विज्ञापन
8 months ago

India vs England 3rd Test Match Day 1: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में वीरवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं. दिन की समाप्ति पर रवींद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इससे पहले सरफराज दुर्भाग्यरू प से रन आउट होकर लौटे, तो रोहित शर्मा 131 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. रोहित के रूप में भारत को चौथा झटका लगा. रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की और भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालकर ड्राइविंग सीट पर ला दिया. राजकोट में तीन विकेट जल्दी खोने के बाद भारत की अच्छी वापसी है. रवींद्र जडेजा और सरफराज क्रीज पर हैं. सरफराज ने करियर की पहली ही पारी में 48 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर करियर का शानदार आगाज किया है.

SCORE BOARD

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 33 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. रजत पाटीदार के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. मार्क वुड ने पहले यशस्वी जायसवाल को और उसके बाद शुभमन गिल को आउट कर भारत को शुरुआती झटके दिए. यशस्वी जायसवाल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए तो गिल खाता भी नहीं खोल पाए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम इस मैच में चार बदलाव के साथ उतरी है. टीम इंडिया के लिए सरफराज खान और ध्रुव जुरेल डेब्यू कर रहे हैं. जबकि टीम में सिराज और जडेजा की वापसी हुई है.

भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

LIVE UPDATES: India vs England Live Score | IND vs ENG Live Straight from Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot:

 

IND vs ENG Live Score: पहले दिन का खेल खत्म
 भारत पहले दिन 5 विकेट पर 326, जडेजा का नाबाद शतक. जडेजा पहले दिन 110 रन पर नाबाद हैं, तो कुलदीप यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
IND vs ENG Score: जडेजा का शतक
रवींद्र जडेजा ने सिंगल लेकर करियर का चौथा शतक जड़ दिया है. लेकिन खुशी नहीं बना पाए..जानते हैं कि सरफराज को आउट कराने में बड़ी गलती हो गई
India vs England 3rd Test Live: सरफराज आउट
81.5: सरफराज रन आउट हो गए..ऑनसाइड पर शॉट खेलने के बाद जडेजा क्रीज से काफी आगे कमिट हो गए, तो सरफराज उनकी कॉल पर दौड़े चले गए..जडेजा रुक गए, लेकिन मार्क वुड का थ्रो एकदम स्टीक...रन आउट..बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण...66  गेंदों पर 62 रन
live India vs England: सरफराज का जलवा जारी
78.5: टॉम हार्टेले की ओवर की पांचवी गेंद को उनके सिर के ऊपर से भेज दिया..चौके के लिए..छक्के से थोड़ी दूर रह गया

live India vs England: सरफराज का जलवा जारी
78.5: टॉम हार्टेले की ओवर की पांचवी गेंद को उनके सिर के ऊपर से भेज दिया..चौके के लिए..छक्के से थोड़ी दूर रह गया
India vs England live score: सरफराज का अर्द्धशतक
सरफराज ने सिर्फ 48  गेंदों पर करियर की पहली ही पारी में अर्द्धशतक जड़कर शानदार आगाज कर दिया है
India vs England live score: जम गए सरफराज
75.1: रूट को घुटना टेककर डीप मिडविकेट से बेहतरीन चौका सरफराज का..आत्मविश्वास देखते ही बनता है...
63.3 ओवर: आउट...रोहित शर्मा आउट हुए...भारत को लगा चौथा झटका...रोहित को मार्क वुड ने स्टोक्स के हाथों कैच आउट करावाया....इसके साथ ही चौथे विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी टूट गई...रोहित शर्मा ने 196 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों के दम पर 131 रनों की पारी खेली....

भारत 237/4.
India vs England Live Updates:
62.2 ओवर: चौका...रन अब आसानी से आ रहे हैं...दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा रहा है...इस चौके के साथ ही चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 200 रनों की साझेदारी पुरी हुई...
India vs England Live Updates:
62.0 ओवर: पहले दिन का आखिरी सेशन चल रहा है...रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा अब गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक होकर खेल रहे हैं...बीते तीनों ओवर में बाउंड्री आई है...जडेजा अपने शतक से 17 रन दूरे हैं...रोहित शर्मा 150 की तरफ बढ़ते हुए...

भारत 230/3. Ravindra Jadeja 83(152) Rohit Sharma 125(188)
India vs England Live Updates:
56.5 ओवर: ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ डिलवरी थी..जडेजा ने इसे बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ खेलकर एक रन बटोरे और इसके साथ ही भारत के 200 रन पूरे हुए...
India vs England Live Updates: रोहित शर्मा का शतक
52.3 ओवर: रोहित शर्मा का शतक...रोहित शर्मा ने इस शतक के लिए 157 गेंदें ली है...यह उनके करियर का 11वां टेस्ट शतक है...इस सीरीज में रोहित शर्मा का यह पहला शतक है...भारतीय टीम को आज रोहित शर्मा से ऐसी ही पारी की उम्मीद थी..और रोहित शर्मा फैंस के उम्मीदों पर खरे उतरे हैं....रोहित शर्मा ने रेहान अहमद की गेंद को डीप प्वाइंट की दिशा में खेलकर दो रन बटोरे...
India vs England Live Updates: रोहित शर्मा 99 पर
52.1 ओवर: चाय के बाद रेहान अहमद ने डाली पहली गेंद...रोहित शर्मा ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन बटोरे...इसके साथ ही रोहित शर्मा 99 के स्कोर पर पहुंचे...रोहित शर्मा से एक रन दूर...
India vs England Live Updates:
चाय के बाद शुरू हुआ खेल...
India vs England Live Score:
दूसरे सेशन का खेल पूरा हुआ...यह सेशन भारत के नाम रहा...इस सीरीज में यह ऐसा पहला सेशन है, जब किसी टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया है...भारत ने जडेजा और रोहित शर्मा की पारी के दम पर इस सेशन में 92 रन जोड़े हैं...रोहित शर्मा अपने शतक से केवल तीन रन दूर हैं...दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा भी अपने अर्द्धशतक के बाद क्रीज पर डटे हुए हैं...दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अभी तक 152 रनों की साझेदारी हो चुकी है...रोहित शर्मा 97(154) रवींद्र जडेजा 68(126) नाबाद हैं....

52.0 ओवर: भारत 185/3.
India vs England Live:
लंच के बाद से दोनों ही बल्लेबाज को शॉट खेलने में कोई खास परेशानी नहीं हो रही है....रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच साझेदारी 132 रनों की हो गई है...दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर मजबूती से खड़े हुए हैं...भारत की बेहतरीन वापसी...रोहित शतक के करीब...

45.0 ओवर: भारत 152/3.  Ravindra Jadeja 52(105) Rohit Sharma 80(133)
IND vs ENG Live Score Update:

43.3 ओवर: लेग वाइ के रूप में आया एक रन और इसी के साथ भारत के 150 रन पूरे हुए..
India vs England Live
43.2 ओवर: मार्क वुड की गेंद को जडेजा ने डीप मिड विकेट की दिशा में खेलकर एक रन बटोरा और इसी के साथ ही उनका अर्द्धशतक पूरा हुआ...जडेजा ने 97 गेंदों पर अपना शतक ठोका है...दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हो चुकी है...

भारत 148/3.

India vs England Live Updates:
33.0 ओवर: लंच ब्रेक के बाद बल्लेबाजी को आए रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा शॉट खेलने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं...हालांकि, रोहित मौका मिलते ही बड़ा शॉट खेलने से भी नहीं चूके रहे...दोनों ही बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है...इंग्लैंड के गेंदबाज थकते हुए नजर आ रहे हैं...भारत ने बीते 10 ओवरों में 31 रन बनाए हैं...भारत की अच्छी वापसी...टीम इंडिया दूसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगी...

भारत 119/3. Rohit Sharma 61(96) Ravindra Jadeja 39(70)
India vs England Live Score, 3rd Test Day 1:
लंच के बाद का खेल शुरू हुआ...भारत को रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की जोड़ी से उम्मीद...
India vs England Live Score:
पहले सेशन का खेल पूरा हुआ...भारत ने पहले सेशन में तीन विकेट के नुकसान पर बनाए 93 रन...रोहित शर्मा 52(74) और रवींद्र जडेजा 24(44) नाबाद हैं...
India vs England Live Updates:
23.2 ओवर: रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई...रवींद्र जडेजा जहां एक छोर से संभल कर खेल रहे हैं तो दूसरे छोर पर रोहित बाउंड्री का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं...

भारत 85/3.
India vs England Live Updates:
22.5 ओवर: रोहित शर्मा का अर्द्धशतक...रोहित ने टॉम हार्टले की गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर फ्लिक करके दो रन बटोरे और इसी के साथ भारतीय कप्तान का अर्द्धशतक पूरा हुआ...रोहित शर्मा का बल्ला काफी समय से खामोश था...रोहित शर्मा ने सिर्फ 71 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है...रोहित इसे बड़ी पारी में कन्वर्ट करना चाहेंगे....

भारत 81/3
India vs England Live Updates:
रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया की पारी को संभाला है...दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है...रोहित शर्मा ने बीते कुछ ओवरों में तेजी से रन बटोरे हैं...रोहित शर्मा अपने अर्द्धशतक के करीब है...पहले सेशन में अब ज्यादा ओवर बचे नहीं है...

20.0 ओवर: भारत 71/3 Ravindra Jadeja 11(28) Rohit Sharma 43(60)
Live Cricket Score:
13.2 ओवर: जेम्स एंडरसन की गेंद को जडेजा ने स्क्वायर लेग की तरफ खेलकर एक रन बटोरा...इसी के साथ भारत के 50 रन पूरे हुए...रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा से उम्मीदे हैं...

भारत 50/3.
12.6 ओवर: रोहित शर्मा को जीवनदान मिला...पहले स्लिप में खड़े जो रूट ने कैच छोड़ा....रोहित ने इसी तरह की गेंद पर पहले चौका जड़ा था...रोहित को संभल कर खेलना होगा...
India vs England Live Score, 3rd Test Day 1:
8.5 ओवर: भारत को लगा तीसरा झटका...रजत पाटीदार 15 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए...भारत को इस तरह की शुरुआती की उम्मीद बिल्कुल नहीं होगी...भारतीय टीम मुश्किल में...

भारत 33/3
India vs England Live:
5.4 ओवर: भारत को लगा दूसरा झटका, शुभमन गिल आउट हुए...टीम इंडिया की खराब शुरुआत...गिल खाता भी नहीं खोल पाए...इंग्लैंड के लिए मार्क वुड के खाते में आई दूसरी सफलता...

भारत 24/2
India vs England Live: जायसवाल आउट...
3.5 ओवर: भारत को लगा पहला झटका...यशस्वी जयसवाल आउट हुए..शानदार गेंद थी...गुड लेंथ पर पड़ने के बाद बाहर गई...जायसवाल कुछ कर नहीं पाए और गेंद बल्ले से लगने के बाद पहले स्लिप पर खड़े जो रूट के हाथों में गई...जायसवाल ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके लगाए...

भारत 22/1
India vs England Live Updates:
भारत की तेज शुरुआत...सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल आक्रमक नजर आ रहे हैं...उन्होंने आगे की गेंद पर एंडरसन को चौका जड़ा है...भारत की तेज शुरुआत...

3.0 ओवर: भारत 17/0. Yashasvi Jaiswal 10(9) Rohit Sharma 6(10)
India vs England Live Updates:
भारत की बल्लेबाजी शुरू...
IND vs ENG Live Score: सरफराज के डेब्यू पर पिता हुए भावुक...
सरफराज खान अपनी डेब्यू कैप लेकर अपने पिता से गले मिले...सरफराज के पिता भावुक नजर आए...सरफराज ने पिता ने उनकी डेब्यू कैप को चूम लिया...सरफराज की पत्नी के भी आंसू छलक आए...सरफराज अपनी पत्नी के आंसू पोछते नजर आए...

सरफराज खान और ध्रुव जुरेल अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं...इसके अलावा रोहित शर्मा ने कंफर्म किया है कि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार बाहर हुए हैं...जबकि टीम इंडिया में सिराज और जडेजा की वापसी हुई है...यानि भारतीय टीम चार बदलाव के साथ राजकोट में उतरी है...

भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन  

IND vs ENG Live Score:
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी...

India vs England Live: सरफराज खान को मिलेगा मौका
केएल राहुल चोटिल हैं....केएस भरत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं....ऐसे में सरफराज खान को मौका मिलेगा...यह देखना दिलचस्प होगा...हालांकि, बीते दिनों एक रिपोर्ट में साफ किया गया था कि सरफराज खान और ध्रुव जुरेल राजकोट में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है....

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज.
India vs England Live Updates: इंग्लैंड प्लेइंग XI
इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए मैच की पूर्व संध्या पर अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है...इंग्लैंड इस मैच में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर्स के साथ उतर रही है....

इंग्लैंड XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.
IND vs ENG Live Score:
लंबे ब्रेक के बाद दोनों टीमें, एक दूसरे से भिड़ने के लिए एक बार फिर तैयार है. इंग्लैंड ने हैदराबाद में तो भारत ने विशाखापट्टनम में जीत दर्ज की थी, ऐसे में पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मुकाबला जो टीम जीतेगी वो बढ़त हासिल करेगी. दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी...

India vs England Live Score:
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर....राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला थोड़ी ही देऱ में शुरू होने वाला है...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Previous Article
Ind vs Ban 1st T20I: 4,4 6..."हार्दिक ने स्टाइल में खत्म किया मैच", अंदाज से झूम उठा सोशल मीडिया
India vs England, 3rd Test Match Day 1: भारत पहले दिन 5 विकेट पर 326, रोहित और जडेजा के शतक
Duleep Trophy may have returned in old format, That's why few state associations raised this big question in ACG
Next Article
अगले साल पुराने फॉर्मेट में लौट सकती है दलीप ट्रॉफी, कुछ राज्य एसोसिएशनों ने एजीएम में उठाया यह बड़ा सवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com