
- भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का आखिरी लीग मुकाबला शेख जायद स्टेडियम, आबू धाबी में खेला जाएगा
- टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में यूएई और पाकिस्तान को हराकर ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान हासिल किया है
- ओमान टीम ने शुरुआती दोनों मैच हारकर खिताबी दावेदारी से बाहर हो चुकी है
Where to Watch India vs Oman Match Free Live Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान (IND vs OMAN Free Live Telecast) भारतीय टीम आज एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हो रहे एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक बल्लेबाजी नहीं की है और वो आज अपनी बल्लेबाज की गहराई का पता लगाना चाहते हैं. भारत और ओमान दोनों ही दो-दो बदलाव के साथ उतरी हैं. फिलहाल अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारतीय टीम इस समय ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल (Asia Cup 2025 Points Table IND vs OMAN) में शीर्ष पायदान पर है. भारत ने यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान का शानदार आगाज किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा. दूसरी ओर, ओमान की टीम शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाकर खिताबी रेस से बाहर है. इस टीम ने पाकिस्तान के विरुद्ध 93 रन से हार का सामना किया, जिसके बाद यूएई ने उसे 42 रन से शिकस्त दी.
फ्री में कहां देखें भारत-ओमान मुकाबला (Where to Watch India vs Oman Match Live Telecast)
बता दें कि सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास एशिया कप 2025 के प्रसारण अधिकार हैं और यह केबल टीवी या डीटीएच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. वहीं, एशिया कप 2025 का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी उपलब्ध होगा, लेकिन केवल भारत के मैचों को ही डीडी फ्री डिश पर देख पाएंगे. एशिया कप 2025 का फाइनल भी डीडी फ्री डिश उपयोगकर्ताओं के लिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर उपलब्ध होगा.
फैन कोड पर भी देख सकते हैं एशिया कप के मैच (Where To Watch Asia Cup Matches)
एशिया कप के मैच आप फैन कोड पर भी देख सकते हैं. इस एप को डाउनलोड करके आप मैच का मजा भारत में ले सकते हैं. बता दें कि अगर आपको एक मैच को देखना है तो इसके लिए आपको 25 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, पूरा एशिया कप का पैकेज लेना है तो 189 रन रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं