
इमाद वसीम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इमाद वसीम ने फाइनल में इंडिया के खिलाफ 25 रन बनाए थे
पाकिस्तान ने इंडिया से पहले श्रीलंका, द. अफ्रीका को हराया था
पाकिस्तान ने पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है
पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने कहा है कि उनकी टीम ने सभी आलोचकों को एक तरह से जवाब दे दिया है. उनका मानना है कि पाक टीम ने अपनी काबिलियत के दम पर जीत हासिल की है. उनके अनुसार उनके गेंदबाजों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. अप्रत्याशित टीम बताए जाने को गलत साबित करते हुए वसीम ने कहा कि ऐसा सभी चार मैचों में नहीं हो सकता. हमने तुक्के में मैच नहीं जीते हैं.
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने इमाद के हवाले से लिखा है, 'यह तुक्का नहीं है. हमारी टीम शानदार है. जो इस समय विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. मैं नहीं समझता कि हम अप्रत्याशित टीम हैं. हमने अपने आखिरी के चार मैच जीते और सभी को गलत साबित किया.'
इमाद ने अपनी जीत के रहस्य पर बात करते हुए कहा कि जब उनकी टीम ने हमने वर्ल्ड नंबर वन दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया, तो उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच गया और टीम को भरोसा हो गया कि वह किसी को भी हरा सकते हैं.
वैसे पाकिस्तान ने रविवार को खेले गए फाइनल में जिस तरह का खेल दिखाया, वह लगभग एकतरफा था. उन्होंने टीम इंडिया को लगभग हर मामले में पीछे छोड़ा. पिछली चैंपियन और इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया को पाक ने 180 रनों से करारी शिकस्त दी.
इमाद वसीम ने फाइनल में मिली जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के योगदान की सराहना की. गौरतलब है कि आमिर ने टीम इंडिया के शुरुआती तीन विकेट लेकर उसकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. उन्होंने कोच मिकी आर्थर और कप्तान सरफराज की भी खूब तारीफ की.
उन्होंने कहा, 'टीम प्रबधंन को भी श्रेय जाता है. मैं मिकी आर्थर और सरफराज अहमद के मार्गदर्शन में खेलने को लेकर अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं. यह दोनों बेहद अच्छा काम कर रहे हैं. यह दोनों मिलकर काम कर रहे हैं. आर्थर ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारा समर्थन किया. हम जब हारे तब भी. उस समय हमसे कहा कि हमें वापसी करनी होगी.'
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं