-साइड पर भेजकर चौके के पार पहुंचा दिया पंत ने..खूबसूरत चौका
9.5: दूर से ड्राइव करने की कोशिश सूर्यकुमार की..गेंद रुककर भी आ रही है..रोस्टन चेज को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे...8 रन, 6 गेंद 1 चौका
रोहित आउट हो गए..रोहित का पैर छोटा निकला...टर्न के साथ लेग साइड पर गेंद को उड़ा देना चाहते थे...लेकिन गेंद टर्न तो नहीं ही हुई...और बल्ले पर देरी से भी आयी..पिच पर गेंद रुक रही है थोड़ी सी...बाहरी किनारा लेकर हवा में चली गयी..ब्रैंडेन किंग ने आसान कैच दौड़ते हुए लपक लिया...19 रन, 18 गेंद, 2 चौके 1 छक्का
6.6: पिछले ओवर में हुयी पिटायी को देखते हुए सिर्फ 7 ही रन दिए अकील ने....अगला ओवर डाल रहे हैं रोस्टन चेज
5.6: आखिरी गेंद पर रोहित का दायां हाथ बल्ले से छूट गया..ऐसा लगा कैच हो जाएगा...लेकिन यह तो गेंद कवर बाउंड्री के ऊपर से छक्के लिए चली गयी...15 रन ओवर से...6 ओवर बाद भारत 1 विकेट पर 49 रन..
6.5: रोहित को स्लोअर भी मिलेगी..इतनी जगह भी मिलेगी..फील्डर सर्किल में होंगे..तो ऐसा पुल तो लगेगा ही लगेगा...मिडऑफ के ऊपर से..चौका
3.6: कॉट्रेल के ओवर में पांच रन बनाए..एक चौका..अगल ओवर लेकर आए होल्डर..और विराट ने एक्स्ट्रा-कवर के ऊपर से चौका जड़ दिया.पूरे मूड में हैं...
3.5: रोहित को जगह मिली...तो फिर से कट किया...प्वाइंट के फील्डर ने डाइव लगाकर अपनी बायीं ओर रोकने की कोशिश की...हाथ से डिफलेक्टर होकर बाउंड्री के पार...चौका
3.2: रोहित ने हल्की जगह बनाकर कट करने की कोशिश की...और प्वाइंट पर एक बहुत ही आसान कैच छूट गया भारतीय कप्तान का....जीवनदान
2.6: कोहली का एक और चौका...बढ़िया संकेत हैं पूर्व कप्तान के...कॉन्फिडेंस में पहली ही गेंद से दिखे हैं..ओवर में आए 8 रन
2.2: अकील की गेंद को बैकफुट पर जाते हुए फ्लिक कर दिया..न जाने क्यों पहली ही गेंद से आज पुराने विराट दिख रहे हैं..चौका...
कॉट्रेल ने आखिरकार चलता कर दिया इशान को...पहले ही ओवर से ही नहीं, पिछले मैच से ही इनके खिलाफ परेशानी में थे..जैसा बताया कि लेफ्टी की टप्पा खाकर बाहर जाती गेंद इशान के बल्ले नहीं पड़ रही थीं...मूड उनका ऑन साइड में खेलने से पहले ही दिखता था..लेकिन क्रिकेट आपके हिसाब से नहीं चलती..इस बार गेंद उछली...इशान हतप्रभ..और बल्ले से लगकर उछल गयी...मार्यस ने टहलते हुए कैच ले लिया...रन बनाए 2, 10 गेंद खेलीं
दूसरा ओवर लेफ्टी कॉट्रेल लेकर आए हैं..लंबी कद काठी के...पहली नजर में पहलवान या फुटबॉल से दिखते हैं...लेकिन इशान के लिए टप्पा खाकर बाहर जाती गेंद पहले मैच में भी पहले सी थीं..और ऐसा ही कुछ इस बार भी दिख रहा है..
0.6: एक नो-बॉल फेंकी अकील ने...फ्री-हिट का इशान फायदा नहीं लेग सके..तो अगली फुलटॉस को रोहित ने भी जाया कर दिया...पहले ओवर में 8 रन दिए अकील ने...अच्छी बात यह रही एप्रोच पॉजिटिव है दोनों की...
पोलार्ड ने चली चाल.. और पहली ही ओवर लेफ्टी स्पिनर अकीस होसेन को दिया....ऑफ साइड पैक कर दिया है इशान किशन के लिए...
भारत ने शुरू की बल्लेबाजी, रोहित और इशान क्रीज पर
आखिरी टी-20 में ईडेन की सूरत बदली नजर आएगी..ऐसा नहीं होगा नजारा क्योंकि बीस हजार दर्शकों को स्टेडियम के भीतर आने की मंजूरी मिल चुकी है..
Good evening from the Eden Gardens. #TeamIndia are here for the 2nd T20I against West Indies.@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/rpIDRfHAtx
- BCCI (@BCCI) February 18, 2022