विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2023

IND vs NZ Semifinal: मोहम्मद शमी से लेकर कुलदीप यादव तक, जानिए भारतीय गेंदबाजों का कैसा है न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन

भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि जीत के विजय रथ पर सवार टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश करे और बीती हार का बदला लें. हालांकि, इसके लिए जरुरी है कि भारतीय गेंदबाज जो मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन करते आए हैं, एक बार फिर अपना जलवा दिखाएं.

IND vs NZ Semifinal: मोहम्मद शमी से लेकर कुलदीप यादव तक, जानिए भारतीय गेंदबाजों का कैसा है न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन
फैंस को एक बार फिर मोहम्मद शमी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी

India vs New Zealand Semifinal: रोहित शर्मा की अगुवाई में जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में मुंबई के वानखेड़े में उतरेगी तो टीम की कोशिश कीवी टीम के खिलाफ पिछले नॉकआउट मैचों में मिली हार का बदला लेने की होगी. भारतीय टीम ने बीते चार नॉकआउट मुकाबले कीवी टीम के खिलाफ गंवाए हैं. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वनडे विश्व कप के बीते तीन संस्करण में मेजबान टीम के खिलाफ हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई है. बुधवार को वानखेड़े में जब टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी तो इनमें से कोई एक रिकॉर्ड तो जरुर टूटेगा. भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि जीत के विजय रथ पर सवार टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश करे और बीती हार का बदला लें. हालांकि, इसके लिए जरुरी है कि भारतीय गेंदबाज जो मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन करते आए हैं, एक बार फिर अपना जलवा दिखाएं.

वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा है भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

बात अगर विश्व कप खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों की करें तो मोहम्मद शमी वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 30 विकेट हासिल किए हैं. मोहम्मद शमी ने 13 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने सात मेडन ओवर फेंके हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 19 विकेट चटकाकर कुलदीप यादव लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. कुलदीप ने कीवी टीम के खिलाफ 10 मैच खेले हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.74 का रहा है.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 वनडे मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.69 का रहा है.

रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 13 मैचों में आठ विकेट लिए हैं. जडेजा का इकॉनमी रेट 5.13 का रहा है.

भारतीय टीम ने जारी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम ने लीग स्टेज के खेले 9 मैचों में से 9 में जीत दर्ज की है. भारत ने लीग चरण के अपने आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया था. भारत ने इस जीत के साथ ही अपना अजेय अभियान बरकरार रखा.

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड है, जो लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही. न्यूजीलैंड ने लीग स्टेज में खेले 9 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का यह सेमीफाइनल मुकाबला काफी अहम होने वाले है क्योंकि टीम इंडिया ने बीते कुछ समय में आईसीसी नॉकआउट में हार का सामना किया है.

 यह भी पढ़ें:  IND vs NZ Semifinal: विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक, जानिए भारतीय बल्लेबाजों का न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन

यह भी पढ़ें:  World Cup 2023: सेमीफाइनल में पहुंची टीमों के इन पहलू पर नहीं गई किसी की नजर, जानें ये दिलचस्प बातें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com