विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

पार्थिव पटेल ने कहा, हम पिच से नहीं, बल्कि इंग्लैंड को हवा में ज्यादा धोखा दे रहे हैं...

पार्थिव पटेल ने कहा, हम पिच से नहीं, बल्कि इंग्लैंड को हवा में ज्यादा धोखा दे रहे हैं...
अश्विन ने मुंबई टेस्ट में इंग्लैंड के 6 विकेट चटकाए (फाइल फोटो)
मुंबई: विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने शुक्रवार को जोर देते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड क्रिकेट टीम से ‘कहीं ज्यादा बेहतर’ हैं, क्योंकि घरेलू टीम के गेंदबाज सिर्फ पिच के हालात पर ही निर्भर नहीं हैं.

पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर चौथे टेस्ट के दूसरे दिन एक विकेट पर 146 रन बनाकर अच्छी स्थिति में हैं और शुक्रवार को भी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक और बार पारी में पांच विकेट की उपलब्धि अपने नाम की.

पटेल ने कहा, ‘पिच से कहीं ज्यादा, हमारे गेंदबाज बेहतरीन हैं, हमारे गेंदबाज निश्चित रूप से उनके स्पिनरों के मुकाबले गेंद को ज्यादा घुमा पा रहे हैं और निश्चित रूप से हम अच्छी स्थिति में हैं. हम विकेट से मदद के बजाय खिलाड़ियों को हवा में ज्यादा चकमा दे रहे हैं.’

पटेल ने साथ ही कहा, ‘मैंने पिछले मैच (मोहाली में) में भी ऐसा ही महसूस किया था. मोहाली में हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की थी, वहां कोई टर्न नहीं था और आप देख सकते थे कि उन्होंने कैसी गेंदबाजी की थी. हमारे पास निश्चित रूप से पांरपरिक गेंदबाज हैं, जो अपनी तेजी में विभिन्नता ला सकते हैं और यही अश्विन, जड्डू (रवींद्र जडेजा) और जयंत कर रहे हैं और यही कारण है कि हम उन्हें शांत रख सके. ’ अश्विन ने आज फिर दो विकेट हासिल किये, जिससे उन्होंने 112 रन देकर छह विकेट झटके.

पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में पत्रकारों से कहा, ‘लाल रंग के विकेट पर स्कोरिंग गति पर लगाम कसना बहुत मुश्किल है, लेकिन गुरुवार को दूसरे सत्र में हमने ऐसा किया, और तीसरे सत्र में विकेट हासिल किए थे.’

इस विकेटकीपर ने कहा कि मेजबान मैच में अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम इस समय बहुत अच्छी स्थिति में हैं. पुछल्ले बल्लेबाज भी अच्छा खेल रहे हैं, इंग्लैंड भाग्यशाली रहा कि 400 रन बना सका. हम उन्हें 375 रन पर समेट सकते थे लेकिन अंत में हम अच्छी स्थिति में हैं.’ उन्होंने मोहाली में पिछले मैच में अपने सलामी जोड़ीदार विजय के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें ‘शानदार खिलाड़ी’ करार किया.

उन्होंने कहा, ‘वह बेहतरीन ढंग से खेला। हमने दो बार नेट सत्र में हिस्सा लिया है और वह बहुत अच्छा खेल रहा है. यह दिखाता है कि वह मानसिक रूप से कितना मजबूत है और बहुत आत्मविश्वास से भरा है.’ पटेल ने मुंबई इंडियंस के साथी जोस बटलर की भी तारीफ की और कहा, ‘‘वह भाग्यशाली रहा, कई गेंद थी जो उसके बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर गईं, लेकिन वे बहुत कम दूरी से स्टंप से चूक गईं. वह आज बढ़िया खेला. जब आप पर कोई दबाव नहीं होता तो आप अच्छा खेलते हो. एक बार विकेट गिर गये तो उसे पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलना पड़ा और उसने अपना गेम खेला.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पार्थिव पटेल, भारत Vs इंग्लैंड, मुंबई टेस्ट, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, Parthiv Patel, India Vs England, Mumbai Test, R Ashwin, Ravindra Jadeja
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com