विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2024

IND vs SL: 27 साल पुराना महारिकार्ड दांव पर, श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को आखिरी वनडे में अपनानी होगी ये रणनीति

IND vs SL 3rd T20: श्रीलंका के खिलाफ भारत की नजर सीरीज बराबर करने पर टिकी रहेगी.

IND vs SL: 27 साल पुराना महारिकार्ड दांव पर, श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को आखिरी वनडे में अपनानी होगी ये रणनीति
India vs Sri Lanka 3rd Odi

India vs Sri Lanka 3rd ODI: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया आज सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेलेगी.  पहले दो मैच में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब आखिरी वनडे मुकाबले में अपने 27 साल पुराने रिकॉर्ड को बचाना है तो तो टीम को एक खास रणनीति पर काम करना होगा जो पिछले दो मुकाबले में टीम के लिए नुकसान का बड़ा कारण रहा. भारतीय टीम ने पिछले 27 साल से श्रीलंका के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं गवायां है और अगर इस रिकार्ड को बचाना है तो उनको तीसरे और अंतिम वनडे मैच में स्पिनरों पर हावी होकर खेलना होगा. गौतम गंभीर की मुख्य कोच के रूप में यह पहला वनडे सीरीज है और वह निश्चित तौर पर हार के साथ शुरुआत नहीं करना चाहेंगे.

टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ 27 साल पुराना रिकॉर्ड 

भारत को श्रीलंका के खिलाफ आखरी बार वनडे सीरीज में हार का सामना 1997 में करना पड़ा था. अर्जुन रणतुंगा की अगुवाई वाली टीम ने तब सचिन तेंदुलकर की भारतीय टीम को तीनों मैच में हराया था. भारत और श्रीलंका के बीच तब से 11 वनडे सीरीज हो चुकी है और इन सभी में भारतीय टीम विजयी रही है. हालांकि भारत इस सीरीज को नहीं जीत पाएगा क्योंकि पहला मैच टाई छूटने के बाद दूसरे मैच में उसे 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारत की नजर सीरीज बराबर करने पर टिकी है.

इस कमी को दूर करना ही होगा 

भारत बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण इस स्थिति में पहुंचा है. आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है और कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर भारत का कोई भी अन्य बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनरों का डटकर सामना नहीं कर पाया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक दो मैच में 38 रन ही बना पाए हैं. उन्होंने आसानी से अपना विकेट गंवाया है जो टीम के लिए चिंता का विषय है. कोहली इस मैच में उसकी भरपाई करने की पूरी कोशिश करेंगे. कोहली को रोहित से मिली आक्रामक शुरुआत को ही आगे बढ़ाने की जरूरत है लेकिन अभी तक वह इसमें नाकाम रहे हैं. उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी को संभालना होगा. इसके लिए उन्हें और अन्य बल्लेबाजों को रोहित की तरह स्पिनरों पर हावी होकर खेलना होगा.

श्रीलंका के स्पिनर भारत के अन्य बल्लेबाजों के लिए भी अबूझ पहेली बने हुए हैं. स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे पिछले मैच में जैफ्री वांडरसे की आसान लेग स्पिन को भी नहीं समझ पाए. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी अभी तक श्रीलंका के स्पिनरों को खेलने में असफल रहे हैं. रोहित ने पिछले मैच में 44 गेंद पर 64 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. श्रीलंका के स्पिनर उनके सामने नहीं चल पाए थे. भारत के अन्य बल्लेबाजों को भी अपने कप्तान से सीख लेने की जरूरत है. भारत इस मैच में दुबे की जगह रियान पराग को मौका दे सकता है जो स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलते हैं. उनकी स्पिन गेंदबाजी टीम के लिए अतिरिक्त बोनस होगी, क्योंकि भारतीय गेंदबाज भी अभी तक श्रीलंका के स्पिनरों की तरह प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैंं.

टीम इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद. सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

श्रीलंका टीम: चरित असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा , जेफ्री वांडरसे.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: