Milkipur By Election Result LIVE: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Milkipur Upchunav Result) के रुझान/नतीजे आने शुरू हो गए हैं, तीसरे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है.. मतगणना मिल्कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में हो रही है. कई राउंड में काउंटिंग होगी और परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद है. मिल्कीपुर सीट से वैसे तो 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है. अजीत प्रसाद इस सीट से पूर्व विधायक रहे अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा सीट राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस सीट के लिए इतना जोरदार चुनाव प्रचार किया कि दिल्ली से छपने वाले कथित राष्ट्रीय अख़बारों में भी वो सुर्ख़ियां बनता रहा. अब देखना है कि मिल्कीपुर में कमल खिलेगा या फिर साइकिल दौड़ेगी. रुझान/नतीजे कुछ देर में आने लगेंगे और यहां हम आपको सबसे सटीक और तेज अपडेट्स यहां दे रहे हैं.
मिल्कीपुर स्कोर...
राउंड | अपडेट(आगे/पीछे) |
राउंड-1 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (3995 वोट से) |
राउंड-2 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (6217 वोट से) |
राउंड-3 | बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (10,170 वोट से) |
राउंड-4 | - |
राउंड-5 | - |
राउंड-6 | - |
राउंड-7 | - |
राउंड-8 | - |
Milkipur Upchunav Result LIVE...
Milkipur By Election Result LIVE: मिल्कीपुर में तीसरे राउंड में किसको कितने वोट
मिल्कीपुर में तीन राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. इस राउंड में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को 17,123 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर सपा के अजीत प्रसाद हैं, जिन्हें 7000 वोट मिले हैं. वहीं, भीम आर्मी के सूरज चौधरी को 549 वोट मिले हैं. अन्य को 735 वोट मिले हैं. तीसरे राउंड के बाद बीजेपी और सपा के बीच 10000 से ज्यादा वोटों का अंतर हो गया है. हालांकि, समाजवादी पार्टी ने अभी हार नहीं माना है, वो कह रहे हैं कि अभी खेला होना बाकी है.
Milkipur Upchunav Result LIVE: तीसरे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं, सपा के अजीत प्रसाद पीछे चल रहे हैं. तीसरे राउंड में 10,170 वोटों से बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर अजीत प्रसाद हैं और भीम आर्मी के सूरज चौधरी किसी रेस में नजर नहीं आ रहे हैं. उन्हें अभी तक सिर्फ 198 वोट मिले हैं
Milkipur Upchunav Result LIVE: मिल्कीपुर सीट से दूसरे राउंड में बीजेपी 6500 वोटों से आगे
मिल्कीपुर सीट पर वोटों की गिनती में बीजेपी शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए है. दूसरे राउंड में हालांकि, बीजेपी के चंद्रभानु पासवान का वोटों का अंतर कुछ कम हुआ है. पहले राउंड में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान लगभग 8000 वोटों से आगे चल रहे थे, लेकिन अब ये अंतर 6500 वोटों का हो गया है.
Milkipur Upchunav Result LIVE: मिल्कीपुर में प्रचंड जीत की ओर बीजेपी : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि मिल्कीपुर में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत की ओर बढ़ रही है. पहले राउंड में हम काफी आगे निकल गए हैं. इस बीच जब उनसे सपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जब-जब हारती है, तो ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाती है, इसलिए उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
Chandrabhanu Paswan: बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 8000 वोटों से आगे
मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी के चंद्रभानु पासवान शुरुआती रुझानों में लगभग 8000 वोटों से आगे चल रही है. अभी पहले राउंड की ही काउंटिं जारी है और दोनों उम्मीदवरों के बीच इतना बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. सपा के अजीत प्रसाद सिर्फ एक बार पोस्टल बैलेट की गिनती में आगे निकले थे, लेकिन इसके बाद सपा के अजीत प्रसाद पिछड़ते चले गए, लेकिन अवधेश प्रसाद का दावा है कि आखिरकार जीत सपा की ही होगी.
