श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

श्रीलंका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| 78/5 श्रीलंका, महज़ 30 गेंद शेष, कितना बनेगा?

14.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर मिलेगा| मिड ऑन की दिशा में खेला और रन भाग लिया|


14.4 ओवर (1 रन) लेग बाई का एक और रन आया| लेग साइड से रोहित द्वारा डायरेक्ट हिट भी हुई लेकिन कोई नुक्सान नहीं हुआ| फ्लिक करने गए थे और बीट होकर पैड्स पर खा बैठे गेंद|

14.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

14.2 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

14.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई शुरुआत!! मिड विकेट की दिशा में खेला और गैप से एक रन बटोर लिया|

13.6 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग फाइन लेग बाउंड्री पर सिराज द्वारा!! अपने बाएँ ओर भागते हुए डाईव लगाया और गेंद को चौका जाने से रोक दिया| कुलदीप के खिलाफ लगातार स्वीप शॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं शनाका|

13.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

13.3 ओवर (4 रन) लेग बाई का चौका!! एलबीडबल्यू की छोटी सी अपील हुई थी लेकिन अम्पायर ने इसे नकार दिया| पैड्स की गेंद को फ्लिक मारने गए थे लकिन बीट हुए और पैड्स से लगने के बाद से गोली की रफ़्तार से फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद|

13.2 ओवर (1 रन) फ्लाईटेड गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला और फील्डर के बाएँ ओर से सिंगल हासिल किया|

13.1 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

12.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| कोई रन नहीं| 64/5 श्रीलंका|

12.5 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद को लेग साइड पर पुल तो किया, एक ही रन मिला|

12.4 ओवर (1 रन) ड्राइव किया गेंद को लेकिन किनारा लेकर थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ गई बॉल जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

12.2 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ खोला अपना खाता| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|

अगले बल्लेबाज़ चामिका करुणारत्ने...

12.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट वेंकटेश अय्यर बोल्ड हर्षल पटेल| हर्शल को आते ही विकेट मिल गई, 25 रन बनाकर दिनेश लौटे पवेलियन| ये काफी शार्प कैच था जिसे वेंकटेश ने लपका| करार कट शॉट था पॉइंट की तरफ, बॉल सीधा फील्डर की गोद में गई| शॉट इतना तेज़ था कि हाथों में आकर तो निकली गेंद लेकिन फील्डर की गोद में फंस गई जहाँ फील्डर को चोट तो लगी लेकिन कैच नहीं टपकाया गया ये बड़ी बात थी| बल्लेबाज़ खुद से निराश दिखे| 60/5 श्रीलंका भारत vs श्रीलंका: 3rd T20I: WICKET! Dinesh Chandimal c Venkatesh Iyer b Harshal Patel 25 (27b, 2x4, 0x6). SL 60/5 (12.1 Ov). CRR: 4.93

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सामने की तरफ बॉल पर प्रहार किया, डीप में फील्डर तैनात, एक रन मिल गया|

11.5 ओवर (0 रन) ओह! कमाल की गेंद, बल्लेबाज़ को अपनी ड्रिफ्ट से बीट कर दिया| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

11.4 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया फील्डिंग श्रेयस द्वारा लेकिन चौका मिल जाएगा क्योंकि गेंद जब उनके हाथों में थी तब पैर बाउंड्री लाइन से टकरा गया था| कवर्स की दिशा में खेला गया था पंच शॉट जहाँ से बाउंड्री मिल गई| भारत vs श्रीलंका: 3rd T20I: Dinesh Chandimal hits Kuldeep Yadav for a 4! SL 59/4 (11.4 Ov). CRR: 5.06

11.3 ओवर (1 रन) रिवर्स स्वीप किया और पॉइंट बाउंड्री से एक रन हासिल किया|

11.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर भी मिलता हुआ, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

11.1 ओवर (1 रन) सिंगल भी यहाँ पर मिला, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

10.6 ओवर (1 रन) चौके के साथ हुई शुरुआत, सिंगल के साथ हुई समाप्ति| स्लॉग करते हुए लेग साइड से सिंगल बटोरा| 52/4 श्रीलंका|

10.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.4 ओवर (1 रन) एक और बार ऊपर रखी गई गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| रन भाग लिया|

10.4 ओवर (1 रन) वाइड! गुगली गेंद थी जो लेग स्टम्प के बाहर निकल गई| अच्छी कीपिंग संजू द्वारा|

10.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी मिल पायेगा| फुल बॉल को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला और रन भाग लिया|

10.2 ओवर (0 रन) बढ़िया फील्डिंग अपनी ही गेंद पर रवी द्वारा| बल्लेबाज़ को टैप करके सिंगल लेने से रोक दिया| कोई रन नहीं|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (4 रन) चौका! दो बैक टू बैक!! श्रीलंका इसे दोनों हाथों से बटोरेगी| फुल लेंथ बॉल थी चौथे स्टम्प पर| पैर निकालकर उसे ड्राइव कर दिया कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच| गैप मिला और गेंद बड़ी खूबसूरती से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| भारत vs श्रीलंका: 3rd T20I: Dinesh Chandimal hits Ravi Bishnoi for a 4! SL 47/4 (10.1 Ov). CRR: 4.62

मैच रिपोर्ट