विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2014

तीसरा वनडे आज, श्रीलंका के खिलाफ शृंखला अपने नाम करना चाहेगा भारत

तीसरा वनडे आज, श्रीलंका के खिलाफ शृंखला अपने नाम करना चाहेगा भारत
हैदराबाद:

भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज को हैदराबाद में खेला जाएगा।

कटक और अहमदाबाद में जीत हासिल करते हुए 2-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम उप्पल में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर शृंखला अपने नाम करना चाहेगी। दिन-रात के इस मुकाबले को जीतकर विराट कोहली की टीम उस स्थिति में पहुंच जाएगी, जहां से उसके हाथ से शृंखला फिसलेगी नहीं।

हालांकि भारत का प्रयास पांच के पांच मैच जीतने की होगी, लेकिन श्रीलंकाई टीम की वापसी की 'आदत' को देखते हुए कोहली हर हाल में हैदराबाद में जीत हासिल करना चाहेंगे। कटक में भारत ने श्रीलंका को 169 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई। उस मैच में शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक लगाया था।

इसके बाद अहमदाबाद में श्रीलंका ने भारत के सामने 275 रनों की चुनौती रखी, जिसे उसने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इस मैच में अंबाती रायडू ने अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था।

उप्पल में भारत और श्रीलंका के बीच यह पहली भिड़ंत होगी। इस मैदान पर भारत ने अब तक कुल चार मैच खेले हैं, जिनमें से एक में उसे जीत मिली है। 2011 में भारत ने इस मैदान पर इंग्लैंड को हराया था, लेकिन उससे पहले उसे दो बार ऑस्ट्रेलिया से और एक बार दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम श्रीलंका, भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज, हैदराबाद वनडे, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, एंजेलो मैथ्यूज, India Vs Sri Lanka, India Sri Lanka ODI Series, Hyderabad ODI, Virat Kohli, Ajinkya Rahane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com