विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 02, 2023

श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
श्रीलंका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ बुमराह के मेडेन ओवर की हुई समाप्ति| स्विंग एंड मिस! इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

4.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ ड्राइव!! फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ़ साइड पर खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

4.4 ओवर (0 रन) ओह, बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| अपने अंदाज़े पर इस गेंद को लीव तो किया लेकिन स्विंग होकर अंदर की तरफ आई और ऑफ़ स्टम्प के काफी पास से निकल गई कीपर की तरफ|

4.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर आई है| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का मौका यहाँ भी नहीं बन पाया|

4.2 ओवर (0 रन) इस बार तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|

4.1 ओवर (0 रन) अच्छी गति के साथ लेंथ को हिट करते हुए जस्सी ने डाली ये गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे भी बड़े आराम से पंच कर दिया| रन नहीं हो सका|

3.6 ओवर (4 रन) चौका! विकटों के पतझड़ के बीच एक सूखी हुई बाउंड्री यहाँ पर आती हुई| पैड्स लाइन पर डाली गई फुल गेंद को मैथ्यूज ने क्रीज़ के अंदर रहकर फ्लिक किया और मिड विकेट से चार रन हासिल कर लिया|

3.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर आती हुई| तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर की तरफ गई गेंद| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|

3.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को प्रस्तुत किया और ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|

3.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|

3.2 ओवर (0 रन) शार्प इनस्विंगर! पड़कर अंदर आई और बल्ले को बीट करने के बाद पैड्स को जाकर लगी गेंद| उछाल ने बल्लेबाज़ को यहाँ पर एलबीडबल्यू होने से बचा लिया है|

एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! श्रीलंका टीम को लगता हुआ चौथा झटका यहाँ पर!! मोहम्मद सिराज के हाथ लगी तीसरी विकेट!! कुसल मेंडिस 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एशिया कप की यादें यहाँ पर ताज़ा करते हुए सिराज| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करना चाहा| बॉल टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई सीधा ऑफ स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ बस पिच को ही देखते रह गए| गेंदबाज़ ने अपने अंदाज़ में मनाया जश्न| 3/4 श्रीलंका|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक और बेहतरीन ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला| 3 ओवर के बाद 3/3 श्रीलंका|

2.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ कुसल मेंडिस ने अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|

2.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! टीम इंडिया का रिव्यु असफल हो गया| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| शार्प इनस्विंगर से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से छका दिया था| पड़कर अंदर आई गेंद| उसे लेग साइड पर मोड़ने गए लेकिन स्विंग और गति से चकमा खाए| बल्ले को मिस करने के बाद गेंद सीधा पैड्स को जाकर लगी| एलबीडबल्यू की अपील हुई| अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु जहाँ रिप्ले में देखने पर ये पाया गया कि लेग स्टम्प को मिस करते हुए निकल रही थी ये गेंद| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला|

2.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| धारदार गेंदबाजी यहाँ पर देखने को मिल रही है| स्विंग से स्रिअलन्काइ बल्लेबाज़ हैरान परेशान हैं|

2.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

चरिथ असलंका बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट श्रेयस अय्यर बोल्ड मोहम्मद सिराज| एक और विकेट का पतन| दूसरी सफलता सिराज के खाते में जाती हुई| पहली गेंद पर आउट साइड एज से बच गए थे सदीरा समारविक्रमा लेकिन इस बार नहीं बच पाए| एक और बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन की तरफ लौट गया| इस बार आउटस्विंगर डाली गई गेंद| लेंथ में थोड़ी छोटी| बल्लेबाज़ सदीरा उसपर दूर से शॉट लगाने गए लेकिन मोटा किनारा दे बैठे| तीसरे स्लिप में गई गेंद जहाँ से अय्यर द्वारा एक बेहतरीन और तेज़ कैच पकड़ा गया| 2/3 श्रीलंका|

1.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

1.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|

1.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! श्रीलंकाई टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले के काफी करीब से होती हुई कीपर के हाथों में गई| इसी बीच गेंदबाज़ और कीपर ने कैच की अपील किया| अम्पायर ने आउट करार दिया| जिसके बाद बल्लेबाज़ ने रिव्यु ले लिया| इसी बीच थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में चेक किया तो पता लगा कि गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हुआ था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

सदीरा समारविक्रमा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.1 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडब्ल्यू!! पहली ही गेंद पर सफलता मोहम्मद सिराज के लिए भी यहाँ पर आती हुई| एक और झटका श्रीलंका को लगता हुआ| दिमुथ करुणारत्ने भी गोल्डन डक का शिकार हो गए| आउट होकर खुद तो गए साथ में टीम का एक रिव्यु भी ले गए| मिडिल स्टम्प लाइन पर डाली गई तेज़ गति की फुल गेंद| बल्लेबाज़ उसे लेग साइड पर मोड़ने गए लेकिन इन स्विंग से चकमा खा गए| बल्ले को मिस करने के बाद सीधा पैड्स को जाकर लगी गेंद जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई| अम्पायर ने तुरंत ऊँगली उठाई और आउट करार दे दिया| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया जहाँ विकेट्स हिटिंग पाई गई| आउट आया थर्ड अम्पायर का फैसला| 2/2 श्रीलंका|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने मोहम्मद सिराज आए हैं...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|

0.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.4 ओवर (0 रन) लीडिंग एज!! हवा में थी गेंद लेकिन बुमराह के ऊपर से निकल गई| छलांग लगाकर उसे लपकना चाहा लेकिन गेंद हाथों में नहीं आ सकी| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| इस बार भी आउट स्विंग गेंद को लेग साइड पर मोड़ना चाहते थे लेकिन बल्ले का आधा भाग लेकर हवा में गई गेंद और बुमराह के ऊपर से निकलती हुई मिड ऑफ़ पर नो मेंस लैंड में जा गिरी|

0.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

0.2 ओवर (1 रन) एक और वाइड!! डाउन द लेग| बल्लेबाज़ की पहुंच से बहुत दूर| कीपर तक गई| अम्पायर ने बाहें फैलाई और वाइड करार दिया|

0.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! बेहतरीन कीपिंग यहाँ पर केएल राहुल से देखने को मिली!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| इसी बीच अपने बाँए ओर राहुल ने डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा और अपनी टीम के लिए 4 रन बचाया| इसी बीच अम्पायर ने वाइड करार दिया|

कुसल मेंडिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

0.1 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडब्ल्यू!! पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने दिलाई अपनी टीम को सफलता| श्रीलंका को उनके पहले ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित का विकेट मिला था लेकिन जस्सी ने कहा हम उसका भी इंतज़ार नहीं करेंगे और पहली ही गेंद पट विकेट हासिल की है| वो भी इन फॉर्म बल्लेबाज़ पाथुम निसंका का विकेट हाथ लगा है| अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर| गोल्डन डक पाथुम निसंका के खाते में जाता हुआ| कमाल की आउट स्विंगर से बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| एंगल से एक वक़्त अंदर आ रही थी जिसे देखते हुए लेग साइड पर खेलने का मन बनाया लेकिन टप्पा खाकर आउट स्विंग हुई और बल्ले वहीँ पर चकमा खा गए और पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की अपील के बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| रिव्यु लिया गया जो असफल हुआ| 0/1 श्रीलंका|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;