विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2013

'हेलेन' तूफान से भारत-वेस्ट इंडीज के दूसरे मैच पर खतरा मंडराया

विशाखापत्तनम:

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान हेलेन का असर भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 24 नवंबर को होने वाले दूसरे एक-दिवसीय क्रिकेट मैच पर पड़ सकता है।

तूफान हेलेन शुक्रवार को आंध्र के दक्षिणी तटीय इलाकों से गुजर सकता है। तूफान चेतावनी केंद्र के अनुसार दक्षिण और उत्तरी तटीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है तथा विशाखापत्तनम में बुधवार रात से भारी बारिश हो रही है।

क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिन बहुत ज्यादा बारिश नहीं होगी और मैच पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की सुविधाएं बहुत भारी बारिश होने पर अपर्याप्त रह सकती हैं। दोनों टीमें शुक्रवार को यहां पहुंच रही है और 23 नवंबर को अभ्यास के लिए जाएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम वेस्ट इंडीज, विशाखापत्तनम वनडे, हेलेन तूफान, India Vs West Indies, Visakhapatnam, Cyclone Helen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com