भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ स्टेडियम, पर्थ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के साथ जो ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मुकाबला जीतकर बात करने आए दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि


भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि हम जानते थे कि ये पिच काफी अलग है। यहाँ तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी इसलिए यहाँ लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। आगे कहा कि हमने प्लान अनुसार बल्लेबाज़ी नहीं की जिसकी वजह से स्कोर बोर्ड पर एक अच्छा टोटल नहीं लगा सके। हाँ हमारी गेंदबाजी आज काफी बेहतर थी। मार्करम और मिलर की साझेदारी ने हमे मुकाबले में पीछे कर दिया। जाते-जाते कहा कि हमने फील्ड पर कुछ मौके भी गंवाए जो हमें महंगे पड़ गए|

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लुंगी एनगिडी को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि जब मैं गेंदबाज़ी करने आया था तो काफी नर्वस था लेकिन जैसे ही मुझे पहली विकेट हासिल हुई वैसे ही मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया| आगे एनगिडी ने बोला कि वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाना और ये पुरस्कार हासिल करना मेरे लिए बड़ी बात है| जाते-जाते एनगिडी ने बताया कि एडन मार्करम और डेविड मिलर ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ है|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

जैसा कि शुरुआत से माना जा रहा था कि भारत इस पिच पर बल्लेबाज़ी के दौरान अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने तकलीफ में नज़र आ सकता है और वैसा ही कुछ हुआ भी| आज टीम इंडिया ने दीपक हूडा के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ भी खिलाया था लेकिन वो भी काम नहीं दिया| महज़ 133 रन्स ही बोर्ड पर लगा पायी भारतीय टीम जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 2 गेंद पहले 5 विकटों से इस मुकाबले को काफी आसानी से जीत लिया| अफ्रीका की इस जीत से कहीं ना कहीं ये साफ़ हो गया है कि पाकिस्तान के लिए अब यहाँ से आगे की तरफ जाने का रास्ता लगभग बंद हो गया है|

मेरी नज़र में ये कैच भारत की हार का कारण बन गया| दो महत्वपूर्ण अंक अब दक्षिण अफ्रीका के खाते में जुड़ गया और वो पॉइंट्स टेबल में 5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर विराजमान हो गए हैं| 24/3 पर एक समय लड़खड़ा रही थी प्रोटियाज़ लेकिन उसके बाद मिलर (59) और मार्करम (52) के बीच हुई 76 रनों की शानदार साझेदारी हुई जिसने मुकाबले को उनकी तरफ मोड़ दिया| अपना अर्धशतक जड़ने के बाद एडन तो पवेलियन लौट गए लेकिन किलर मिलर ने दूसरा छोर पूरी तरह से जकड़े रखा और टीम को फिनिशिंग लाइन के पार लेकर गए|

जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि कैच छोड़ो मैच छोड़ो!! ऐसा ही कुछ श्रीलंकाई टीम ने न्यू जीलैंड के खिलाफ किया था और मुकाबले को गंवा दिया था और आज टीम इंडिया उस कारनामे को दोहराती हुई नज़र आई| सिर्फ कैच ही नहीं बल्कि आज तो भारत ने दो-दो रन आउट के आसान मौके भी गंवाए जो उनको बेहद महंगा पड़ा| विराट कोहली का एडन मार्करम का छोड़ा हुआ कैच टीम इंडिया को इतना महंगा पड़ गया जिसके बाद उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए मुकाबले को काफी हद तक अपनी टीम की तरफ झुका दिया|

19.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गैप में गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने यहाँ पर जीत का जश्न मनाया| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 18: David Miller hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! SA 137/5 (19.4 Ov). Target: 134; CRR: 6.97

19.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ स्कोर यहाँ पर बराबर होता हुआ!!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेकर कीपर के ऊपर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| अफ़्रीकी टीम को अब 3 गेंदों पर 1 रन चाहिए| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 18: David Miller hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! SA 133/5 (19.3 Ov). Target: 134; RRR: 2.00

19.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 4 गेंदों पर 5 रनों की दरकार|

19.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ इस अंतिम ओवर की हुई शुरुआत!!! 5 गेंदों पर 6 रनों की दरकार है!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई| रन नहीं मिला|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका| दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों पर 6 रनों की दरकार है|

18.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ थर्ड मैन की ओर कट शॉट लगाकर एक रन लिया| 7 गेंद पर 6 रन चाहिए|

18.4 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को थर्ड मैन की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए| अब जीत के लिए 8 गेंद पर 7 रन चाहिए|

18.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

18.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

18.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ डेविड मिलर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया!!! कमाल के फॉर्म में है ये बल्लेबाज़!! अपनी टीम को धीरे-धीरे जीत की ओर ले जाते हुए!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 11 गेंदों पर 8 रनों की दरकार होगी| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 18: FIFTY! David Miller completes 50 (40b, 2x4, 3x6). SA 126/5 (18.1 Ovs). Target: 134; RRR: 4.36

17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| अब 12 गेंदों पर 12 रनों की दरकार| मुकाबला पूरी तरह से रोमांचक होता हुआ| क्या आज एक सुपर ओवर देखने को मिलेगा?

17.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| कट लगाने गए थे और बीट हुए बल्लेबाज़|

वेन पार्नेल अगले बल्लेबाज़...

17.4 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!!! रविचंद्रन अश्विन ने यहाँ पर विकेट निकाली| ट्रिस्टन स्टब्स 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| स्टंप लाइन पर डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ और कीपर की तरफ़ से हुई| अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधा स्टंप्स को जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 122/5 अफ्रीका, जीत के लिए 14 गेंदों पर 12 रनों की दरकार है| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 18: WICKET! Tristan Stubbs lbw b Ravichandran Ashwin 6 (6b, 1x4, 0x6). SA 122/5 (17.4 Ov). Target: 134; RRR: 5.14

17.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन|

17.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बड़ा शॉट यहाँ पर डेविड मिलर लगाते हुए!!! बेहतरीन कवर ड्राइव बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला!!! शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स| 16 गेंदों पर अब 13 रनों की दरकार है| मिलर ने मुकाबले को अपनी टीम को ओर लगभग कर ही लिया है| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 18: It's a SIX! David Miller hits Ravichandran Ashwin. SA 121/4 (17.2 Ov). Target: 134; RRR: 4.88

17.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| मिलर के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! बल्लेबाज़ के पाले में गेंद थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया| बॉल और बल्ले का संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई| अफ़्रीकी टीम को अब जीत के लिए 17 गेंदों पर 19 रनों की दरकार होगी| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 18: It's a SIX! David Miller hits Ravichandran Ashwin. SA 115/4 (17.1 Ov). Target: 134; RRR: 6.71

16.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका| 18 गेंदों पर 25 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

16.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| अफ्रीका को जीत के लिए 21 गेंदों पर 27 रनों की दरकार| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 18: Tristan Stubbs hits Arshdeep Singh for a 4! SA 107/4 (16.3 Ov). Target: 134; RRR: 7.71

16.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

16.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल की है मांग और एक ही मिल पायेगा| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| अब 24 गेंदों पर 32 रनों की दरकार होगी|

15.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल पायेगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को जिस विकेट की तलाश थी वो हार्दिक पंड्या ने निकालकर दिया!!! 76 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! एडन मार्करम 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के उपरी भाग को लगकर मिड विकेट की ओर हवा में गई जहाँ पर फील्डर सूर्यकुमार यादव मौजूद थे और उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 100/4 दक्षिण अफ्रीका, जीत के लिए 26 गेंदों पर 34 रनों की दरकार| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 18: WICKET! Aiden Markram c Suryakumar Yadav b Hardik Pandya 52 (41b, 6x4, 1x6). SA 100/4 (15.4 Ov). Target: 134; RRR: 7.85

15.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन ले लिया|

15.2 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|

मैच रिपोर्ट