India vs South Africa, 3rd ODI Highlights: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ शिखर धवन की टीम ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम कर ली. पहले बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 99 रन पर आउट हो गई थी. टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट गंवाकर 19.1 ओवर में टारगेट को हासिल किया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. जबकि ब्योर्न फोर्टुइन और लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट लिए. ये भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर रहा. स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए. कुलदीप ने मार्को जेन्सन को 27.1 ओवर में आउट कर मेहमान टीम की पारी का अंत किया था. जेन्सन के अलावा कुलदीप ने एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्खिया के विकेट लिए. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. इस मैच में कप्तान शिखर धवन ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था. जिसमें स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिला. कुलदीप ने 4 विकेट के अलावा वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शहबाज अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
🚨 RESULT | INDIA WIN BY 7 WICKETS
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 11, 2022
That brings an end to our tour of India. Congratulations to our hosts for claiming the #INDvSA ODI series#BePartOfIt pic.twitter.com/9bQXslqaHQ
बता दें कि भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. बारिश के चलते टॉस में देरी हुई थी. इस मैच में अफ्रीकी टीम की कप्तानी डेविड मिलर कर रहे थे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रही:
भारत
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान
साउथ अफ्रीका
डेविड मिलर (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन , मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया
India vs South Africa, 3rd ODI - Cricket Score Commentary, at Arun Jaitley Stadium, Delhi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं