विज्ञापन

India vs Pakistan: भारतीय बॉलरों के आगे भीगी बिल्ली बन जाएंगे पाकिस्तानी बल्लेबाज, आंकड़ों से समझें पूरी कहानी

India vs Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर के दुबई में होना है. इससे पहले चलिए जानते हैं टीम इंडिया के उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिनसे पार पाना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा.

India vs Pakistan: भारतीय बॉलरों के आगे भीगी बिल्ली बन जाएंगे पाकिस्तानी बल्लेबाज, आंकड़ों से समझें पूरी कहानी
India vs Pakistan Asia Cup 2025 Clash
  • एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय सूची में सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है
  • पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को जगह नहीं मिली है
  • बुमराह, अर्शदीप, कुलदीप, वरुण और हार्दिक से पाक के बल्लेबाजों को खास चुनौती मिलेगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Clash: बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान हैं, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर हो गए हैं. उधर पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान दोनों को जगह नहीं मिली. सलमान अली आगा टीम की कप्तानी करेंगे और मोहम्मद हारिस को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी और फखर जमान को टीम में जगह मिली है, लेकिन बाबर और रिज़वान की अनुभवी जोड़ी को जगह नहीं मिली है.

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (Asia Cup 2025 IND vs PAK) के बीच मुकाबला 14 सितंबर के दुबई में होना है. इससे पहले चलिए जानते हैं टीम इंडिया के उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिनसे पार पाना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा.

भारत के 5 गेंदबाज बनाम पाकिस्तान के बल्लेबाज

1. जसप्रीत बुमराह vs फखर जमान-साहिबजादा फरहान 

भारत के सबसे अनुभवी और घातक तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के सामने फखर जमान और साहिबजादा फरहान जैसे ओपनर उनकी यॉर्कर और सटीक लाइन-लेंथ के सामने संघर्ष करते नजर आएंगे और ये ऐसा क्यों ये आने वाले मुकाबले से पहले आंकड़ो से समझते हैं. जसप्रीत बुमराह के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 70 मुकाबलों में 17.74 के औसत से 89 विकेट हासिल किये हैं. वही उनके सामने फखर जमान की बात करें तो उनके बल्ले से 97 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 22.66 के औसत से 1949 रन आए हैं और साहिबजादा फरहान ने अब तक पाकिस्तान के लिए 15 टी20 मैच खेलकर केवल 315 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 21 का है और वो 127.01 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

2. अर्शदीप सिंह vs  सलमान अली आगा

लेफ्ट-आर्म स्विंगर अर्शदीप नई गेंद से शानदार गेंदबाजी करते हैं जिसकी वजह से वो शुरुआत में ही पाकिस्तान को झटका दे सकते हैं. अर्शदीप ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 63 मुकाबले खेले हैं और 18.30 की औसत से 99 विकेट हासिल किया है. एक विकेट लेने के साथ ही वो अपने टी 20ई. करियर में विकेट का शतक भी पूरा कर लेंगे. वही पाकिस्तान के मिडिल आर्डर बल्लेबाजों में बात करें तो सलमान अली आगा ने 20 मुकाबले में 27.14 के औसत से115.85 के स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 380 रन बनाये हैं.

3. कुलदीप यादव vs खुशदिल शाह और हसन​​​​​​​ नवाज 

‘चाइनामैन' गेंदबाज़ मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. खुशदिल शाह और हसन नवाज जैसे बल्लेबाज़ कुलदीप की स्पिन में उलझ सकते हैं. उनकी गुगली और फ्लाइटेड डिलिवरी पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की लय बिगाड़ सकती है. सबसे पहले बात करें कुलदीप यादव के आकड़ों की तो उन्होंने अपने टी20ई करियर के 40 मुकाबलों में 14.07 की औसत से 69 विकेट लिए हैं और 17 रन देकर 5 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी है. वही पाकिस्तान के मिडिल आर्डर बल्लेबाजों में बात करें तो सलमान अली आगा ने 20 मुकाबले में 27.14 के औसत से 115.85 के स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 380 रन बनाये हैं और इस लिस्ट में हसन नवाज  की बात करें तो करियर के 14 टी20ई मुकाबले में 175.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 339 रन बनाये हैं, लेकिन इनके साथ मुश्किल ये है की इनका बल्ला स्पिन के खिलाफ नहीं चल पता है जिसकी वजह से ये कुलदीप यादव के निशाने पर होंगे.

4. वरुण चक्रवर्ती vs सैम अयूब 

‘मिस्ट्री स्पिनर' कहलाने वाले वरुण चक्रवर्ती को पढ़ना बेहद मुश्किल है वो सैम अयूब जैसे युवा बल्लेबाज़ को अपनी फिरकी में फंसा सकते हैं और वो पाकिस्तान के लोवर-मिडिल ऑर्डर को बड़ी मुश्किल में डाल सकते हैं. वरुण चक्रवर्ती के टी20ई करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 18 मुकाबले खेले हैं और 33 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 14.57 की रही है और करियर बेस्ट गेंदबाजी 17 रन देकर 5 विकेट है. वहीं सैम अयूब ने अब तक 36 मुकाबलों में 705 रन बनाये हैं, इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 137.15 रहा है और 98 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

5. हर्षित राणा / हार्दिक पंड्या vs हारिस रऊफ

हर्षित राणा एक युवा और बेहद आक्रामक तेज गेंदबाज हैं. हालांकि वो अपने टी20ई करियर में अब तक मात्र एक ही मुकाबला खेले हैं और उसमे बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. हर्षित अपनी स्पीड और आक्रामक लाइन-लेंथ से पाकिस्तान को चौंका सकते हैं. वहीं मोहम्मद हारिस पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे. अब तक अपने टी20ई करियर में हारिस ने कुल 23 मुकाबले खेले हैं और 144.81 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 391 रन बनाये हैं.

इस क्रम में हार्दिक पंड्या भी 20 ओवर के खेल में गेंदबाजी के लिए आएंगे और फिर पाकिस्तान के लिए मामला और गंभीर हो जायेगा, हार्दिक पंड्या की बात करें तो अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में उन्होंने कुल 114 मुकाबले खेले हैं और 94 विकेट अपने नाम किया है. इसी के साथ उनके करियर बेस्ट गेंदबाजी 16 रन देकर 4 विकेट रहा है. उनकी तेज पेस और बाउंसर से हारिस रऊफ जैसे टेलेंडर बल्लेबाज़ परेशान होंगे.

एशिया कप 2025 भारतीय टीम स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

एशिया कप 2025 पाकिस्तान टीम स्क्वॉड: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद , फहीम अशरफ , फखर जमान, हारिस रऊफ , हसन अली, हसन नवाज , हुसैन तलत, खुशदिल शाह , मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब , सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम

                                            
              

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com