IND vs NZ Mumbai Test Day 1: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी और दूसरा टेस्ट मैच वानखेड़े में खेला जा रहा है. 2016 के बाद वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है. पहले दिन के खेल के बाद भारत ने 4 विकेट पर 221 रन बनाए हैं. भारत की ओर से मयंक ने शानदार 120 रन बनाकर नाबाद हैं. स्टंप के समय मयंक का साथ साहा दे रहे थे. साहा भी 25 रन बनाकर नाबाद हैं. कीवी टीम की ओर से भारत के चारों विकेट स्पिनर एजाज पटेल ने लिए हैं. बता दें कि भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बारिश और खराब आउट फील्ड होने के कारण पहले सत्र का खेल नहीं हो पाया था. भारत की ओर से गिल ने 44 रन और अय्यर ने 18 रन बनाए, इसके अलावा कोहली और पुजारा अपनी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे. भारत Vs न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट पहला दिन, स्कोरकार्ड
India vs New Zealand 2nd Test, Day 1 Live Cricket Score Straight From Wankhede Stadium, Mumbai
IND vs NZ: अंपायर के 'गलत फैसले' ने किया विश्व क्रिकेट को हैरान, कोहली ने सिर पकड़ लिया- Video
Stumps in Mumbai
— ICC (@ICC) December 3, 2021
Mayank Agarwal and Wriddhiman Saha's unbeaten 61-run stand has taken India past the 220-run mark.#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/EdvFj8QtKD pic.twitter.com/h20r8JRaPM
पहले दिन के खेल के बाद भारत ने 4 विकेट पर 221 रन बनाए हैं. भारत की ओर से मयंक ने शानदार 120 रन बनाकर नाबाद हैं. स्टंप के समय मयंक का साथ साहा दे रहे थे. साहा भी 25 रन बनाकर नाबाद हैं. कीवी टीम की ओर से भारत के चारों विकेट स्पिनर एजाज पटेल ने लिए हैं. बता दें कि भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बारिश और खराब आउट फील्ड होने के कारण पहले सत्र का खेल नहीं हो पाया था. भारत की ओर से गिल ने 44 रन और अय्यर ने 18 रन बनाए, इसके अलावा कोहली और पुजारा अपनी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे.
Stumps in Mumbai
- ICC (@ICC) December 3, 2021
Mayank Agarwal and Wriddhiman Saha's unbeaten 61-run stand has taken India past the 220-run mark.#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/EdvFj8QtKD pic.twitter.com/h20r8JRaPM
खराब रोशनी के कारण खेल को जल्द रोकना पड़ा है. भारत ने पहले दिन के खेल के बाद 70 ओवर में 221 रन 3 विकेट पर बनाए हैं. मयंक अग्रवाल 246 गेंद पर 120 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं साहा 53 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद हैं.
खराब रोशनी के कारण खेल को जल्द रोकना पड़ा है. भारत ने पहले दिन के खेल के बाद 70 ओवर में 221 रन 3 विकेट पर बनाए हैं. मयंक अग्रवाल 246 गेंद पर 120 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं साहा 53 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद हैं.
शतक जमाने के बाद मयंक और भी खतरनाक हो गए हैं. भारत ने 70 ओवर में 4 विकेट पर 221 रन बना लिए हैं. अग्रवाल का साथ साहा दे रहे हैं.
डेरिल मिशेल की गेंद पर चौका जमाकर मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया, अग्रवाल ने 198 गेंद पर शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. अपनी पारी में अभी तक उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जमा दिए हैं.
भारत ने पहली पारी में 50 ओवर में अबतक 4 विकेट पर 160 रन बनाए हैं. मयंक अग्रवाल शतक के करीब हैं और इस समय उनका साथ क्रीज पर रिद्धिमान साहा दे रहे हैं.
एजाज पटेल ने कमाल करते हुए श्रेयस अय्यर को आउट कर अपनी चौथी सफलता हासिल की. 160 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा है. अय्यर 18 रन बनाकर आउट हुए. अब साहा अपने साथी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का साथ देने आए हैं.
मयंक अग्रवाल 146 गेंद पर 59 रन और श्रेयस अय्यर 32 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद हैं.
तीसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. अग्रवाल और अय्यर क्रीज पर हैं. भारत के 3 विकेट गिर चुके हैं.
दूसरे सत्र के खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 111 रन बनाए हैं. मयंक 52 और श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर नाबाद हैं. कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी कर 3 विकेट लिए हैं. बता दें कि भारत का पहला विकेट 80 रन पर गिरा था. इसके बाद 2 विकेट इसी स्कोर पर भारत के गिरे, कोहली और पुजारा बिना रन बनाए पवेलियन लौटे तो वहीं गिल ने 44 रन की पारी खेली. बता दें कि पहला सत्र मैदान गिला होने के कारण रद्द हुआ था.
मयंक अग्रवाल का शानदार अर्धशतक, टेस्ट में यह उनका पांचवां अर्धशतक है
भारतीय टीम के 3 विकेट पर 100 रन पूरे हो गए हैं. मयंक अग्रवाल एक छोर से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं. उनका साथ अब क्रीज पर देने के लिए श्रेयस अय्यर आए हैं.
एजाज पटेल ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाकर कप्तान कोहली को पवेलसियन की राह दिखा दी है. विराट बिना रन बनाए पवेलियन लौटे.त 29वें ओवर में एजाज के 2 विकेट लेकर भारत के स्थिति नाजुक कर दी है. हालांकि कोहली के आउट होने पर विवाद कायम हो गया है. श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं.
एजाज पटेल ने अपनी फिरकी से कमाल किया और पुजारा को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया है. पुजारा बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं.
44 रन बनाने के बाद शुभमन गिल आउट हुए. एजाज पटेल ने गिल को स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा है. गिल और अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई. गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर पुजारा आए हैं.
भारत ने 25 ओवर में 71 रन बना लिए हैं. अग्रवाल और गिल ने अपना गियर बदल लिया है और खराब गेंदों पर सीमा रेखा से बाहर पहुंचा जा रहे हैं.
भारत का स्कोर 22 ओवर में बिना नुकसान के 64 रन है. शुभमन गिल 56 गेंदों में 34 और मयंक अग्रवाल 75 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद हैं.
A solid start for #TeamIndia as a fine 50-run partnership comes up between @mayankcricket & @ShubmanGill
- BCCI (@BCCI) December 3, 2021
Live - https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/UMV6BNpwwa
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. मयंक और शुभमन गिल ने मिलकर संभल कर बल्लेबाजी की है.
भारत ने पहले सत्र में 10 ओवर में अबतक 29 रन बना लिए हैं. अग्रवाल 15 और गिल 14 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत ने 5 ओवर में 21 रन बना लिए हैं. गिल 13 औरहल मंयक 8 रन बनाकर नाबाद हैं.
शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की है. जैमिसन के ओवर में गिल ने 3 चौके जमाए. भारत ने 2 ओवर में 12 रन बना लिए हैं.
पारी के दूसरे ओवर में गिल ने जैमिसन की लगातार 2 गेंद पर 2 चौका जमाकर शानदार आत्मविश्वास दिखाया है.
भारत की पहली पारी शुरू हो गई है. ओपनर मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं.
टॉम लेथम (c), विल यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (w), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल
भारतीय प्लेइंग इलेवन
भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
UPDATE - Toss will take place at 11.30 AM.
- BCCI (@BCCI) December 3, 2021
Match starts at 12 PM. 78 overs to be bowled.#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/c324ZF03ge
अंपायर ने मैदान का निरीक्षण करने के बाद फैसला किया है कि 11:30 बजे टॉस किया जाएगा.
दूसरे टेस्ट से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब टॉम लेथम टीम की कप्तानी करेंगे. विलियमसन बाएं-कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं, जिसने उन्हें 2021 के लिए बहुत परेशान किया है.
Team News | BLACKCAPS captain Kane Williamson will miss the second and final Test against India in Mumbai as he continues to battle the left-elbow injury which has troubled him for much of 2021. More | https://t.co/VClIKxKI8Q #INDvNZ pic.twitter.com/wGeA46LN4g
- BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 3, 2021
अंपायर ने फैसला किया है कि मैदान का निरीक्षण एक बार फिर 10:30 बजे किया जाएगा.
NEWS - Injury updates - New Zealand's Tour of India
- BCCI (@BCCI) December 3, 2021
Ishant Sharma, Ajinkya Rahane and Ravindra Jadeja ruled out of the 2nd Test.
More details here - https://t.co/ui9RXK1Vux #INDvNZ pic.twitter.com/qdWDPp0MIz
रात को हुई भारी बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने में शुक्रवार को विलंब हो गया. अंपायर 9 . 30 पर पिच का मुआयना करेंगे जिसके बाद टॉस होगा. पहला टेस्ट कानपुर में हुआ था जो ड्रॉ रहा था.
Update from Mumbai : The toss has been delayed. There will be a pitch inspection at 9:30 AM. #TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/5Uw0DKV90A
- BCCI (@BCCI) December 3, 2021
मुंबई में पिछले दिनोें बारिश हुई थी. जिसके कारण मैदान की आउटफील्ड काफी गीली है, जिससे टॉस में देरी होगी.
भारत के कप्तान विराट कोहली के पास पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. बतौर कप्तान कोहली ने 41 और पोंटिंग ने भी 41 शतक लगाए हैं, ऐसे में एक शतक लगाते ही कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास बना सकते हैं. कोहली ने टेस्ट में आखिरी शतक 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाया था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था. ऐसे में इस टेस्ट मैच को जीतने की कोशिश भारतीय टीम करने वाली है. दूसरी ओर कीवी टीम भी पहला टेस्ट मैच ड्रा करने के बाद आत्मविश्वास के साथ भरी हुई है. कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड ने आखिरी दिन, आखिरी गेंद तक भारत को टक्कर दी थी. जिससे यकीनन इस टेस्ट में भारत पर दवाब होगा. मुंबई टेस्ट में कोहली की वापसी हो रही है. पहले टेस्ट में उन्हे आराम दिया गया था. अब जब कोहली टीम में आ गए हैं तो भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. इसको लेकर चर्चाएं हो रही है. पुजारा, अग्रवाल और रहाणे में से कौन सा खिलाड़ी कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन से खाली करता है. यह कुछ ही देर में पता चल जाएगा.