
- विशाखापट्टनम में बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का निर्धारित समय पर टॉस नहीं हो पाया है
- दोनों टीमों का अगला मुकाबला मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है इसलिए वे इस मैच में दो अंक हासिल करना चाहती हैं
- भारत ने विश्व कप में अब तक दो मैच जीतकर चार अंक जुटाए हैं और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है
India vs South Africa, ICC Women's World Cup : खेले जा रहे वीमेंस विश्व कप में वीरवार को विशाखाट्टनम में रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय महिला टीम को लगातार तीसरी जीत से वंचित करते हुए उसे 3 विकेट से हरा दिया. जीत के लिए मिले 252 रनों का पीछा करेत हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही थी. और उसकी दो शुरुआती बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सकी थीं. लेकिन एक छोर पर ओपनर और कप्तान लाउरा वोलवार्ट (70) ने कप्तानी पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को मैच में बनाए रखा. भारत की सफलता यह रही कि उसने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाना जारी रखा, तो दक्षिण अफ्रीका लिए एक समय जरूरी औसत बढ़कर करीब दस का हो गया. लेकिन यहां से पहले नंबर-7 क्लॉय ट्रॉयन (49) ने सहारा दिया, तो नंबर 8 बल्लेबाज नैडिनी डि क्लार्क (नाबाद 84 रन, 54 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारत की की जीत की हैट्रिक के सपने पर पानी फेरते हुए अपनी टीम को को 7 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी.
भारतीय पारी की बात करें, तो भारत ने टॉप बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद 49.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाए. आठवें नंबर पर खेलने उतरीं ऋचा घोष (94) और स्नेह राणा (33) ने दक्षिण अफ्रीकी बॉलरों की टीम इंडिया को सस्ते में समेटने के सपने पर पानी फेर दिया. इन दोनों ने निचले क्रम में बॉलरों से लोहा लेते हुए भारत को 251 का मजबूत स्कोर दिला दिया, लेकिन भारतीय गेंदबाज इस स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे. है. (SCORECARD)
टीम:
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी
दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (डब्ल्यू), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं