
19.5 ओवर (0 रन) बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका| शरीर पर जा लगी गेंद|
19.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया गया|
19.3 ओवर (4 रन) चौका! शानदार बल्लेबाज़ी क्लासेन द्वारा| बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए स्क्वायर लेग से चौका बटोरा| ये बढ़िया बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया जा रहा है|
19.2 ओवर (2 रन) फुल टॉस गेंद पर लेग साइड की ओर स्वीप किया| डीप में फील्डर तैनात जहाँ से दो रन मिल गए|
19.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
18.6 ओवर (0 रन) लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए| 85/3 अफ्रीका|
18.5 ओवर (4 रन) चौका! बल्लेबाज़ द्वारा ऑन ड्राइव का इस्तेमाल किया गया यहाँ पर| फील्डर को बीट करते हुए गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
18.4 ओवर (0 रन) इस बार आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|
18.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
18.2 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|
18.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
18.1 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
17.6 ओवर (2 रन) एक और बार रिवर्स स्वीप करते हुए पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से दो रन हासिल किये|
17.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, रिवर्स स्वीप खेलकर पॉइंट की ओर से एक रन लिया|
17.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन डाले|
17.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.2 ओवर (1 रन) गुगली गेंद!! लीडिंग एज लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद| धवन उसे परखते हुए बॉल के लिए भागे लेकिन उनसे दूर रह गई गेंद| एक रन मिला|
17.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
16.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
16.5 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|
16.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! ऊपर डाली गई गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला और तेज़ी से रन भाग खड़े हुए|
16.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
16.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
16.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
हेनरिक क्लासेन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
15.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! कुलदीप यादव यु ब्यूटी!! क्या कमाल का बोल्ड मारा है| शून्य पर मार्करम लौटे पवेलियन| शानदार टर्न हमें इस गेंद पर देखने को मिली| ऑफ़ स्टम्प से पड़कर अंदर आई बॉल को डिफेंड करने गए लेकिन टर्न से चकमा खा गए| गेंद बल्ले को पूरी तरह से बीट करती हुई सीधा जाकर मिडिल स्टम्प से टकरा गई और बूम| 71/3 अफ्रीका|
15.5 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया कीपर की तरफ|
15.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|
15.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
15.2 ओवर (0 रन) ओह!!! टर्न से यहाँ पर चकमा खा गए बल्लेबाज़!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का लीडिंग एज लेकर सीधा मिड ऑफ की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद नहीं थे| रन का मौका नहीं मिल सका|
15.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
19.6 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई| 92/3 अफ्रीका|