Milkipur Assembly Seat Result: 'मिल्कीपुर की जनता राम की थी और राम की रहेगी'
मिल्कीपुर मतगणना केन्द्र राजकीय इंटर कॉलेज के बाहर से बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि पहले राउंड की गिनती में चंद्रभानु पासवान 3995 वोटों से आगे चल रहे हैं. मिल्कीपुर की जनता ने बता दिया है कि वो राम के थे और राम के ही रहेंगे. हालांकि, बता दें कि अभी 29 राउंड की काउंटिंग शेष बची है और बाजी कहीं भी पलट सकती है.
Milkipur Assembly Seat Result: पहले राउंड में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे
मिल्कीपुर में वोटों की गिनती जारी है. ईवीएम के पहले राउंड की गिनती में बीजेपी आगे निकल गई है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने पहले ही राउंड में कमाल कर दिखाया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के चंद्रभानु पासवान पहले राउंड में शुरुआती रुझान में 3995 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Milkipur Assembly Seat Result: मिल्कीपुर में जीत के लिए SP कॉन्फिडेंट
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और अयोध्या लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद दावा कर रहे हैं कि मिल्कीपुर सीट पर अजीत प्रसाद जीतने जा रहे हैं. हालांकि, सपा ये भी आरोप लगा रही है कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान कई धांधली की, लेकिन बीजेपी ने सभी आरोपों से इनकार किया है.
'भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी...' - मिल्कीपुर उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद#DelhiElectionResults | #ResultsWithNDTV | @awasthis pic.twitter.com/80TuyQYJ9d
— NDTV India (@ndtvindia) February 8, 2025
Milkipur By Election Result LIVE: मिल्कीपुर में शुरुआती रुझानों में कभी BJP तो कभी SP आगे
मिल्कीपुर सीट पर वोटों की गिनती जारी है और अभी पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कभी बीजेपी, तो कभी समाजवादी पार्टी आगे निकलती नजर आ रही है. फिलहाल सपा के अजीत प्रसाद शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. इससे पहले बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे थे.
Milkipur Upchunav Result LIVE: मिल्कीपुर से शुरुआती रुझान में BJP आगे
मिल्कीपुर सीट पर वोटों की गिनती जारी और पहला रुझान बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान के पक्ष में आया है. यहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ये सिर्फ मिल्कीपुर का नहीं, बल्कि अयोध्या का चुनाव है. यूपी में आगामी विधानसभा की दिशा तय करने वाला चुनाव है.
Milkipur By Election Result LIVE: मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. कुछ देर में रुझान/नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. यहां मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और बीजेपी के उम्मीदवार के बीच है. 30 राउंड में पूरी मतगणना होगी और दोपहर 3:00 बजे तक नतीजा आ सकता है. स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर भारी फोर्स की तैनाती की गई है.
Milkipur By Election Result LIVE: 14 टेबल, 76 कर्मचारी... ऐसे होगी मिल्कीपुर सीट पर मतगणना
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. मतगणना के मद्देनजर राजकीय इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. राजकीय इंटर कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. साथ ही मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 टीमें लगाई गई हैं, जबकि चार टीमों को रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा एक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो पर्यवेक्षक, एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी तैनाती की गई है.
Milkipur By Election: सपा के शिवपाल यादव ने फिर लगाए BJP पर आरोप
मिल्कीपुर उपचुनाव पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का कहना है, 'लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी जीती थी, लेकिन इस चुनाव में प्रशासन ने बहुत बेईमानी की है...लोग सिर्फ बीजेपी से लड़ेंगे...' इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुनाव में धांधली का अरोप लगा चुके हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि वोटिंग पूरे निष्पक्ष तरीके से हुई और किसी गड़बड़ी का कोई सवाल ही नहीं उठता है.
