India Vs Pakistan, Asia Cup 2018 मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट
नई दिल्ली:
एशिया कप (Asia Cup 2018) में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan, Asia Cup 2018) के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है. भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले के लिए क्रिकेट जगत के लोगों की नजर बनी हुई है. पाकिस्तान को टीम इंडिया ने शुरुआती झटके तो दिये, मगर अब बाबर आजम और शोएब मलिक की बीच अच्छी साझेदारी पनपी. अभी भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में परिणाम क्या होंगे, यह तो मैच के अंत में ही पता चलेगा, मगर उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ब्रेक द बियर्ड मामले में पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया ही चैंपियन है.
भारत-बनाम पाकिस्तान के मुकाबले से पहले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया- 'कोई बीवी के लिए कर रहा है, कोई गरमी की वजह से. इस #INDvsPAK के #BreakTheBeard मुकाबले में भी इंडिया ही चैंपियन है.'
बता दें कि आज का मैच भारत और पाकिस्तान के लिए अहम है. यहां टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमारह और युजवेंद्र चहल
पाकिस्तान: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सर्फराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, हसन अली और उस्मान खान
भारत-बनाम पाकिस्तान के मुकाबले से पहले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया- 'कोई बीवी के लिए कर रहा है, कोई गरमी की वजह से. इस #INDvsPAK के #BreakTheBeard मुकाबले में भी इंडिया ही चैंपियन है.'
इससे पहले वीरेन्द्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो चिड़ियों की तस्वीर शेयर की. इन चिड़ियों की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि, 'मैं पक्षियों के बारे में ज्यादा जानता नहीं हूं लेकिन इस तस्वीर को देखकर साफ पहचान सकता हूं कि इसमें से पति कौन है. '(Don’t know much about birds but easy to identify the husband in this picture). इस तस्वीर को शेयर हुए 4 घंटे भी नहीं हुए हैं और अभी तक इसपर 14 हज़ार से ज्यादा लाइक्स और 1500 से ऊपर रीट्वीट हो चुके हैं.Koi Biwi ke liye kar raha hai , koi garmi ki vajah se, iss #INDvsPAK ke #BreakTheBeard mukaabley mein bhi India hi Champions hai pic.twitter.com/4db8DZMIv7
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 19, 2018
बता दें कि आज का मैच भारत और पाकिस्तान के लिए अहम है. यहां टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमारह और युजवेंद्र चहल
पाकिस्तान: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सर्फराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, हसन अली और उस्मान खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं