IND vs SL ODI Series: भारत में कितने बजे से देख पांएगे वनडे मैच, जाने टाइमिंग, लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग

घरेलू टी20 सीरीज़ में श्रीलंका पर 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज़ में भी लंकाई टीम को धूल चटाना चाहेगी.

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे 10 जनवरी से

नई दिल्ली:

घरेलू टी20 सीरीज़ में श्रीलंका पर 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज़ में भी लंकाई टीम (IND vs SL) को धूल चटाना चाहेगी. फर्क सिर्फ इतना है कि टी20 सीरीज़ में भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे और वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नज़र आएंगे. साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli), के एल राहुल व जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी ओडीआई टीम का हिस्सा हैं और अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे. आइए जान लेते है कि भारत में इन मैचों का समय और स्थान क्या होगा, व लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां पर होगी? 

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम

1. पहला वनडे,      10 जनवरी,    गुवाहाटी,           दोपहर 1:30 बजे

2. दूसरा वनडे,      12 जनवरी,    कोलकाता,         दोपहर 1:30 बजे


3. तीसरा वनडे,     15 जनवरी,    तिरुअनंतपुरम,   दोपहर 1:30 बजे

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज़ के मैचों का लाइव टेलिकास्ट व स्ट्रीमिंग कहां पर होगी?

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज़ के मैचों का लाइव टेलिकास्ट  स्टार स्पोर्टस के अलग-अलग चैनलों पर होगा वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Disney + Hotstar एप पर होगी.

भारत और श्रीलंका की टीमें इस प्रकार हैं :

भारतीय टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

श्रीलंकन टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर और उप-कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, अशेन बंडारा,महेश  थीष्णा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, डुनिथ वेललेज, प्रमोद मदुषण, लाहिरू कुमारा, जेफरी वांडरसे, नुवानिडू फर्नांडो

ये भी पढ़ें: 

क्या शाहिद अफरीदी से टक्कर ले पाएगी भारतीय चयन समिति? पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर ने दिखाए तेवर

Video : "रख रख के देता है", विराट कोहली को लेकर जब हारिस रऊफ से किया गया सवाल, तो क्रिकेटर के जवाब ने मचा दिया तहलका

Ind vs Sl: अब आईपील टीमें पछता रही होंगी, गंभीर ने कहा कि इस समय उन्हें खरीदने के लिए हमारे पास पैसे ही नहीं होते

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com