विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

INDvsNZ : भारतीय फ़ैन्स जल्द ही देख सकेंगे पिंक गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच

INDvsNZ : भारतीय फ़ैन्स जल्द ही देख सकेंगे पिंक गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच
प्रतीकात्मक चित्र
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट काउंसिल भारत में डे-नाइट टेस्ट खेलने की योजना पर विचार कर रही है। पिछले हफ़्ते बीसीसीआई की ओर से बयान आया था कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अक्टूबर में पहली बार डे-नाइट टेस्ट का आयोजन किया जा सकता है। टेस्ट मैचों के दौरान स्टेडियम में घटते दर्शकों की संख्या से फ़िक्रमंद होकर बीसीसीआई डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयार हो गया है।

चल रहा विचार
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट काउंसिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट के मुताबिक पिछले हफ़्ते आईसीसी की बैठक के दौरान उनकी भारतीय अधिकारियों से बात हुई है। व्हाइट मानते हैं कि डे-नाइट टेस्ट का भविष्य बहुत शानदार रहने वाला है और वह भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच पर सकारात्मक तरीके से विचार कर रहे हैं।

बीसीसीआई की तैयारी
डे-नाइट टेस्ट से पहले भारत इसे घरेलू क्रिकेट में आज़माने की कोशिश करेगा ताकि अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को पिंक गेंद से अभ्यास का पूरा मौक़ा मिल जाए।

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा था, "हमने फ़ैसला किया है कि हम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ इस साल पिंक गेंद से डे-नाइट टेस्ट खेलेंगे, लेकिन उससे पहले ड्रेस रिहर्सल के तौर पर हम दिलीप ट्रॉफ़ी में भी इसे परखने की कोशिश करेंगे।" उनका मानना है कि इन मैचों में कुकाबुरा पिंक गेंद से खेल की परख भी हो जाएगी।
    
पिछले साल खेले थे न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया
न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पिछले साल डे-नाइट टेस्ट खेला जा चुका चुका है और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ डे-नाइट टेस्ट की योजना बनाई है, लेकिन क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने अब तक इस योजना के लिए रज़ामंदी नहीं दिखाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम न्यूजीलैंड, टेस्ट मैच, पिंक बॉल, पिंक बॉल टेस्ट मैच, गुलाबी गेंद, गुलाबी गेंद टेस्ट क्रिकेट, बीसीसीआई, India Vs New Zealand, Test Match, Pink Ball Test Match, Pink Ball, BCCI, INDvsNZ, दिन-रात का टेस्ट मैच, Day-night Test Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com