विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2016

INDvsENG : जानिए पार्थिव पटेल से मिल रही चुनौती पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने क्या कहा...

INDvsENG : जानिए पार्थिव पटेल से मिल रही चुनौती पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने क्या कहा...
ऋद्धिमान साहा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद बाहर हो गए थे (फाइल फोटो)
कोलकाता: टीम इंडिया में जहां करुण नायर ने तिहरा शतक लगाकर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के लिए वापसी को मुश्किल बना दिया है, वहीं एक अन्य खिलाड़ी की जगह भी सुरक्षित नजर नहीं आ रही. यह खिलाड़ी हैं विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा. साहा को आठ साल बाद टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में वापसी करने वाले अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल से तगड़ी चुनौती मिल रही है. पार्थिव ने साहा के चोटिल होने के बाद मिले मौके को दोनों हाथों से लपक लिया और न केवल बैट बल्कि विकेट के पीछे भी प्रभावी प्रदर्शन किया. ऐसे में साहा के लिए टीम में जगह बनाना नामुकिन नहीं तो थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है. हालांकि खुद साहा ने पार्थिव के साथ किसी भा प्रकार की प्रतिस्पर्धा से इंकार किया है.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले पार्थिव को लेकर टीम के नियमित विकेटकीपर रहे ऋद्धिमान साहा ने गुरुवार को कहा, ‘‘उसके (पार्थिव) साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. मैं खुद को मिले अवसरों को भुनाना पसंद करता हूं. मेरी किसी से किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं है.’’

साहा रहे फेल, पार्थिव रहे हिट...
गौरतलब है कि गुजरात के विकेटकीपर पटेल को साहा के चोटिल हो जाने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने प्रभावशाली बल्लेबाजी की थी. पार्थिव पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चार पारियों में बल्लेबाजी की और 42, 67*, 15, 71 का स्कोर किया, जबकि साहा की पिछली चार पारियों को देखें, तो उन्होंने 35, 9, 3 और 2 रन बनाए हैं, जो पार्थिव के मुकाबले काफी कम हैं.

पटेल कर सकते हैं ओपनिंग
पार्थिव पटेल के पक्ष में एक और चीज पक्ष में नजर आती है और वह है ओपनर के रूप में बल्लेबाजी करने में सक्षम होना. पार्थिव पटेल को रखने से टीम को यह फायदा होगा कि वह जरूरत पड़ने पर ओपनिंग भी कर सकते हैं. जैसा कि उन्होंने चेन्नई टेस्ट में किया था. पार्थिव ने इस मैच में गजब का जज्बा दिखाया था और 150 से अधिक ओवर तक विकेटकीपिंग करने के वाबजूद मुरली विजय के चोटिल हो जाने पर ओपनिंग की और शानदार 71 रन बनाए थे.

चयनकर्ताओं पर निर्भर...
इस पर 32 वर्षीय विकेटकीपर साहा ने कहा, ‘‘पार्थिव ने अच्छा खेल दिखाया और टीम जीती, इसलिए यह अच्छा है. अब जब चयन होगा तो तस्वीर साफ हो जाएगी. मैं इस बारे में नहीं सोचता. पार्थिव भी वापसी की कोशिश कर रहा है इसलिए जो भी चयनकर्ताओ सही समझेंगे वह सही होगा.’’

साहा ने अपने क्लब मोहन बागान के अभ्यास सत्र से इतर पत्रकारों से कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज हाल में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज से आसान होगी, जिसमें भारत ने 4-0 से जीत दर्ज की थी.

ऑस्ट्रेलिया के अगले साल के शुरू में भारत दौरे के बारे में साहा ने कहा, ‘‘यह इंग्लैंड से आसान होगी, क्योंकि हाल में उनका एशिया में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. उनके पास कुछ नए खिलाड़ी हैं जो भारत में नहीं खेले हैं. यहां उनके लिए आसान नहीं होगा. घरेलू मैचों में जो भी खेलेगा उसका पलड़ा भारी रहेगा. हमारा हाल का फॉर्म भी अच्छा रहा है.’’
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पार्थिव पटेल, ऋद्धिमान साहा, भारत Vs इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज, टीम इंडिया, विराट कोहली, Parthiv Patel, Wriddhiman Saha, India Vs England, Test Series, Team India, Virat Kohli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com