India vs South Africa, Under-19 World Cup Semi-Final: भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान उदर सहारन की 81 और सचिन धास की 96 रनों की पारी के दम पर भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. भारत लगातार पांचवीं हार फाइनल में पहुंची है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में लुआन-ड्रे प्रिटोरियस की 76 और रिचर्ड सेलेट्सवेन की 64 रनों की पारी के दम पर 244 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने 48.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर 248 रन बनाए और मैच अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका ने मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 32 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद उदय और सचिन के बीच पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी से टीम इंडिया मैच में वापसी करने में सफल हुई. पांच बार अंडर-19 का खिताब जीत चुकी भारतीय टीम का सामना फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. (SCORECAD)
Here are the Updates of the Under-19 World Cup Semi-Final match between India and South Africa, straight from Benoni:
48.5 ओवर: चौका...भारत ने 2 विकेट से दक्षिण अफ्रीका को हराया....भारत ने लगातार पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई है...
48.4 ओवर: भारतीय कप्तान 81 रनों की पारी खेलकर रन आउट हुए...कप्तान उदय का रन लेने दौड़े थे...लेकिन वो रन पूरा नहीं कर सके...
48.3 ओवर: सिंगल...भारत को जीत के लिए एक रन चाहिए...स्कोर लेवल हुआ...
48.1 ओवर: चौका..कप्तान उदय ने डीप की तरफ शॉट खेलकर चार रन बटोरे हैं...भारत को जीत के लिए अब केवल पांच रनों की जरुरत...
47.5 ओवर: छक्का....राज लिम्बनी के बल्ले से आया बेहतरीन छक्का...भारत को जीत के लिए 13 गेंदों में 11 रनों की जरुरत...
47.2 ओवर: मुरुगन अभिषेक रन आउट हुए...भारतीय टीम मुश्किल में एक बार फिर...मुरुगन अभिषेक रन आउट हुए...मुरुगन अभिषेक द्वारा काफी खराब क्रिकेट...उन्हें तेज दौड़ने की जरुरत थी, लेकिन वो तेज नहीं दौड़े..बल्ले को भी उन्होंने बाद में घसीटा...भारत को 16 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 18 रन...
भारत को 19 गेंदों में 19 रनों की जरुरत..
45.6 ओवर: अरवेल्ली अवनीश ने डाउन द ग्राउंड लगाया चौका...इसके साथ ही भारत से थोड़ा प्रेशर जरुर कम हुआ होगा...भारत को अब जीत के लिए 24 गेंदों में चाहिए 21 रन...
INDU19 224/5. Aravelly Avanish 10(14) Uday Saharan 73(116)
45.5 ओवर: भारत को 25 गेंदों में 25 रनों की जरुरत...
जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा है...वैसे-वैसे रोमांचक होता जा रहा है...भारत को 31 गेंदों पर जीत के लिए 30 रनों की जरुरत है...
भारत 212/5. Uday Saharan 70(112) Aravelly Avanish 3(6)
40.0 ओवर: सचिन अपने शतक के करीब हैं, जबकि कप्तान उदय ने अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है...दोनों ही बल्लेबाजों के बीच साझेदारी 150 से अधिक रनों की हो गई है...भारत को जीत के लिए 53 रन चाहिए...भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो वह लगातार पांचवीं बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में होगी....
30.0 ओवर: सचिन और कप्तान उदय के बीच पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है...इस साझेदारी से भारत मैच में बना हुआ है...टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए 120 गेंदों में 112 रनों की जरुरत है...
24.3 ओवर: वाइड...और इसी के साथ ही टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए...भारतीय टीम को जीत के लिए अब केवल 145 रनों की जरुरत है...सचिन अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं....भारत की मैच में अच्छी वापसी कही जा सकती है...
भारतीय टीम को कप्तान उदय सहारन और सचिन धास मुश्किल से बाहर निकालने के प्रयास में लगे हुए हैं...टीम को 245 रनों का लक्ष्य मिला है और अभी भी टीम की जीत के लिए 172 रनों की जरुरत है...भारतीय टीम ने बीते 10 ओवरों में 47 रन बनाए हैं...
