9.5 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
9.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर स्काई के बल्ले से आती हुई!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
9.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर स्काई के बल्ले सेदेखने को मिला!! इसी तरह से शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं स्काई!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
9.2 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर हार्दिक ने कवर की ओर खेला| एक रन हो गया|
9.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया| लेग साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
8.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
8.5 ओवर (4 रन) चौका!!! स्काई के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
8.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
8.3 ओवर (1 रन) एक और बार स्वीप शॉट पर रन निकाल लिया| इस बात स्काई ने पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
8.2 ओवर (4 रन) चौका! इस बार स्वीप शॉट खेला और फाइन लेग फील्डर को दर्शक बना दिया| पैड्स पर डाली गई गेंद| स्काई ने अपनी ताक़त वाला शॉट खेला| फील्डर घेरे के अंदर थे इस वजह से चार रन हासिल कर लिए| रिवर्स स्वीप के बदले अगर ये शॉट खेलें तो ज्यादा सही होगा|
8.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! अम्पायर्स कॉल हो गया!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील| अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने रिव्यु लिया| जिसके बाद रिप्ले में देखने के बाद पता चला कि पिचिंग ऑफ साइड थी और ऑफ़ स्टम्प को किस कर रही थी| जिसके कारण फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई, नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
7.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया|
7.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद क बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|
7.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
7.4 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
7.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! हार्दिक के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
7.3 ओवर (2 रन) वाइड!! ओह!! शार्प टर्न!! इसी के साथ बाई के रूप में आया एक रन!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद टर्न हुई और बल्लेबाज़ के साथ-साथ कीपर भी बीट हो गए| इसी दौरान बल्लेबाजों ने बाई के रूप में एक रन ले लिया| अम्पायर ने वाइड का इशारा किया|
7.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से हार्दिक ने गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया| एक रन हो गया|
7.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर स्काई ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद थे लेकिन एक रन बल्लेबाजों ने ले लिया|
6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
6.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
6.4 ओवर (2 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ| एक बड़ा गैप था उस तरफ इस वजह से दो रनों का मौका बन गया|
6.3 ओवर (0 रन) इस बार अच्छे टप्पे पर पड़कर अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
6.2 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को पीछे जाकर कवर्स की तरफ खेला| फील्डर वहां पर तैनात, एक ही रन मिला|
6.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद!! सामने की तरफ उसे उठाकर खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पाया|
5.6 ओवर (0 रन) इस बार टर्न हुई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर वहां पर तैनात, रन का मौका नहीं बन सका|
5.5 ओवर (0 रन) पांच डॉट गेंद!! इस बार जड़ में डाली गई गेंद को स्काई ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| रन यहाँ भी नहीं मिला|
5.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
5.3 ओवर (0 रन) थोड़ा धीमी गति की गेंद| इंतज़ार करते हुए कवर पॉइंट की तरफ खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|
5.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
5.1 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप का प्रयास और मिस कर गए स्काई| इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका| 10 ओवर के बाद 74/3 भारत, जीत के लिए 60 गेंदों पर 103 रन चाहिए|