Milkipur Assembly Seat Result: मिल्कीपुर में हिंदुत्व कार्ड चलेगा या अखिलेश का PDA?
मिल्कीपुर का चुनाव परिणाम कई सवालों के जवाब देगा. सबसे पहले तो इस बात का इशारा मिलेगा कि बीजेपी के हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के कार्ड का जादू अब भी क़ायम है या नहीं? दूसरा अंदाज़ा ये मिलेगा कि बीएसपी के लगातार कमज़ोर होने के बाद यूपी का दलित वोट किस तरफ़ जा रहा है. दलित वोट किस तरफ़ ट्रांसफ़र होंगे. बीते लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत के पीछे एक वजह ये भी रही कि दलित वोट अच्छी ख़ासी तादाद में उसकी तरफ़ ट्रांसफ़र हुए. क्या ये रुख़ क़ायम रहेगा? तीसरी बात ये है कि समाजवादी पार्टी द्वारा MY गठजोड़ यानी मुस्लिम यादव गठजोड़ को छोड़कर PDA के भरोसे चुनाव लड़ने यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक की रणनीति क्या इस उपचुनाव में भी काम आएगी?
Milkipur: मिल्कीपुर नाम कैसे पड़ा?
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए हाई वोल्टेज प्रचार के कारण चर्चा में है. ऐसे में एक जिज्ञासा ये हुई कि मिल्कीपुर का नाम कैसे पड़ा. क्या इसका मिल्क यानी दूध से कोई लेना देना है. तो आपको बता दें मिल्कीपुर नाम का मिल्क से कोई नाता नहीं है, बल्कि ये नाम पड़ा है यहां रहने वाले मिल्की समुदाय के लोगों के कारण जो मुस्लिम धर्म से जुड़े हैं. मिल्की मुस्लिम को जट्ट मुस्लिम भी कहा जाता है और उत्तर प्रदेश के पूरे अवध इलाके में वो पाए जाते हैं. मिल्की समुदाय के कुछ लोग पाकिस्तान में भी हैं.
Milkipur Assembly Seat Result: मिल्कीपुर विधानसभा में किस जाति के कितने वोटर
कुल मतदाता 3.58 लाख
दलित - 1.40 लाख ( पासी - 50 हज़ार)
ओबीसी - 50 हजार
ब्राह्मण - 60 हजार
यादव - 50 हजार
मुस्लिम - 30 हजार
राजपूत - 28 हजार
Milkipur Upchunav Result LIVE: BSP ने नहीं उतारा उम्मीदवार, कांग्रेस भी SP का कर रही समर्थन
हैरान करने वाली बात है आरक्षित मिल्कीपुर सीट से मायावती की बीएसपी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. उधर, कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन में अपनी सहयोगी समाजवादी पार्टी के समर्थन में उम्मीदवार नहीं उतारा. वैसे इस सीट पर एक तीसरे उम्मीदवार को नहीं भूलना चाहिए. ये हैं भीम आर्मी के प्रमुख और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी के उम्मीदवार सूरज चौधरी. सूरज चौधरी पहले समाजवादी पार्टी में थे, अवधेश प्रसाद के क़रीबी थे और हाल में सपा छोड़कर आज़ाद समाज पार्टी में आ गए. सूरज चौधरी भी पासी समुदाय से हैं. बीएसपी की ग़ैर मौजूदगी में दलित समुदाय के वोटों में वो कितनी सेंध लगाते हैं ये देखना दिलचस्प रहेगा.
Milkipur By Election Result LIVE: किसका होगा मिल्कीपुर कुछ देर में वोटों की गिनती होगी शुरू
मिल्की सीट पर किसका कब्जा होता है, ये आज पता चल जाएगा. वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू होगी. मिल्कीपुर सीट पर कुल दस उम्मीदवार हैं. मुख्य मुक़ाबला बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है. वोटों की गिनती प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में होगी, जहां तैयारियां पूरी हो गई हैं.