दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की बड़ी साझेदारी हुई| हालाँकि इसी बीच श्रीलंकाई टीम के कप्तान शनाका ने गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए कसुन राजिथा को बॉल थमाई और उन्होंने आकर गिल की पारी का अंत कर दिया| उनके बाद श्रेयस अय्यर (38) ने आकर कोहली का पूरा साथ दिया और रन गति को तेज़ी से आगे की ओर ले जाने लगे और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की| वहीँ फिर अंतिम के ओवरों में अय्यर ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और लाहिरू का शिकार बन गए| वहीँ एक तरफ से विराट कोहली (166) ने तबाड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपने वनडे करियर का 46वां शतक भी जड़ दिया और अंत तक खेलकर बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए अपनी टीम के स्कोर को 390 रनों तक पहुँचाया|
भारतीय बल्लेबाजों का चला एक बार फिर से बल्ला!! मेहमान टीम के गेंदबाजों पर कोहली और गिल ने मचाया अपने करारे शतक से हल्ला!! पहले गिल का शतक तो अंत में विराट कोहली ने खेली 166 रनों की नाबाद शतकीय पारी!! जिसके दम पर भारत ने श्रीलंका टीम के सामने 391 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई रोहित की सेना ने शुरुआती ओवरों में तो संभलकर बल्लेबाज़ की लेकिन जैसे ही लाहिरू के एक ओवर में 23 रन लगे उसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए| हालाँकि इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा (42) के रूप में भारत को पहला झटका लगा| जिसके बाद मैदान पर आए कोहली ने गिल के साथ मिलकर धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चलाया और बीच-बीच में बाउंड्री में जड़ने लगे| इसी दौरान शुभमन गिल (116) ने भी शतक पूरा कर लिया|
49.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई भारतीय पारी की समाप्ति| 390 रन्स बोर्ड पर लगाए और अब श्रीलंका के सामने 391 रनों का लक्ष्य रखा गया है| विराट कोहली 166 रनों पर रहे नाबाद| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर डीप पॉइंट की तरफ स्लाइस करते हुए चौका हासिल किया|
49.5 ओवर (6 रन) छक्का! अपनी एकदिवसीय पारी में सबसे ज्यादा सिक्स कोहली ने लगा दिया| वाह जी वाह!! इस बार छोटी गेंद पर अपने लिए रूम बनाकर पुल शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई|
49.4 ओवर (1 रन) सिंगल लेकर स्ट्राइक कोहली को दिया| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
49.3 ओवर (1 रन) सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
49.2 ओवर (0 रन) वाइड यॉर्कर!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ ने इसपर रूम बनाकर खेलना चाहा लेकिन लाइन से काफी दूर रह गए|
49.1 ओवर (6 रन) छक्का! पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई| मिड विकेट बाउंड्री पर फील्डर द्वारा एक भरसक प्रयास किया गया था| हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को अंदर तो फ़ेंक दिया था लेकिन उससे पहले ही उनका पैर सीमा रेखा के पार ज़मीन से टकरा गया था इस वजह से छह रनों का इशारा किया गया|
48.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
48.5 ओवर (1 रन) सिंगल, गेंदबाज़ की ओर से गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया|
48.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट अविष्का फर्नांडो बोल्ड कसुन राजिता| स्काई का भी बल्ला नहीं चला आज| पहले राहुल तो अब स्काई का विकेट श्रीलंकाई टीम ने हासिल किया| महज़ 4 के स्कोर पर सूर्या लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे कवर्स की तरफ उठाकर मारा था| फील्डर इस शॉट के लिए तैनात था जिनके हाथों में गया ये कैच| 370/5 भारत|
48.3 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा विराट को यहाँ पर| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
48.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! 3 के स्कोर पर स्काई को भी मिला जीवनदान| शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर लहिरू से हुई चूक| रिवर्स स्वीप शॉट खेला था और सीधा फील्डर की ओर मार बैठे थे| दो बार फम्बल करने के बाद तीसरी बार में भी उसे लपक नहीं पाए फील्डर| सिंगल का मौका एबीएन गया|
48.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! कवर्स की दिशा में इस गेंद को लॉफ्ट किया और फील्डर के आगे से दो रन हासिल कर लिया|
48.1 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
47.6 ओवर (1 रन) सिंगल, आते ही पहली गेंद पर स्कूप शॉट का इस्तेमाल करते हुए स्क्वायर लेग की दिश से एक रन हासिल किया|
स्काई अगले बल्लेबाज़...
47.5 ओवर (0 रन) विकेट! कॉट सब दुनिथ वेलालागे बोल्ड लहिरू कुमारा| 7 रन बनाकर राहुल लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद पर डीप कवर्स की तरफ कट शॉट खेला| हवा में गेंद को उठाकर मारा लेकिन सीधा फील्डर की तरफ खेल बैठे जहाँ एक आसान सा कैच सीमा रेखा के आगे लपका गया| बड़ा शॉट खेलना ही था लेकिन सीमा रेखा के पार भेजने में असफल रहे राहुल| 364/4 भारत|
47.4 ओवर (1 रन) सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|
47.3 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! 6 रनों पर राहुल को मिला जीवनदान!! मिड ऑफ़ पर कप्तान शनाका का एक बेहतरीन प्रयास लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए| हाथों में आकर निकल गई| सही समय पर छलांग लगाते हुए कैच को लपकना चाहा था लेकिन हाथों में आकर निकल गई ये गेंद| ऊपर डाली गई गेंद पर मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा था जहाँ से फील्डर ने उसे टपका दिया|
47.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
47.1 ओवर (4 रन) चौका! एक और फुल टॉस, एक और बाउंड्री कोहली के बल्ले से निकलती हुई| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर जहाँ से चार रन मिला|
46.6 ओवर (1 रन) 21 रनों का एक बड़ा ओवर हुआ समाप्त| इस बार फुल बॉल को विराट ने मिड ऑन की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला| 357/3 भारत, 18 गेंद अभी भी शेष|
46.5 ओवर (1 रन) इन साइड एज! पैड्स से लगकर विकेटों के पास से कीपर की तरफ गई गेंद| रन का मौका था और विराट ने चुरा लिया|
46.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर| काफी महंगा ओवर गुज़रता हुआ|
46.4 ओवर (4 रन) पहला चौका राहुल के बल्ले से निकलता हुआ! लो फुल टॉस गेंद पर लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|
46.3 ओवर (1 रन) इस बार आगे आकर पॉइंट की दिशा में खेला स्लाइस किया गेंद को जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
46.2 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो!! विराट ने अपनी टाइमिंग के साथ इसे बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया| विराट ने इसे लॉन्ग ऑन की तरफ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|
46.2 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|
46.1 ओवर (6 रन) छक्का! हीव शॉट विराट द्वारा| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद मिड विकेट बाउंड्री के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|
45.6 ओवर (0 रन) हवा में थी लेकिन मिड ऑफ़ फील्डर शनाका से आगे गिर गई| बाल बाल बचे राहुल| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा था लेकिन एलिवेशन नहीं मिल पाया| मिस ऑफ़ फील्डर ने आगे की तरफ डाईव लगाकर उसे लपकना चाहा लेकिन उनके आगे गिर गई गेंद और फिर शरीर पर जाकर लग गई| खुद से काफी निराश दिखे राहुल इस गेंद पर, ऐसा लगा कि बाउंड्री लगाने का एक बड़ा मौका गंवा दिया|
45.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर कोहली ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
45.4 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ राहुल ने खोला अपना खाता| इस बार कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
केएल राहुल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
45.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कॉट सब धनंजय डी सिल्वा बोल्ड लहिरू कुमारा| 108 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 38 रन बनाकर अय्यर लौट गए पवेलियन| काफी देर बाद श्रीलंका को मिली सफलता| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ उसे कवर्स के ऊपर से उठाकर खेलना चाहते थे लेकिन बल्ला हाथ में घूम गया| फील्डर उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच लपक लिया| 334/3 भारत|
45.2 ओवर (1 रन) इस बार गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिला|
45.1 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| इनसाइड एज था इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल-बाल बचे अय्यर| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इसी बीच श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें कसुन राजिथा और लाहिरू ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि चमिका करुणारत्ने के हाथ 1 विकेट लगी| वहीँ और किसी गेंदबाज़ के हाथ सफ़लता नहीं आई| हालाँकि इसी बीच फील्डिंग के दौरान जेफ़री वैन्डर्से और आशेन बंदारा दोनों ही आपस में टकराए जिसके कारण उन्हें काफ़ी चोट आई और उन्हें फ़िजियो मैदान से बाहर ले गए| अब कनकशन नियम के बदले उन दोनों के स्थान पर दो अलग खिलाड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी करते नज़र आयेंगे| ऐसे में अब देखना होगा कि श्रीलंका की टीम क्या इस 391 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज़ को 2-1 से समाप्त करेगी? या फिर भारतीय टीम 390 स्कोर डिफेंड करते हुए सीरीज़ को 3-0 से अपने नाम कर लेगी, देखना दिलचस्प होगा|