
IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा, बता दें कि पाकिस्तान की हार पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया एक्स पर रिएक्ट किया और बाबर आजम एंड कंपनी को फटकार लगाई है. अख्कर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ""बेहतरीन बल्लेबाजी विकेट पर अवसर की बर्बादी.. निराश.. बहुत निराश हूं,'' बता दें कि पाकिस्तान की टीम मैच मे केवल 191 रन पर आउट हो गई थी. भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी, यही कारण रहा कि पूरी पाकिस्तानी टीम केवल 191 रन ही बना सकी. इसके बाद रोहित शर्मा ने धमाका किया और 86 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
What a waste of opportunity on a great batting wicket. Disappointed. Very disappointed. pic.twitter.com/2EnC1z9zni
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 14, 2023
रोहित शर्मा का धमाका
रोहित शर्मा का बल्ला कुछ ऐसा चला कि पाकिस्तानी आक्रमण की धार कुंद हो गई और इस चर्चित मुकाबले में भारत ने शनिवार को सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8 . 0 कर लिया. महीनों पहले से जिस मैच के चर्चे थे उसमे ना तो शाहीन शाह अफरीदी को स्विंग मिली और ना ही बाबर आजम का बल्ला चला .इस महा मुकाबले में बल्ला भी मेजबान टीम का चला और गेंदबाज भी.
गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42 . 5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और जवाब में बल्लेबाजों ने 30 . 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. विश्व कप में 1992 के बाद से भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार आठवीं जीत है .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं