भारत बनाम नामीबिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और नामीबिया के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम नामीबिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम नामीबिया लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|


4.4 ओवर (6 रन) गगनचुम्भी छक्का!!! लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा? भारत vs नामीबिया: Super 12 - Match 42: It's a SIX! Rohit Sharma hits Bernard Scholtz. IND 43/0 (4.4 Ov). Target: 133; RRR: 5.87

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

4.2 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| भारत vs नामीबिया: Super 12 - Match 42: Rohit Sharma hits Bernard Scholtz for a 4! IND 37/0 (4.2 Ov). Target: 133; RRR: 6.13

4.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब नामीबिया के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ रोहित यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल रही थी इस वजह से थर्ड अम्पायर ने इसे नॉट आउट करार दिया|

3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 4 ओवर के बाद 33 बिना किसी नुकसान के भारत, जीत से 100 रन दूर|

3.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर टप्पा खाती हुई गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से रन नहीं आ सका|

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से रन का मौका नहीं मिल सका|

3.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट यहाँ पर राहुल के बल्ले से देखने को मिला| गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल, गेंद गई सीधे दर्शकों के बीच मिला सिक्स| भारत vs नामीबिया: Super 12 - Match 42: It's a SIX! KL Rahul hits David Wiese. IND 33/0 (3.2 Ov). Target: 133; RRR: 6

3.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल लिया|

2.6 ओवर (1 रन) कड़क पुल शॉट लेकिन वन बाउंस फील्डर तक गई बॉल!! सिंगल से ही काम चलाना पड़ेगा| 3 के बाद 26/0 भारत|

2.5 ओवर (2 रन) इस बार रूम बनाकर मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला| फील्डर वहां तैनात, दो ही रन मिल पाया|

2.4 ओवर (2 रन) ओवरपिच गेंद को आगे आकर रोहित ने मिड विकेट की ओर उड़ाकर खेला, गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए जहाँ से बल्लेबाजों ने 2 रन तेज़ी से ले लिया|

2.3 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद, पुल लगाने गए रोहित जो लगा नहीं| मिड विकेट पर फील्डर थे तैनात जिन्होंने आगे की तरफ डाईव लगाकर गेंद को लपकना चाहा लेकिन आगे गिर गई बॉल| किस्मत पूरी तरह से रोहित का साथ देती हुई| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ रोहित ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे किये| वाह जी वाह, क्या कमाल के हैं ये बल्लेबाज़| नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| भारत vs नामीबिया: Super 12 - Match 42: Rohit Sharma hits Ruben Trumpelmann for a 4! IND 21/0 (2.1 Ov). Target: 133; RRR: 6.28

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी| 2 के बाद 17/0 भारत|

1.5 ओवर (6 रन) छक्का! पहला मैक्सिमम वो भी रोहित के बल्ले से आता हुआ| पैरों पर थी ये गेंद उसे लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, बल्ले पर लगी गेंद और स्टैंड्स में सेकंड टियर में जा गिरी| भारत vs नामीबिया: Super 12 - Match 42: It's a SIX! Rohit Sharma hits David Wiese. IND 16/0 (1.5 Ov). Target: 133; RRR: 6.44

1.4 ओवर (0 रन) ओह!! रोहित शर्मा के हाथ से पुल शॉट लगाने के द्वारा बल्ला छूटा और स्टीकर के पास लगकर गेंद हवा में गई, गेंदबाज़ के सर की ऊपर से मिड ऑन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुंची| बाल बाल बचे रोहित यहाँ पर|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!!रोहित के बल्ले से आती हुई| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| भारत vs नामीबिया: Super 12 - Match 42: Rohit Sharma hits David Wiese for a 4! IND 10/0 (1.3 Ov). Target: 133; RRR: 6.65

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

दूसरे छोर से डेविड वीजे गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| कोई रन नहीं हुआ| पहले ओवर से आये 6 रन|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

0.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.3 ओवर (4 रन) चौका! मौका था और ये छिटक गया है| सिर्फ झटका नहीं बल्कि चौका भी देकर गया है| एक आसान सा कैच था शॉर्ट फाइन लेग पर जहाँ फील्डर ने टपका दिया| शरीर पर डाली गई थी गेंद जिसे फाइन लेग की तरफ ग्लांस किया था, हवा में थी, फील्डर की ओर गई, आगे की तरफ डाईव किया, हाथों में ना आकर हथेली से लगी और निकल गई फाइन लेग बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए| भारत vs नामीबिया: Super 12 - Match 42: Rohit Sharma hits Ruben Trumpelmann for a 4! IND 5/0 (0.3 Ov). Target: 133; RRR: 6.56

0.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद| इस बार अंदर आई थी गेंद जहाँ से बल्लेबाज़ को गेंद तंग कर गई|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! पैरो पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन मिल गया|