20.0 ओवर: भारत 74/4. Sachin Dhas 25(25) Uday Saharan 16(42)
11.2 ओवर: टीम इंडिया मुश्किल में...भारत को लगा चौथा झटका....ट्रिस्टन लुस ने प्रियांशु मोलिया को पवेलियन की राह दिखाई...प्रियांशु मोलिया ने सिर्फ 10 गेंदों में 5 रन बनाए...
भारत 32/4
पहला पावरप्ले पूरा हुआ...भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं....टीम इंडिया शुरुआत के 10 ओवरों में सिर्फ 26 रन बना पाई है...भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए अभी भी 219 रन बनाने हैं...क्रीज पर अभी कप्तान उदय सहारन और प्रियांशु मोलिया हैं...
10.0 ओवर: भारत 26/3.
दक्षिण अफ्रीका से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को पहली ही गेंद पर झटका लगा है....आदर्श सिंह बिना खाता खोले आउट हुए हैं.....भारत की खराब शुरुआत
50.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर बनाए 244 रन...दक्षिण अफ्रीका के लिए लुआन-हिरण प्रीटोरियस ने 76 तो रिचर्ड सेलेट्सवेन ने 64 रनों की पारी खेली...भारत के लिए राज लिम्बनी ने तीन विकेट झटके....दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए दिया 245 रनों का लक्ष्य...
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट पर 244 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 245 रनों का टारगेट मिला है.
48.6 ओवर: छक्का... ट्रिस्टन लुईस ने नमन को मिड विकेट के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा है...फील्डर ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हुए और उन्होंने अपना कंधा भी चोटिल कर लिया है....
दक्षिण अफ्रीका 229/7. Tristan Luus 9(7) Riley Norton 6(6)
दक्षिण अफ्रीका 220/7.
45.2 ओवर: जुआन जेम्स ने राज लिम्बनी की गेंद मिडविकेट की दिशा में खेलकर बटोरे दो रहे और इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने पार किया 200 रनों का आंकड़ा...
42.2 ओवर: दीवान मरैस आउट...दीवान मरैस सात गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए...सौम्या पांडे ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई...
दक्षिण अफ्रीका 175/4
साउथ अफ्रीका के 150 रन पूरे हो गए हैं. क्रीज पर इस समय रिचर्ड सेलेट्सवेन और ओलिवर व्हाइटहेड मौजूद हैं
लुआन-ड्रे प्रिटोरियस आउट 76 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मुशीर खान की गेंद पर प्रियोरियस कैच आउट हुए. अबतक साउथ अफ्रीका के तीन विकेट गिर गए हैं.
साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे हो गए हैं. लुआन-ड्रे प्रिटोरियस अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं तो वहीं रिचर्ड सेलेट्सवेन उनका बराबर साथ दे रहे हैं.
प्रिटोरियस ने 59 गें पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. अबतक साउथ अफ्रीका के दो विकेट गिरे हैं. प्रिटोरियस और सेलेट्सवेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हो गई है.
साउथ अफ्रीका के 50 रन पूरे हो गए हैं लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस पारी को संभालने की कोशिश में हैं.
डेविड टीगर आउट के रूप में साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है. राज लिम्बानी ने टीगर को अपनी बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा है.
भारतीय गेंदबाज राज लिम्बानी ने स्टोक को आउट कर साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया है. क्रीज पर प्रिटोरियस और टीगर मौजूद हैं.
स्टीव स्टोक के रूप में साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा है. स्टोक केवल 14 रन ही बना सके.
साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है. ओपनर प्रिटोरियस और स्टोक क्रीज पर मौजूद हैं. राज लिम्बानी ने भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
भारत के युवा बल्लेबाज मुशीर खान पर नजर रहेगी. सरफराज खान के भाई मुशीर खान अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 5 मैच में मुशीर ने अबतक 334 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से है. भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच को जीतकर फाइनल में जाना चाहेगी. भारतीय टीम अबतक अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब 5 बार जीतने में सफलता हासिल की है. ऐसे में आज टीम इंडिया जीत के साथ फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी.